गुस्से का इज़हार भी अच्छा पती-पत्नी के बीच

वॉशिंगटन।। आप अपनी वैवाहिक रिश्ते में माफ कर देते हैं या बातों को भूल जाते हैं तो यह हमेशा आपके लिए अच्छा नहीं है। कभी-कभार आपके गुस्से का इजहार इन रिश्तों के लिए जरूरी हो जाता है। एक नई स्टडी के मुताबिक, कभी-कभार गुस्से का इजहार रिश्ते से जुड़ी परेशानियों को सुलझाने के लिए जरूरी हो जाता है।

बेहतर संबंधों की 10 कोशिशें

पुरुष पक्ष
1. फूल और उपहार आप खास मौकों पर तो हमेशा देते है, लेकिन कभी-कभी अचानक बिना मौके के भी यदि पत्नी को देकर चौंका दें तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वह आपकी भावनाओं को समझेगी और जो आप व्यक्त करना चाहते है उसे बेहतर ढंग से जान पाएगी।

बदलिए अपना एटीट्यूड , खूबियां गिनिए खामियां नहीं

किसी के लिए गॉसिप, किसी के लिए मनोरंजन तो किसी के लिए शेयरिंग है शिकायतें करना, लेकिन शिकायतों का यह सिलसिला जिंदगी कहां मोड़ देगा आपको अंदाजा नहीं। बदलिए अपना एटीट्यूड और मुश्किलों की तह तक जाइए। खूबियां गिनिए खामियां नहीं..
इनका तो रूटीन बन गया है रोज देर से आने का।

परिवार के सभी सदस्यों की प्राइवेसी का पूरा सम्मान करें

- परिवार में अपने से बडे़ सदस्यों का हमेशा सम्मान करें। वे जो कुछ कहें उस पर अमल करने की कोशिश करें।
- आवश्यकता पड़ने पर सबके सहयोग के लिए तैयार रहें।
- दूसरे भाइयों-भाभियों के रिश्तेदारों से भी संवाद बनाए रखें और उनकी अनुपस्थिति में वे कभी आएं तो उन्हें बेगानेपन का एहसास न होने दें।

हॉलिडे से बनाएं हेल्दी रिलेशन

आपके रिलेशन में दूरियां आ गई हैं, तो जरूरी है कि इस बार की छुट्टी आप अपने पार्टनर के साथ बिताएं, ताकि एक हेल्दी रिलेशन बना सके :
कई लोग छुट्टियों को याद रखने के लिए कलैंडर पर मार्क कर देते हैं या फिर रिमाइंडर सेट कर देते हैं, ताकि वे अपनी छुट्टियों को अच्छे से प्लान कर सके। दरअसल अधिकतर लोग अपना हॉलिडे पिकनिक, डिनर या फिल्म देखकर बिताना पसंद करते हैं।

UPTET news

Recent

Advertisement