आज का हॉट फोटो : रैंप पर जोश-ए-जवानी

ब्राजाली समर क्लेशन फैशन फेस्टिवल में रैंप पर जोश और जवानी का संगम पेश पर करती मॉडल।
http://ourownrelation.blogspot.com/

Join us on Facebook

महिलाएं यौन क्रिया के बाद भी आपका प्‍यार चाहती हैं

आमतौर पर पुरुष संभोग के बाद या तो सो जाते हैं, या फिर अपने पार्टनर से दूर हो जाते हैं। उसके बाद ऐसा लगता है कि अपने पार्टनर से नाराज हो गए हैं। मगर आपकी यह हरकत आपके पार्टनर के नाराजगी का कारण बन सकती है। कई बार पार्टनर का मूड खराब हो जाता है। साइको सेक्सोलाजिस्ट डॉक्‍टर बीके कश्‍यप के अनुसार महिलाएं यौन क्रिया के बाद भी आपका प्‍यार चाहती हैं। डॉक्‍टर कश्‍यप हमें कुछ तरीके बताएंगे, जिसे अपनाकर हम सकारात्‍मक फर्क महसूस करेंगे।

सेक्स तभी करें जब आपका मन हो

सेक्स तभी करें जब आपका मन हो। किसी के दबाव में आकर सेक्स करना बिल्कुल गलत है। महिलाओं के लिए यह एक विशेष सवाल है। क्‍योंकि महिलांओं को डर होता है कि अगर उन्होंने सेक्स किया, तो कहीं उनका पार्टनर नाराज न हो जाए। या सेक्‍स करने के बाद कहीं उन्‍हें छोड़ न दे। ऐसे हजारों सवाल महिलाओं के मन में पैदा होते हैं।

UPTET news

Recent

Advertisement