रिलेशनशिप और जोश-ए-जवानी - Love , Sex , Life , Relationship
Social Media Link
Important Posts
बात करने से ही तो बात बनेगी – लड़की पटाने के टिप्स------
कल यूं ही जागरण जंक्शन पर अपने साथी
ब्लॉगरों के ब्लॉग पढ़ रहा था कि मेरी नजर एक ब्लॉग पर पड़ी. जागरण जंक्शन
के लाइफ स्टाइल सेक्शन का कोई ब्लॉग था जिस पर एक मित्र ने
एक प्रश्न पूछा कि “मेरी दोस्त मुझसे बात तो करती है पर मुझे यह पता
नहीं चल रहा कि वह मुझे सिर्फ दोस्त मानती है या उसे भी मेरी तरह मुझसे
प्यार है.”
लड़कियों को खुश कैसे करें
लड़कियों को खु्श करना बहुत मुश्किल होता है। यदि आप थोड़ी सी भी चूक कर
दें तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। लड़कियों को खुश करने और उनका दिल
जीतने के लिए आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। इतना ही नहीं इसके लिए
सबसे पहले माहौल को परखना भी बेहद जरूरी है। यदि आप भी लड़कियों को खुश
करने के उपाय खोज रहे हैं तो परेशान ना हो। हम आपको बता रहे हैं लड़कियों
का दिल जीतने और उन्हें खुश करने के टिप्स के बारे में।
कैसे जानें कि लड़की सिंगल है
आप किसी महिला के प्रति आकर्षित हैं, लेकिन आप यह नहीं जानते कि वह
सिंगल या नहीं। हम यहां आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको यह जानने
में मदद करेंगी कि लड़की सिंगल है या नहीं।
अगर आप सेक्सी लगना चाहते हैं तो…..
कुछ
महिलाओं को अब संभल जाना होगा, जानते है क्यों? जो महिलाएं छोटे और सेक्सी
कपड़े पहनती हैं या पहनना चाहती हैं तो उन्हें एक बार फिर से सोचने की जरूरत
है. छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं को यह सोचना होगा कि यदि वो अपना दीवाना
पुरुषों को बनाना चाहती हैं तो वो छोटे कपड़े पहन सकती हैं पर वो अपनी
काबीलियत को दिखा नहीं पाएंगी. हाल ही में हुए रिसर्च में यह खुलासा हुआ है
कि छोटे और सेक्सी कपड़े पहनने वाली लड़कियों में काबीलियत की कमी होती
है.
‘लाइव
साइंस’ में छपी खबर के मुताबिक, ओहियो के ‘केनयोन कॉलेज’ की एक टीम ने
पाया है कि छोटे और सेक्सी कपड़े पहनने वाली
महिलाएं किन दिनों में सेक्स चाहती हैं !!
क्या आप
भी चाहते हैं कि आपके पार्टनर और आपके बीच कभी भी दूरियां ना आएं और वो भी
खासतौर पर सेक्स को लेकर. अगर आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनंद
उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होना बेहद जरूरी
है. जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ बेम्बर्गन के शोधकर्ताओं ने सैकड़ों महिलाओं
पर किए गए एक रिसर्च में पाया कि किस समय महिलाओं के साथ सेक्स करने में उन्हें ज्यादा आनंद की अनुभूति होती है.
कब करें सेक्स
सेक्स तभी करे जब आप चाहते हैं, किसी दबाव में किया गया सेक्स या यह सोचकर
कि आप नहीं करेंगे तो दूसरा व्यक्ति गायब हो जाएगा, कभी कारगर नही होता
हैं।"" जाहिर हैं, यह महिलाओं के लिए विशेष रूप से एक सवाल है कि "अगर हमने
सेक्स किया है, तो क्या वह फोन करेगा" वही दूसरी और पुरूषों के लिए एक
सवाल है "वह कब तैयार होगी"।
जीभ की सेक्स में भूमिका
अपनी सेक्स लाइफ को ज्यादा मजेदार और उत्तेजक बनाना चाहते हैंक् ...तो इसके
लिए आपकी जीभ ही सबसे मददगार साबित हो सकती है। दरअसल, शरीर के इस पार्ट
में उत्तेजनाओं को बढाने की भरपूर क्षमता होती है, बशर्ते कि इसे सही तरीके
से और सही जगह इस्तेमाल किया जाए। यह शरीर का वह पार्ट है जो उत्तेजित
करने के साथ-साथ सेक्स से जुडी भावनाओं को चरम तक ले जाने की ताकत भी रखता
है। यह सेक्स लाइफ को बेहतर ही नहीं, बल्कि सेक्स से जुडे एहसासों को कई
गुना बढा सकता है।
बेहतर सेक्स लाइफ के टिप्स
कहा जाता है कि बच्चो के जन्म के बाद पत्नी को सेक्स में रूचि नही रह जाती,
जो कि सरासर गलत है रिसर्च बताते है कि बच्चो के जन्म के बाद क्लाइमेक्स
(चरमोत्कर्ष) की तीव्रता बढ जाती है इसका कारण है नर्व एंडिग का ज्यादा
सेंसिटिव होना।
1. कम्युनिकेशन (संवाद) बनाए रखे, यह आपसी प्यार और रिश्ते की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है, इससे सेक्स लाइफ में भी सुघार होता है, क्योकि बातचीत आपको करीब लाती है इनके अभाव में रिश्ता पनप नही पाता।
