Recent

Govt Jobs : Opening

वैलंटाइंस की मिठास को बनाएं रखें

वैलंटाइंस डे खत्म हो चुका है और रूटीन लाइफ शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्यार का जोश कम होना तो लाजिमी है लेकिन हम बता रहे हैं, वैलंटाइंस डे के प्यार को बनाए रखने के तरीके :
वैलंटाइंस की मिठास को बनाएं रखें
मसाज हो स्पेशल : पूरे हफ्ते की थकान के बाद अगर एक मसाज मिल जाए, तो थकान भी दूर होती है और एनर्जेटिक भी फील होता है और अगर यह मसाज पार्टनर के हाथों से हो, तो फिर कहने ही क्या। अपने पार्टनर को स्पेशल मसाज ट्रीटमेंट दें। इससे एक तरफ तो उन्हें आपके प्यार का अहसास होगा, साथ ही वह एनर्जेटिक फील करके अन्य ऐक्टिविटीज में आपके साथ ऐक्टिवली इन्वॉल्व हो सकते हैं। इसके साथ ही मसाज करते हुए कुछ नॉटी भी किया जा सकता है।

कुछ नया करें : अगर आप पार्टनर से प्यार करने का एक ही तरीका अपना रही हैं, तो आपके पार्टनर जल्द ही बोर हो जाएंगे। अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के अलग-अलग तरीके सोचिए और अपनी फैंटेसीज को हकीकत में बदलिए। हालांकि ध्यान रहे कि इस दौरान आपके पार्टनर की भावनाएं आहत न हों और वह भी इसे खुलकर एन्जॉय कर सकें।


वीकेंड मनाएं स्पेशल : वीकेंड को एक-दूसरे के लिए रखें। इस दिन का ज्यादातर टाइम अपने पार्टनर के लिए रखें, जिसमें आप उनके साथ एन्जॉय करें। इस एन्जॉयमेंट के लिए कहीं बाहर जाना या खर्चा करना जरूरी नहीं है, बल्कि इसे घर में भी स्पेशल बनाया जा सकता है। घर पर ही रोमांटिक डिनर से वीकेंड को स्पेशल बनाकर प्यार की मिठास को बरकरार रखा जा सकता है।

बातें रहें खुशनुमा : हमेशा उदास रहने वाले या नेगेटिव थॉट्स वाले लोग किसी को पसंद नहीं आते। ऐसे में अगर आप पार्टनर से हमेशा लाइफ में नेगेटिविटी की ही बातें करेंगी, तो वे धीरे-धीरे आपसे दूर हो जाएंगे। पार्टनर से बात करते हुए पॉजिटिव ऐंगल का ख्याल रखें। साथ ही हमेशा समस्या या मजबूरियों, नाकामियों की बात न करें, बल्कि कभी-कभी बस यूं ही खुशनुमा बात करें। इसमें आप उनसे पुरानी यादें शेयर कर सकती हैं या कुछ अच्छी फ्यूचर प्लानिंग भी कर सकती हैं।

यह भी जरूरी : अपनी लव लाइफ को हॉट और स्पाइसी बनाए रखने के लिए ईमानदारी, सच्चाई, कॉम्प्रोमाइज और केयर जैसी बेसिक बातों को न भूल जाएं। अगर ये बातें नहीं होंगी, तो लाख कोशिशों के बावजूद पार्टनर से आपकी दूरी बनेगी। अगर आपने गलती की है, तो उसे मानकर माफी मांग लेने में भी कोई बुराई नहीं है।

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement