Important Posts

पाकिस्‍तानी महिला ने शादी से पहले सेक्स लाइफ के बारे में लिखा लेख, मचा बवाल

शादी से पहले सेक्स पर एक पाकिस्तानी महिला के एक लेख से बवाल मच गया है। पाकिस्तान में इस लेख ने लोगों को खेमों में बांट दिया है। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसका खुलकर समर्थन भी। पाकिस्तान में सेक्स एक प्रतिबंधित विषय है।
यह लेख जाहरा हैदर ने लिखा है जो लेखिका हैं और मानवाधिकार मामलों की वकालत करती हैं। जाहरा हैदर का यह लेख 'वाइस' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इस लेख का शीर्षक है 'पाकिस्तान में शादी से पहले सेक्स से मैंने क्या सीखा।' इस लेख ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।

इस लेख में जाहरा लिखती हैं, 'पाकिस्तान में रहते हुए मैंने कई तरीकों से सेक्स किया। अपने पार्टनर के घर में, उसके पापा के ऑफिस में और सुनसान जगह पर खड़ी कार में। मैंने कई बार होटलों का भी इस्‍तेमाल किया।'

टॉरन्‍टो में बसी जाहरा ने पाकिस्तान में शादी से पहले सेक्स के अपने अनुभवों और घर पर पता चलने पर मां-बाप की प्रतिक्रिया के बारे में लिखा है। वह लिखती हैं, 'जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसे बेहद नाटकीय और तर्कहीन तरीके से लिया। हमारे मर्दों के दबदबे वाले समाज में ऐसा करने पर पुरुषों के बारे में कोई राय नहीं बनाई जाती है, लेकिन यदि मध्य वर्ग या गरीब परिवार की कोई लड़की शादी से पहले सेक्स करते हुए पकड़ी जाती है तो बवाल मच जाता है।'

कुछ लोगों ने इस साहसिक लेख के लिए हैदर का स्वागत किया है। लेखिका बीना शाह ने इस बारे में बात कर पाकिस्तान में सेक्स के अनकहे नियम को तोड़ने के लिए जाहरा की तारीफ की है। शाह ने कहा, 'मैं इस तरह के 'कि मैंने क्या किया' जैसी लेखनी की फैन नहीं हूं, लेकिन जाहरा के मामले में मैं ये देख रही हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं के एक खास वर्ग में सेक्स के लेकर प्रचलित दोहरे मापदंड पर हमला किया है।'

हालांकि सभी को जाहरा का लेख पसंद नहीं आया है। अपने फेसबुक पन्‍ने पर अली मोइन नवाजिश लिखते हैं, 'मैं मानता हूं कि पाकिस्तान में कुछ लोग महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं और इसे रोके जाने की जरूरत है, लेकिन पाकिस्तानियों को मानसिक तौर पर बीमार, धरती पर सेक्स के लिए सबसे अधिक दीवानगी रखने वाले और सेक्स की ख्वाहिशों को दबाने के लिए इलाज के जरूरतमंद वगैरह बताना खुलकर सेक्स न कर पाने की अपनी व्यक्तिगत कुंठा निकालने का एक दयनीय प्रयास है।' 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Advertisement