बेडरूम टिप्स जो बना देंगी आपकी सेक्स लाइफ को मजेदार

तनाव भरी जिंदगी में पति-पत्नी के बीच बन गए रूटीन से दोनों के बीच रोमांस की जगह बोरियत पैदा हो जाती है। इसका सीधा असर बेडरूम में दिखाई देता और जहां पैशन और प्लैजर के बजाय उकताहट और नीरसता बन जाती है। बहुत से लोग इस समस्या को समझ ही नहीं पाते और उनके दांपत्य जीवन या रिलेशनशिप पर इसका बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।

जानिए उन लाभों को जो आपको मिलेंगे सेक्स लाइफ के बोनस के रूप में

सेक्‍स और मनुष्‍य की जिंदगी एक दूसरे से जुड़े होते हैं। यह जीवन का एक अभिन्‍न अंग है जिसको हम चाह कर भी अनदेखा नहीं कर सकते। आप चाहे शादी-शुदा हों या फिर एकल, आपको सेक्‍स से जुड़े अद्भुत स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में जरुर मालूम होना चाहिये। सहवास करते समय चाहे महिला हो या फिर पुरुष, दोनों को शारीरिक व भावनात्‍मक लाभ की प्राप्‍ती होती है।  हाल में हुए एक अध्‍ययन में संभोग के विषय में कहा गया है

सेक्स के दौरान इन बातों से डरती हैं महिलाएं

कहा गया है कि महिलाओं के लिए सबसे कुछ खास है तो वो है सेक्स। इसके बिना वो मुर्झाए फूल की तरह हो जाती हैं। लेकिन आखिर ऐसा क्या है कि महिलाएं कभी-कभी सेक्स से डरती भी हैं। जो चींज लुभाती है, वो अगर डराए भी तो क्या हो! लेकिन ऐसा होता है और अक्सर होता है। इस डर से बचना जरूरी है। अगर डर होगा तो फिर सेक्स में मजा नहीं होगा। देखा गया है कि डर की वजह से अनेकों महिलाओं की सेक्स लाइफ बोरिंग हो जाती है। कई तो इससे बचना भी चाहती हैं और इसके लिए तरह-तरह के बहाने बनाती हैं।

महिलाओं के लिए सेक्स के छिपे फायदे

महिलाओं के लिए सेक्स करने के कई फायदें है। क्या आप जानते हैं कि सेक्स करने से उनका वजन घटता है, स्किन की चमक बढ़ती है और दिल की बीमारियां भी नहीं होती। आगे पढ़िए कि आखिर महिलाओं के लिए सेक्स जरूरी क्यों है और इसके फायदे क्या हैं…

महिलाओं के लिए यह है सेक्स का मतलब

करीब एक हजार महिलाओं पर किए गए शोध के मुताबिक महिलाएं सेक्स सिर्फ प्यार के लिए नहीं, बल्कि पुरुष का बेहतर साथ पाने के लिए, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए, घर में अपना हक जमाने के लिए और सिर दर्द जैसी समस्या से निदान के लिए भी सेक्स करना पसंद करती हैं। यही नहीं मनोवैज्ञानिकों ने अपनी किताब में कहा है

महिलाओं के अंत:वस्‍त्र और सेक्‍स

अगर आपके पार्टनर में यौन इच्‍छा कम होती जा रही है या फिर आप अपने पार्टनर को और भी ज्‍यादा प्‍यार देना चाहती हैं, तो यहां दी जाने वाली टिप्‍स आपके जरूर काम आएंगी। यहां हम बात करेंगे महिलाओं के अंत:वस्‍त्रों की यानी ब्रा और पैन्‍टी की। आप सोच रही होंगी ये तो वस्‍त्र हैं और वस्‍त्रों का सेक्‍स से क्‍या संबंध। संबंध है वो भी सीधा। आपके अंत:वस्‍त्र (जिसे अंग्रेजी में लिंगेरी भी कहते हैं) जितने आकर्षक ज्‍यादा होंगे, आपके पार्टनर में यौन इच्‍छा उतनी ही प्रबल होगी।

