Important Posts

ऐसे किस करना चाहती है लड़कियां!

प्यार में किस एक आम बात है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपके साथी को कोनसे टाइप का किस पसंद है। एक अध्ययन में पता चला है कि लड़कियां अपने साथी को लंबा किस करना चाहती है। अध्ययन के अनुसार लड़कियां साथी के साथ लंबे किस को ज्यादा तव्वजो देती है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि लड़कियां ऎसा इसलिए चाहती हैं ताकि उनकी उनके साथी के साथ एक बांडिंग बने। शोध में यह भी पता चला कि पुरूष वेट किस को ज्यादा महत्व देते हैं।
इसके लिए शोधकर्ताओं ने कई महिलाओं और पुरूषों पर अध्ययन किया। अध्ययन में पता चला कि लड़कियां लंबे किस के साथ ही अपने साथी को गले लगाने को भी महत्तव देती है। ऎसा करने से महिलाओं का अपने साथी के साथ एक भावनात्मक जुडाव सा हो जाता है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Advertisement