रिसर्च : थर्सडे सेक्स के लिए सबसे बेहतर दिन

सेक्स से आपका ब्लड प्रेशर नीचे जाता है
यह गलत है। ब्लड प्रेशर ऊपर जाता है। हालांकि थोड़े समय के लिए ही ऊपर जाता है। ऐसी बहुत कम रिपोर्ट सामने आई है कि सेक्स के दौरान किसी को स्ट्रोक या हार्ट अटैक आया हो। ब्लड प्रेशर बढ़ता है लेकिन बहुत हाई लेवल तक नहीं जाता।

सेक्स के लिए कब लालायित रहती है महिला

महिला हो या पुरुष, सेक्स को लेकर तरह-तरह के शोध हुए हैं। इनके निष्कर्ष भी कम रोचक नहीं होते हैं। इसी तरह महिलाओं को लेकर बहुत सारे शोध हैं, जो कुछ सामान्य हैं तो कुछ असामान्य हैं।

ऐसा करेंगी तो आपके करीब आने के लिए तड़पने लगेंगे 'वो'

जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल वहीं होता है, जिस समय हम अपने पार्टनर के साथ होते हैं। यह पल इतने खूबसूरत होते हैं कि हमेशा कि लिए हमारे जहन में यादें बन कर रह जाते हैं। एेसे ही पलों को यादगार बनाए रखने के लिए अाज हम अापको कुछ अासान से टिप्स बताएगें।

....इसलिए औरतों को नहीं चाहिए बार-बार सेक्स

बार-बार महिला केंद्रित फैशन मैगजीन इन मुद्दों पर बात करती आई हैं कि किस तरह महिलाओं मर्दों की तरह सेक्स की डिमांड करती रही हैं। किस तरह वे सेक्स के लिए मर्दों की तरह अविवेकी रहती हैं। लेकिन इस असल दुनिया की सच्चाई कुछ और ही है।

ये है मर्दों का हमेशा सेक्स के लिए आतुर रहने का राज

कभी-कभी आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको अचानक अपने घर बुलाता है। क्या इस अनियोजित मुलाकात के पीछे की मंशा सिर्फ सेक्स ही होती है? रिसर्च के अनुसार ये बात इस पर निर्भर है कि फोन लड़के न किया है या लड़की ने। बूटी कॉल- यानि किसी का नंबर केवल सेक्स कि मंशा से मिलाना कहीं न कहीं अनौपचारिक रिश्तों और गंभीर संबंधों के बीच की बात है।

गर्भवती होने के लिए सेक्स कैसे और कब करें ?

गर्भवती होने के लिए सिर्फ सेक्स जरूरी नहीं जरूरी है सही समय पर सेक्स।
गर्भवती होने के लिए ओवेलुशेन पीरियड की जानकारी होना जरूरी है।

इन खास पलों में होती है महिलाओं को 'सेक्स की चाहत'

औरतों का नेचर मर्दों के समझ से थोड़ा परे है। औरतों की चाहत और इच्छाएं हमेशा से ही चर्चा का मुद्दा रही हैं। लेकिन ये मुद्दे कुछ विषयों में आकर और भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं खासतौर पर तब जब मामला थोड़ा पर्सनल हो जाता है। क्या आप जानते हैं आखिर कब महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा जागती है?

औरतें संकोच करती है इसलिए बढ़ रही है सेक्स समस्याएं

आज भी हमारे देश में महिलाएं सेक्स व सेक्स से जुड़ी परेशानियों के बारे में बात करने से झिझकती हैं और यही कारण बनता है सेक्स संबंधी बीमारियों के गंभीर रूप लेने का, जो बाद में जानलेवा हो जाता है।  सेक्स संबंधी बीमारियों के संबंध में मह‍िलाओं को आगे लाने की सख्त जरूरत है।

3 से 13 मिनट का सेक्स बेहतर होता है...

स्त्री-पुरुष के बीच यौन संबंधों का असल सुख मिनटों के सहवास से प्राप्त होता है न कि घंटों के सहवास से। अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि स्त्री-पुरुष के बीच संतोषजनक सहवास आमतौर पर 3 से 13 मिनट का होता है।

तनाव को दूर भगाता है सेक्स

हेल्दी सेक्स किसी भी थका देने वाली एक्सरसाइज से अधिक असरदार होता है। सेक्स मोटापा घटाने में सहायक होता है। सेक्स हार्टअटैक, हृदयरोग व मानसिक तनाव से दूर रखता है। सेक्स सौंदर्य बढ़ाने में भी सहायक होता है।

यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक नुस्खे

यौन शक्ति को बढ़ाने व खोई हुई ताकत वापस लाने के लिए असरोल की जड़ का पावडर तथा कासनी हीरो व अरेबियन तेल लाभदायक सिद्ध होते हैं। इन औषधियों से किसी भी प्रकार के यौन संबंधी समस्याएँ होने पर इस्तेमाल करें लाभप्रद सिद्ध होगी। इस दवा को हिंदी में बबूल के रस के नाम से जाना जाता है।

संभोग से समाधि

रजनीश के कहे अनुसार संभोग से समाधि मिलती है या नहीं, इसका प्रमाण रजनीश होते तो सामने रखते लेकिन पूर्व सेक्स वर्कर सन्नी लियोन ने कहा है कि वे सेक्स कारोबार में देह व्यापार के खेल से मुक्त हो चुकी है.

