Important Posts

आंटियों को सेक्‍स पर चर्चा करने में ज्‍यादा आता है मजा

आंटियों को अपनी हमउम्र महिला साथियों से सेक्‍स पर चर्चा करने में खूब मजा आता है। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा सेक्‍स को लेकर कुछ ज्‍यादा ही बातूनी होती हैं। ज्‍यों-ज्‍यों महिलाओं की उम्र बढ़ती हैं, सेक्‍स को लेकर उनकी बातें भी बढती चली जाती हैं। यही नहीं, सेक्‍स को लेकर काउंसलर या थेरेपिस्‍ट के पास जाने में जहां पुरुषों की झिझक ढलती उम्र में भी बरकरार रहती है, वहीं महिलाएं सेक्‍स की उलझी गुत्‍थी को सुलझाने के लिए काउंसलर और सेक्‍स थे‍रेपिस्‍ट के पास बिना किसी संकोच के चली जाती हैं। वैसे उनके पुरुष साथियों को यह शिकायत रहती है कि बिस्‍तर में वो सेक्‍स को लेकर उतनी उत्‍साहित नहीं हैं, जितनी कि सेक्‍स पर चर्चा को लेकर उत्‍साहित रहती हैं।

अमेरिका के अधेड़ उम्र के व्यक्तियों पर हुए एक सर्वे में यह सामने आया है कि वहीं की आंटियों को सेक्स से जुड़ी सभी तरह की पूरी जानकारी है। सेक्‍स को लेकर कुछ भी ऐसा नहीं है, जो उन्हें मालूम न हो। वहां की अधेड़ महिलाएं सेक्स ज्ञान के मामले में खुद को मर्दों से दस कदम आगे समझती हैं।

एसोसिएटेड प्रेस और वेबसाइट लाइफगोजस्ट्रांक के एक सर्वे में 45 से 65 साल की 59 फीसदी महिलाओं ने माना कि वे सेक्स के बारे में सब कुछ जानती हैं। वहीं सेक्‍स की जानकारी को लेकर केवल 48 फीसदी पुरुषों में ही आत्मविश्वास देखा गया।

इंडियाना विश्वविद्यालय के यौन स्वास्थ्य प्रोत्साहन केंद्र के डेबी हेरबेनिक ने बताया कि सेक्स के बारे में महिलाएं अपने दोस्तों से मर्दों की तुलना में ज्यादा बात करती हैं। वे कांउसलर या थैरेपिस्ट के पास भी ज्यादा जाती हैं। इस सर्वे में पाया गया कि 45 से 55 साल की उम्र वाले करीब आधे मर्दों ने शिकायत की कि उनके पार्टनर सेक्स को लेकर उतने उत्साहित नहीं रहते जितना वे रहते हैं। 13 फीसदी महिलाओं ने भी यही शिकायत की। सर्वे में पाया गया कि अधेड़ उम्र की 21 फीसदी महिलाएँ और 28 फीसदी मर्द अपने सेक्स जीवन से असंतुष्ट रहते हैं।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Advertisement