महिलाओं की सेक्स के बारे में कल्पना

एक ताजा सर्वे के दौरान जब महिलाओं से उनकी सेक्स फैंटेसी बारे में पूछा गया तो पता चला कि सेक्स की कल्पना करते समय भी वे अपने वास्तविक पार्टनर को ध्यान में रखती हैं। यानी ज्यादातर महिलाएं अपनी सेक्स कल्पना भी उस व्यक्ति के साथ करती हैं, जो फिलहाल उनका पार्टनर है और जिसके साथ वास्तव में वे सेक्स लाइफ का मजा ले रही हैं। इसके विपरित ब्रिटिश महिलाओं का दृष्टिकोण इस मामले में उदार रहा। वे सेक्स कल्पना के करते हुए सोचती हैं कि उन्हें अगर अनजान, बलिष्ठ और कामोत्तेजक पुरुष का साथ मिले तो बहुत ही अच्छा होगा।

ये टिप्स कर देंगे सेक्स का मजा दोगुना

रिश्तों में मजबूती आती है और प्यार बढता है। लेकिन शादी के कुछ सालों में ही सेक्स बोर लगने लगता है इसलिए जरूरी है सेक्स को रोचक बनाना।अगर आप सेक्स को एंजॉय करना चाहते हैं तोे आपके और आपके पार्टनर के बीच सेक्स से जुडी कुछ चीजों को लेकर आपसी समझ बेहद जरूरी है।

हर रोज़ पूरी ऊर्जा के साथ कैसे करें संभोग ?

कौन होगा जो हर रोज़ संभोग नहीं करना चाहेगा, लेकिन कई बार ऊर्जा साथ नहीं देती या फिर क्‍लाईमैक्‍स तक पहुंचने में दिक्‍कत आती है। या यूं कहिये कि सेक्‍स की चरम सीमा तक आप रोज़ रोज़ नहीं पहुंच पाते हैं, जिस वजह से रोज संभोग करने का मन नहीं करता। हम यहां बतायेंगे कुछ ऐसी टिप्‍स जिन्‍हें फॉलो करने से आप हर रोज़ पूरी ऊर्जा के साथ संभोग कर सकेंगे। वो भी बिना मूड को खराब किये। 1. कंट्रोल- कई पुरुषों में संभोग से पहले ही रतिनिष्‍पत्ति की समस्‍या होती है। उनका वीर्य संभोग से पहले ही स्‍खलित हो जाता है। इस वजह से वो संभोग नहीं कर पाते हैं। वैसे यह कोई बीमारी नहीं होती है।

यूं करें ओरल सेक्स,तो लेडी लव हो जाएगी खुश!

क्या आप अपने पुराने तरीके से ही प्यार में नयापन लाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हां, तो ये सही मौका है जब आपको नए तरीकों ये अपनी फीमेल पार्टनर को सेक्स प्लेजर देना है।
आज पार्टनर को नए तरीकों से उत्तेजित करने की कोशिश की जिए। निश्चि।त तौर पर आपकी लेडी लव को ये पसंद आएगा। अगर आपने अभी तक ओरल सेक्स से पार्टनर को उत्तेजित नहीं किया है तो ये सही मौका है।

पुरुष चुंबन उत्तेजित करने के लिए कैसे

हमेशा अच्छे और सुखद प्रेमी युवक कुछ करना चाहते हैं।यह भी भोजन और जीवन और सेक्स के लिए लागू होता है।सज्जन होठों के स्पर्श में सेक्स के अवैध व्यापार से मिला जब सभी महिलाओं नाइस के लिए।बहरहाल, यह वास्तव में कुछ तकनीकों को चूम पता करने की जरूरत करने जा रहा है।

मुख मैथुन से महिलायें होती हैं ज्‍यादा उत्‍तेजित, कैसे करें मुख मैथुन

मुख मैथुन के बारे में बहुत लोगों के जेहन में ढेर सारे सवाल होते हैं। मसलन क्‍या ऐसा करना सही होगा या फिर ऐसा करने से आपके स्‍वास्‍थ पर कोई बुरा असर तो नहीं पड़ेगा।
 लेकिन आपको बता दें काम शाष्‍त्र में भी मुख मैथुन का विधिवत वर्णन। 
शाष्‍त्र के अनुसार सेक्‍स के दौरान ऐसी स्थिती जिससे आपको ज्‍यादा उत्‍तेजना और बेहतरीन संतुष्‍टी प्राप्‍त हो उससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता है। 

सेक्स टाइम में मर्दों से यह चाहती हैं महिलाएं

यह हमेशा से ही शोध का विषय रहा है कि सेक्‍स के दौरान महिलाएं, पुरुष से क्‍या चाहती हैं। इसी पर एक रिसर्च के नतीजे सामने आए हैं। सेक्‍स एक्‍सपर्ट्स के अलावा कई महिलाओं ने खुलकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं कि महिलाएं बिस्‍तर पर मर्द से यह चीजें चाहती हैं।
 टंग को दें इंपॉर्टेंस

इन वजहों से 'वो' करने के लिए आकर्षित होती हैं महिलाएं

महिलाओं की यौन आकांक्षाओं को लेकर कई तरह के प्रयोग होते रहे हैं. महिलाएं पुरुषों की तरह यौन संबंधी कल्पनाएं जाहिर करने में पुरुषों के मुकाबले थोड़ी संकोची रही हैं इसलिए यह सवाल सबके जेहन में कौंधता रहता है कि आखिर एक महिला उन पलों की उत्तेजना को किस तरह महसूस करती है.

रात में महिलाएं और सुबह में पुरुष करना चाहते हैं सेक्स

महिलाओं और पुरुषों में यौनक्रीड़ा की इच्छा का समय अलग-अलग होता है। एक सर्वेक्षण से यह बात और स्पष्ट हो गई है कि महिलाओं में सोने से पहले रात के 11.21 बजे यौन संबंध बनाने की इच्छा होती है। वहीं पुरुषों में सुबह के 7.54 बजे यौन संबंध बनाने की इच्छा होती है।

मसाज से बनाए अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर

अजेय भारत ब्यूरो : प्यार की अभिव्यक्ति का खूबसूरत जरिया है सेक्स, लेकिन वक्त की कमी और हालात ने सेक्स को सिर्फ एक शारीरिक क्रिया बनाकर रख दिया है, नतीजा सेक्स-संबंधी समस्याएं बढती जा रही हैं। यूं तो सेक्स शक्ति बढाने का दावा कई दवाएं करती हैं, लेकिन सवाल यह है कि इन पर कितना विश्वास किया जाए.. ऎसे में सबसे सुरक्षित और असरकारी तरीका है मसाज थेरेपी। सेक्स में मसाज का पूरा फायदा तभी मिलेगा, जब पार्टनर्स एक-दूसरे का मसाज करें। रोमांटिक माहोल में प्यार व सेक्सी तरीके से किए गए मसाज की बात और उसका उसर ही कुछ और होता है।

सुहागरात में ऐसे बढ़ाएं उत्तेजना फिर करें SEX

सुहाग रात के लिए बिस्तर पर जाने से पहले जब दुल्हन कमरे में बैठी होती है उस समय जब दूल्हे को कमरे में भेजकर भाभियां बाहर से कुंडी लगा देती हैं। तब दूल्हे को चाहिए कि कुंडी खुलवाने के लिए थोड़ा सा मान मनुहार करे और फिर अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा दें।

सुहागरात कैसे यादगार बनाएं

सुहागरात जीवन का अहम पल है। हर कोई इसे यादगार बनाना चाहता है। लेकिन न्यूली वेडेड कपल को जहां इस पल का बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं वे कुछ टेंशन में भी रहते हैं। उन्हें चिंता सताते रहती है कि वह अपने पार्टनर को सेक्सुअली संतुष्ट कर पाएंगे या नहीं। इस रात जल्दीबाजी में की गई कोई भी गलती आपको अपने पार्टनर के सामने झेंपने के लिए मजबूर कर सकती है।

सेक्स के वक्त यदि महिलाएं 'यह' करें तो चरम सुख देते हैं पुरुष

क्या सेक्स के वक्त आप अपने पार्टनर को पूरी खुशी नहीं दे पाती हैं? क्या आपको पता है मर्दों के वो नाजुक अंगस्थल जहां छूने से वे हो जाते हैं चरम सुख देने को बेताब? पुरुषों के 10 ऐसे संवेदनशील अंग, जहां पर हल्का-सा स्पर्श भी उन्हें रोमांचित कर देता है..-------नेक- यहां हल्की-सी छुअन भी उनके शरीर में झनझनाहट पैदा कर सकती है। अगली बार उनकी गर्दन पर गर्म सांसे फेंकते हुए किस करिए, उसके बाद का अहसास आप भूल नहीं पाएंगी।

यौन संबंध के दौरान यह चाहती औरतें

जयपुर। सेक्स करने के दौरान कुछ नया और रोमांचक किया जाना महिलाओं को खूब भाता है। सेक्स संबंध बनाते वक्त महिलाएं किसी पुरूष से क्या चाहती हैं, यह हमेशा से ही शोध का विषय रहा है। इस पर पहले भी काफी कुछ लिखा जा चुका है। इसी मुद्दे पर ताजातरीन रिसर्च के नतीजे सामने आए हैं।
सेक्स से जुड़े विषय के एक्सपट्र्स के अलावा 700 से ज्यादा महिलाओं ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। महिलाएं बिस्तर पर क्या चाहती हैं मर्द से, जानिए वो 12 राज...

सहवास करने के दौरान खूबसूरती कैसें बढ़ाएं

किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती पर उसके लंबी चलने चलने सहवास क्रिया का बहुत असर पड़ता है। यह क्रिया एक तो शरीर के अन्दर के अंगों की मालिश करती है, शरीर में खून के बहाव को बढ़ाती है वैसे ही यह शरीर को स्वस्थ और मजबूत और चुस्त बनाती है। संभोग के समय वीर्य को जल्दी निकलने से रोकने के लिये आप संभोग से पहले की क्रियाओं को देर तक चला सकती है। इसके लिये सबसे पहले पुरुष के लिंग को पूरी तरह उत्तेजित होने दें और उसे उत्तेजना की अवस्था में ही बनाए रखें। मगर इस सब क्रिया में खुद को इतना मत उत्तेजित होने दीजिए कि वीर्यपात हो जाए।

कैसे सेक्स संबंध की शुरूआत करें

सेक्स पहली बार हो या दूसरी बार लेकिन इसको सही तरीके से करना बहुत मुश्किल होता है। सेक्स करने का सही तरीका ही दोनों साथी को और ज़्यादा करीब लाता है। लेकिन सबसे मुश्किल की बात यह है कि इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही मालुम होता है। बहुत लोगों के मन में इसके बारे में बहुत सवाल होते हैं कि कैसे सेक्स की शुरूआत अच्छी तरह से की जाये। इसलिए यहाँ कुछ बातों के बारे में एक-एक करके बताया जा रहा है जिसके द्वारा आप सेक्स संबंध की शुरूआत अच्छी तरह से कर पायेंगे-

कैसे उत्‍तेजित करें अपने पार्टनर को?

वात्‍सयायन के कामसूत्र में संभोग करने के 64 तरीकों का उल्‍लेख किया गया है, जिनमें से कुछ तरीके अपने पार्टनर को उत्‍तेजित करने के लिए हैं। यहां पर हम उन्‍हीं तरीकों की बात करेंगे। ये वो तरीके हैं, जिनके माध्‍यम से आप अपने/अपनी पार्टनर को सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित कर सकते हैं। पार्टनर को छूएं यह सबसे सहज तरीका है, सेक्‍स के लिए किसी को उत्‍तेजित करने का।

स्त्री और पुरूष सेक्स के बारे में क्या सोचते है 10 दिलचस्प बातें

हफ्ते में दो बार सेक्स एक सेक्स सर्वे के मुताबिक, एक व्यक्ति साल में 103 बार सेक्स करता है। एक हफ्ते में औसतन 1.98 बार और एक दिन में 0.28 टाइम्स। सेक्स का व्यक्ति के जीवन में खास महत्व है उसकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए। यह स्ट्रेस से दूर करता है, एनर्जी बढ़ाता है। इसलिए अब यह व्यक्ति के ऊपर है कि वह अपनी सेक्स लाइफ कैसे व्यतीत करता है।

जाने क्या है यौन दुर्बलता के कारण और उपाय

विवाह के पश्चात् समस्त व्यक्ति अधिकाधिक यौन सुख की प्राप्ति करना चाहते है। अनेक लोग इसके बाद भी लंबे समय तक सेक्स संबंधों का आन्नद लेते रहते है जबकि कुछ लोग यौन दुर्बलता के कारण इससे वंचित रह जाते है। इस समस्या से मुक्ति के लिेय तथाकथित  सेक्सोलाॅजिस्ट्टस की तरफ भागते हैं दवा के नाम पर बहुत सा पैसा बर्बाद करते है। किन्तु वे इस बारे में विचार नहीं करते कि आखिर यह यौन दुर्बलता हुई क्यों।

महिलाओं की चाल बताती है उनकी सेक्स लाइफ के बारे में

महिलाओं की चाल काफी कुछ दर्शाती है। महिलाओं की चाल से आप उनके इश्क का पैमाना भी माप सकते हैं। अध्ययन के अनुसार महिलाओ की चाल से पता लगाया जा सकता है कि वे इश्क फरमाने के लिए तैयार हैं या नहीं। इतना ही नहीं महिलाओं की चाल से उनके यौन जीवन के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

स्त्रियों की आक्रामक सेक्स इच्छा

मासिक धर्म  के तुरंत बाद  के दिनों में लेडीज संभोग क्रिया में अधिक आक्रामक होती है और सेक्स के लिये अतिऊर्जावान  पुरुष द्वारा संभोग की लालसा रखती है।
स्त्रियों में तीव्र कामेच्छा प्रायः वसंत में, पतझड़ में, बरसात में और शरद में बढ़ जाती है। अमावस्या, पूर्णिमा, चतुदर्शी, नवमी तिथियों, शुक्ल पक्ष के प्रारम्भ में, रविवार या उसके आस पास वाले दिनों में, मासिक के तीन-चार दिनों पूर्व से लेकर मासिक के ठीक पहले तक और मासिक के तुरन्त बाद से लेकर एक सप्ताह तक स्त्रियों में सेक्स इच्छाओं का प्रबलता पायी जाती है।

सेक्स के दौरान आवाज क्यों करती हैं महिलाएं...

आखिर कुछ महिलाएं सेक्स के दौरान आवाजें क्यो निकालती हैं? आप यह प्रश्न अगर किसी से पूछे तो बहुत संभव है कि वह इस बात का उत्तर देनें से बचे। हो सकता है कुछ लोग कुछ बताएं भी लेकिन यह एक ऐसा सवाल है जिसको जानने की जिज्ञासा हर आदमी में देखी जाती है।
आप ने उह, आह.आउच! का साउंड ट्रैक सुना हो या नहीं लेकिन ओह गॉड ऐसा होता है और कुछ लोग सेक्स संबंधों के दौरान इस तरह की आवाजें निकालते हैं, तो कुछ ऐसे भी है जो इस तरह की आवाजे सुनना पसंद करते हैं। आखिर क्यों?

सेक्स कौन ज़्यादा एंजाय करता है - स्त्री या पुरुष?

यह एक काफी पुरानी बहस है की सम्भोग के वक़्त स्त्री और पुरुष में से कौन ज्यादा आनंद उठता है। इस बारे में सब के अलग-अलग मत हो सकते है। हिन्दुओं के प्रसिद्द धर्म ग्रन्थ "महाभारत" और ग्रीक (यूनान) के धर्म ग्रन्थ में इस प्रश्न का जवाब देती दो कथाएँ है और आश्चर्यजनक रूप से दोनों पौराणिक कथाओं का निष्कर्ष एक ही है। आज इस लेख में हम आपको वो दोनों कथाएं बताएंगे।

महिलाएं क्यो अंधेरे में करती हैं सेक्स...

लंदन। एक सर्वेक्षण में पता चला है कि ज्यादातर महिलाएं अंधेरे में सेक्स करती है। लेकिन इसके पीछे कारण क्या है। अध्ययन में पता चला है कि महिलाएं सेक्स करते समय यह नहीं चाहती कि उनका पार्टनर उनके फिगर को देखे। सर्वे में पता चला कि 60 फीसदी महिलाएं अंधेरे में इसलिए> करती हैं पाकि उनके पति उनके खराब फिगर को नहीं देखें।

स्त्रियों में सेक्स संबंधी उदासीनता

डॉ जॉली अरोड़ा, जयपुर, महिलाओं से जुड़ा एक बेहतर पॉपुलर सवाल है, "आखिर एक औरत के मन में है क्या?" अमेरिका में चिकित्सकों और शोधकर्ताओं की एक पूरी टीम इस सवाल का जवाब पाने में जुट गई और इस तलाश में कई अहम जानकारियां सामने आईं। दरअसल इस सवाल में अक्सर पूछा जाने वाला एक और अहम सवाल छिपा होता है

पार्टनर से मांगिए सेक्स में मोर

सेक्स में पहल करने से आप हिचकिचाती हैं। झिझक को दूर फेंकिए और बेझिझक होकर पार्टनर से मांगिए सेक्स में मोर। मर्द ऐसी औरतों को पसंद करते हैं जो आत्मविश्वास से भरी हों। जिन्हें आदमियों को प्रभावित करना आता हो। अगर आप भी अपने पार्टनर की खुशियों का खजाना बनना चाहती हैं, तो आजमाएं कुछ तरीके। इसके बाद तो फिर आपके ‘वो’ कभी भी आपको अपनी बांहों से आजाद नहीं होने देंगे।
सेक्सी लॉन्जरी में कहर ढाएंगी खुद को सेक्सी लॉन्जरी और नाइटी से दूर मत रखिए।

आखिर क्यों पराई औरतों की तरफ आकर्षित होते है पुरुष

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शादी के बाद महिला या पुरुष इस बात के लिए प्रतिबंधित हो जाएं कि वो अपने साथी के अलावा न तो किसी को देखेंगे और न ही बात करेंगे.
अगर ऐसा है तो ये पूरी तरह से गलत है. पर अगर ये केवल देखकर तारीफ करने या बात करने तक ही सीमित नहीं हैं तो बेशक इसे गलत कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए.

पहली रात सेक्स के लिए खुद को कैसे करें तैयार

http://ourownrelation.blogspot.com/
निसंदेह सेक्स विवाहित जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है और निश्चित रूप एक औरत और पुरुष की सेक्स लाइफ को उसके दृष्टिकोण, स्वास्थ्य की स्थिति तथा परिवारिक पृष्ठभूमि प्रभावित करती है इसलिए शादी के समय आते ही औरतों को भी सेक्स से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए शर्मीली होने का कोई मतलब नही रह जाता है।

UPTET news

Recent

Advertisement