हनीमून पर मिला 'कामोत्तेजक' तोहफा

शादी के बाद हनीमून के लिए सेशेल गए ब्रिटेन के राजकुमार को वहां की सरकार ने एक खास तोहफा दिया- एक अनूठा नारियल जो अपनी कामोत्तेजक बनावट के लिए मशहूर है।

जिस जंगल में ये होते हैं वहां से आवाजें भी सेक्स क्रिया के दौरान निकलने वाली आवाजों की तरह होती हैं। हवा का एक हल्का झोंका भी कोको-डे-मर के वृक्षों की आपस में रगड़ पैदा करता है।

सेक्स का असली मजा 40 के बाद

इस बात पर कई बार विशेषज्ञों में बहस हुई है कि आखिर महिलाओं को उम्र के कौन से पड़ाव पर सेक्स का भरपूर आनंद आता है। इसी मुद्दे पर हाल ही में लंदन में एक शोध पूरा हुआ, जिसके नतीजे में कहा गया कि युवावस्था के बजाय चालीस वर्ष की उम्र के बाद महिलाएं सेक्स का भरपूर आनंद लेती हैं

ये फिल्म देख आप भूल जाएंगे सेक्स करना

आजकल फ्रांसीसी फिल्म "ब्लू इज दि वार्मेस्ट कलर "दि लाइफ ऑफ एडले" खूब चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना आखिर समीक्षकों को ये फिल्म खूब भा रही है। डेली मेल में फिल्म की समीक्षा करते हुए ना सिर्फ बेहतर फिल्म बताया गया है बल्कि इस फिल्म को 5 स्टार भी मिले हैं।

जानिए, क्या है इन बाबाओं की अद्धुत ताकत का राज?

यह कहानी नई तो नहीं है। फिर भी इस वक्त बेहद जरूरी है। एक बार एक बड़े बाबा के पास उनके भक्त परेशानी लेकर पहुंचे कि उनकी बहू बच्चा पैदा नहीं का पा रही है। बाबा ने तुरंत बहू को आश्रम लाने का आदेश दिया। बहू को बाबा के निजी चैंबर में ठहराया गया और ठीक नौ महीने बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

पिता के साथ अनजाने में ही सेक्स कर बैठी एक बेटी

पिता और बेटी के रिश्ते को बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन एक पिता ने इस रिश्ते को तार-तार कर दिया.
पिता व बेटी के बीच बने शारीरिक रिश्ते की इस खबर ने दुनियाभर को हैरत में डाल दिया है, पहली बार बेटी से मिलने के साथ ही पिता के अंदर पैदा हुई सेक्स की चाहत ने इस रिश्ते को ही कलंकित कर दिया.

खूबसूरती का अहसास जगा देता है एक मीठा चुंबन

खूबसूरत होना और खूबसूरत होने का अहसास होना अलग-अलग बातें हैं। शायद कोई कहे कैसे, लेकिन यह साबित हुआ है एक सर्वेक्षण से। कोई महिला यदि खूबसूरत है और उसे इसका अहसास नहीं है तो उसकी खूबसूरती में चार-चांद नहीं लग सकते।

Anal सेक्स, क्या आपने कभी ऐसे सेक्स किया है ?

लोग सेक्स कई प्रकार से करते है और कई लोग गुदा मैथुन का भी आंनद लेते हैं. जबकि दूसरों को गुदा मैथुन करने में शर्म आती है और इसे गंदा मानते हैं. गुदा मैथुन को प्रायः वर्जित या निषिद्ध माना जाता है. मज़ा देता है गुदा मिथुन- गुदा को सहलाया जाना अच्छा लग सकता है. गुदा में उंगली प्रवेश कराया जाना भी अच्छा लग

अपनी सेक्स लाइफ को ऐसे बुस्टअप करे

यौन दुर्बलता एक गंभीर समस्या है आज के युग में हमारे प्रदूषित खान -पान की वजह से और स्वयं के गलत हरकतों के कारण युवक-युवतियां असमय ही दुर्बलता के शिकार होते जा रहे है  और इस तरह की समस्याओं में डॉक्टर के पास जाने से घबराते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय को अपनाकर सेक्स लाइफ को बुस्टअप कर सकते हैं।

कुछ इस तरह पुरुष महिलाऐं करते हैं सेक्स के लिए इशारे

क्या आप किसी स्त्री या पुरुष को देखकर यह जान सकते हैं कि वह स्त्री या पुरुष एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने को इच्छुक है, या नहीं...? शोधकर्ताओं ने स्त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्कर्ष निकाले हैं, जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि वह स्त्री व पुरुष संभोग करने के इच्छुक है भी या नहीं.

संभोग के बाद उदास हो जाती हैं महिलाएं

माना जाता रहा है कि सेक्स से खुशी मिलती है, लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है कि बहुत से महिलाओं में सेक्स के बाद निश्चित तौर पर उदासी की भावना आ जाती है।

ऐसे करती हैं महिलाएं उत्तेजना की सुनामी का अनुभव

इस बात में कोई शक नहीं है कि दुनिया का सबसे ज्यादा शरारतपूर्ण अनुभव महिलाओं को एक कुकुरमुत्ते या फफूंद से हो सकता है, जिसका सारी दुनिया के मर्द केवल देने की कल्पना ही कर सकते हैं। इसे डिक्टोफोरा मशरूम कहा जाता है और इसका अत्यधिक कामुक असर कम से कम आधी महिलाओं पर देखा गया है।

क्यों एक औरत औरत से शादी नहीं कर सकती?

बांग्लादेश के एक छोटे से गांव से निकलकर 20 साल की संजीदा पढ़ने के लिए क़स्बे में आईं, तो उनकी मुलाक़ात ऐसे शख्स से हुई, जिसके साथ वह अपनी पूरी ज़िंदगी गुज़ारना चाहती थीं.
मगर एक समस्या थी. दरअसल संजीदा जिसके साथ ज़िंदगी बिताना चाहती थीं, वो एक लड़की थी, उन्हीं की तरह. और बांग्लादेश में समलैंगिक शादियों को मंज़ूरी नहीं है.

UPTET news

Recent

Advertisement