Important Posts

कुछ इस तरह पुरुष महिलाऐं करते हैं सेक्स के लिए इशारे

क्या आप किसी स्त्री या पुरुष को देखकर यह जान सकते हैं कि वह स्त्री या पुरुष एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने को इच्छुक है, या नहीं...? शोधकर्ताओं ने स्त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्कर्ष निकाले हैं, जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि वह स्त्री व पुरुष संभोग करने के इच्छुक है भी या नहीं.
मर्दों के इशारे:

शोध के अनुसार पुरुष की बॉडी लैंग्वेज से एकदम साफ जाहिर हो जाता है कि पुरुष सेक्स करने की इच्छा रखता है या नहीं. शोधकर्ताओं ने कुछ इशारे बताये हैं जो इस प्रकार है-

प्यार के आगोश में पड़ने वाले व्यक्ति के चेहरे के उस हिस्से में कसावट आ जाती है, जो आमतौर पर थोड़ा फूला होता है. कामातुर पुरुषों का जहाँ एक ओर सीना थोड़ा बाहर की ओर निकल जाता है वहीँ, दूसरी ओर उस व्यक्ति का पेट थोड़ा अंदर की ओर धंस जाता है. सेक्स करने के इच्छुक पुरुषों के होठ और गाल समेत पूरे चेहरे की लालिमा बढ़ जाती है, क्योंकि उन भागों में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है. 

महिलाओं के इशारे:

वहीँ अगर हम कामातुर स्त्रियों की बात करें तो स्त्री पुरुष को पाने के लिए अनायास ही कुछ प्रयास करती है, जैसे कि प्यार पाने की आतुर महिलाएं अपने बालों को छूती है और अपने कपड़ों पर भी हाथ फेरती है.

इसके आलावा माथे को झटककर अपने बाल पीछे की ओर कर लेती है. स्त्रियां झुकी हुई पलकों से पुरुष को निहारती हैं और कुछ देरे पर निगाहें टिकाए रहती हैं. महिलाओं के पिछले हिस्से में पहले की तुलना में थोड़ा और उभार आ जाता है. कामातुर स्त्री प्यार पाने के लिए अपने पैरों को एक-दूसरे से रगड़ती रहती है.

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Advertisement