Important Posts

जानिए, कौन सा देश है सेक्स सुख में अव्वल

इस भाग-भागम भरी जिदंगी में आजकल लोगों का सेक्स सुख पर से फोकस कम होता रहा है। इंसान जिदंगी में इतना बीजी रहता है कि उसकों इसके लिए टाइम नहीं मिलता है। लेकिन अभी भी दुनिया में एक ऎसा देश है जहां लोग सेक्स और कामोत्तेजना को प्राथमिकता देते हैं। चौकिए मत, हम ग्रीस की बात कर रहे है। यहां आम जनता के बीच सेक्स अभी भी जीवन का प्राथमिक हित्सा है और 87 फीसदी जनता सप्ताह में एक बार सेक्स सुख जरूर लेती है।  "ड्यूरे्रक्स" द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक ग्रीस को दुनिया के 10 कामोत्तेजक देशों की लिस्ट में पहला स्थान मिला है। सर्वे में सेक्स करने की उम्र, प्राथमिकता और सेक्स करने की फ्रीक्वेसी से संबंधित सवाल पूछे गए। सर्वे में ग्रीस के 87 फीसदी लोगों ने माना कि वो कामोत्तेजना को नजरंदाज नहीं करते और सप्ताह में कम से कम एक बार सेक्स जरूर करते हैं। कामोत्तेजक देशों की लिस्ट में दूसरा स्थान ब्राजील का है। ब्राजील के 82 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि वो हफ्ते में एक बार सेक्स जरूर करते हैं। खास बात ये है कि सेक्स लिस्ट में कनाडा और अमेरिका का कहीं नाम नहीं है जबकि अमेरिका और कनाडा की एक तिहाई जनता अपने जीवन में 10 से 12 सेक्स पार्टनर रखती है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Advertisement