Important Posts

सुडौल शरीर यानी सेक्‍स की अधिक चाहत

लंदन। यदि किसी महिला की देह की बनावट अधिक सुडौल है तो समझ लीजिए वह सेक्‍स का ज्‍यादा आनंद उठाती है। ब्रिटेन में हुए एक ताजा सर्वे में कहा गया है कि जीरो साइज की फिगर वाली महिलाओं की अपेक्षा सुडॉल बॉडी वाली महिलाओं के साथ पुरुष सेक्‍स करना अधिक पसंद करते हैं।
सर्वे में शामिल 89 फीसदी पुरुषों का मानना है कि बिस्‍तर में सुगठित शरीर वाली महिला के साथ सेक्‍स करना ज्‍यादा आनंददायक होता है। 68 प्रतिशत महिलाओं ने भी कहा कि वजनी पुरुष के साथ sex करने में ज्‍यादा मजा आता है। 'द सन' अखबार के मुताबिक यह सर्वे बिस्‍तर निर्माता केंपनी साइलेंटनाइट द्वारा कराया गया है। इस सर्वे में यह भी सामने आया कि सुगठित शरीर वाले लोग बिस्‍तर में अपने साथी को ज्‍यादा आनंद देने की कोशिश करते हैं। 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Advertisement