1. कम्युनिकेशन (संवाद) बनाए रखे, यह आपसी प्यार और रिश्ते की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है, इससे सेक्स लाइफ में भी सुघार होता है, क्योकि बातचीत आपको करीब लाती है इनके अभाव में रिश्ता पनप नही पाता।
महिलाओं को उत्तेजित करना वाले पुरूष के अंग
पुरूष का कंधा : पुरूष का चौड़ा कंधा महिला को सबसे ज्यादा अपनी तरफ
आकर्षित करता है। जब पुरूष अपनी बाहों में महिला का आलिंगन करता है तो
महिला पुरी तरह उत्तेजित हो जाती है। बेड पर सेक्स के दौरान कुछ महिलाएं
पुरूष के कंधे पर अपने दांतों से काटना भी पसंद करती है। ऐसा चौड़ा कंधा
जिसके आगोश में महिला खुद को महफूज महसूस करे महिलाओं को बहुत पसंद होता
है।
6 बातें जो महिलाऐं कभी सुनना पसंद नहीं करती
तुम्हारा वजन बढ़ गया है : महिलाऐं अपने सौन्दर्य और फिगर को लेकर
काफी सचेत रहती है और वो यदि न भी रहें तो वो इस बात को सुनना कभी भी पसंद
नहीं करती है कि उन्हे अपने फिगर की परवाह नही है। आपकी साथी कई बार अपने
फिगर को लेकर आपसे सवाल करती होंगी लेकिन आप कभी भूले से भी इन शब्दों को
अपने मूंह से बाहर न निकाले क्योंकि यह शब्द आपके लिए कई अन्य प्रश्नों को
खड़ा कर देंगे। जैसे कि अब तुम्हें मुझसे प्यार नहीं है, अब तुम मुझे पसंद
नहीं करते आदि।
अब आप सेक्स लाइफ में लगाइये नया तड़का
आप पार्टनर को भी खुश रख पाएंगे और पुरानी मिशनरी स्टाइल की सेक्स पोजीशन से आपकी बोरियत भी दूर होगी। द इंडियनसूत्र ऑनलाइन ने हॉट साइड सेक्स पोजीशन के कुछ टिप्स बताएं है जिसे अपनाकर आप सेक्स लाइफ में तड़का लगा सकते हैं।
वैसे तो नई सेक्स पोजीशन ट्राई करने के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन आपको नए तरीके से पार्टनर को रोमांचक तरीके से उत्तेजित करना आना चाहिए।
वैसे तो नई सेक्स पोजीशन ट्राई करने के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन आपको नए तरीके से पार्टनर को रोमांचक तरीके से उत्तेजित करना आना चाहिए।
सेक्स करने से कतराती हैं औरतें
बहुत सारी साइक्लोजी कंडीशंस सेक्स इच्छा
को कम करती है। जैसे डिप्रेशन से आप सेक्स के दौरान एंज्वॉय नहीं कर पाते।
यहां तक की सेक्स के बारे में सोच भी नहीं पाते। कई बार ड्रग्स और एल्कोहल
अधिक लेने के कारण भी महिलाएं सेक्स से दूर होने लगती हैं। ड्रग्स और
एल्कोहल से एंजाइटी होने से सेक्स इच्छा में कमी होने लगती है।
महिलाओं की सेक्स के बारे में कल्पना
एक ताजा सर्वे के दौरान जब महिलाओं से उनकी सेक्स फैंटेसी बारे में पूछा
गया तो पता चला कि सेक्स की कल्पना करते समय भी वे अपने वास्तविक पार्टनर
को ध्यान में रखती हैं। यानी ज्यादातर महिलाएं अपनी सेक्स कल्पना भी उस
व्यक्ति के साथ करती हैं, जो फिलहाल उनका पार्टनर है और जिसके साथ वास्तव
में वे सेक्स लाइफ का मजा ले रही हैं।
सेक्स लाइफ में गर्मजोशी के लिए कारगर है यह उपाय
उम्र के साथ-साथ सेहतमंद और गर्मजोशी भरी सेक्स लाइफ बरकरार रखना आज की
जीवनशैली में एक बड़ी चुनौती है। खासतौर पर महिलाओं के लिए सेक्स लाइफ से
लेकर मेनपॉज तक गर्मजोशी बनाए रखने के लिए सम्मोहन का इस्तेमाल वैकल्पिक
चिकित्सा के तौर पर बहुत कारगर है। बेलोर यूनिवर्सिटी के शोध में
पाया गया है कि सम्मोहन विधि की मदद से महिलाओं में सेक्स के प्रति
गर्मजोशी से लेकर मेनोपॉज से संबंधित समस्याओं के उपचार में मदद मिल सकती
है।
महिला इस तरीके से पहुंच सकती है चरमोत्कर्ष तक
महिलाओं की सेक्स लाइफ किसी ना किसी कारणवश हमेशा
चर्चा में रहती है। महिलाओं की सेक्स लाइफ अक्सर जी स्पॉट, क्लूटोरल और वैजाइनल ऑर्गेज्म
जैसी चीजों को लेकर भी चर्चा में रहती है। लेकिन अब एक रिसर्च में ये बात साफ हो गई है कि इन शब्दों में कोई सच्चाई नहीं है। यानी जीस्पॉट, वैजाइनल और क्लूटोरियल ऑर्गेज्म जैसी कोई चीज है ही नहीं।
गंध से पता लगता है सेक्स
आपको
पढ़कर शायद अजीब लगेगा लेकिन रिसर्च में ये बात सामने आई है कि किसी भी
व्यक्ति को सूंघकर उसके जेंडर के बारे में बता सकते हैं. डेली मेल पर
प्रकाशित खबर के मुताबिक, अगर डियोड्रेंट, परफ्यूम और डिटरजेंट की खुशबू को
शरीर से दूर कर दिया जाए तो हर व्यक्ति के बदन की दूसरे व्यक्ति के बदन
से अलग गंध होती है.
पढ़िए: कैसे लाएं सेक्स लाइफ में मजा
लोग
अक्सर सेक्स के दौरान गलतियां करते हैं. कुछ गलतियां तो बहुत कॉमन होती
हैं जिससे ना सिर्फ सेक्स का मजा खराब हो सकता है बल्कि सेक्स लाइफ खराब
होने की आशंका भी बढ़ जाती है. लोग अक्सर सोचते हैं कि वे सेक्स के दौरान
सेक्स पोजीशन पर फोकस करेंगे, ऐसी सोच के साथ सेक्स को ना तो वे एंज्वॉय कर
पाते हैं ना ही वे ठीक से सेक्स कर पाते हैं.
सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के फार्मूले
अत्यधिक व्यस्तता के
चलते अकसर दंपतियों को सेक्स में बोरियत होने लगती है. महिलाएं भी दिन भर
घर व बाहर की भागदौड़ मैं इतना ज्यादा थक जाती हैं कि कुछ नया कर के इस
बोरियत को दूर करने की हिम्मत ही नहीं कर पातीं. अमेरिकी वैज्ञानिकों के
मुताबिक कैफीन दिमाग के उन भागों को उत्तेजित करने में सहायक होते हैं, जो
सेक्सुअल उत्तेजना को कंट्रोल करते हैं. इसलिए 1 कप कौफी महिलाओं की सेक्स
ड्राइव को बढ़ाने में सहायक हो सकती है.
महिलाओं द्वारा की जाने वाली 9 सेक्स मिस्टेक्स
अनिरुद्ध काफी दिनों से देख रहा था की जब वह आरती के साथ अन्तरंग
सम्बन्ध बनाना चाहता, आरती कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देती। रोज़ की
नानुकुर से तंग आकर आखिरकार अनिरुद्ध ने झल्लाते हुए आरती, आरती, तुम्हें
हुआ क्या हैं ? जब भी मैं तुमको प्यार करना चाहता हूँ तुम या तो इग्नोर कर
देती हो या फिर आज मन नहीं है, सर में दर्द है, जैसे बहाना बनाकर बात को
खत्म कर देती हो। कम से कम खुलकर तो बताओ बात क्या है?’ अनिरुद्ध को गुस्सा
करते हुए देख आरती रोने लगी। बड़ी मुश्किल से अनिरुद्ध ने आरती को चुप
कराया।
महिलाओं की 5 फेवरेट सेक्स पॉजिशन
क्या आपको बता है कि आपके पार्टनर को सेक्स की कौन-सी पॉजिशन सबसे
ज्यादा अच्छी लगती है। अगर हां तो अच्छा है, पर नहीं तो इस रिपोर्ट को
पढ़ें और जानें अपनी पार्टनर की पसंदीदा सेक्स पॉजिशन।
सेक्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बेहतर सेक्स लाइफ का होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक मजबूत शरीर के लिए उचित खान-पान।
सेक्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बेहतर सेक्स लाइफ का होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक मजबूत शरीर के लिए उचित खान-पान।
इन दिनों में होता है महिलाओं को सेक्स में चरम का अनुभव
सामान्यत यह समझा जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की सेक्स की इच्छा खत्म हो जाती है। लेकिन ऎसा नहीं है। एक शोध के अनुसार महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की सेक्स इच्छा या तो बढ जाती है या पहले जैसी ही होती है।
अध्ययन में यह भी पता चला है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सेक्स में चरम का अनुभव सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होता है।
अध्ययन में यह भी पता चला है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सेक्स में चरम का अनुभव सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होता है।
किशोरावस्था के यौन संबंधों में लडकियां ज्यादा सक्रिय
एक अध्ययन में पता चला है कि टीनएज में किशोरों से ज्यादा किशोरियां सेक्स में सक्रिय रहती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में किशोरावस्था में जहां 3 फीसदी लडकों ने सेक्स संबंध बनाएं वहीं टीनएज में सेक्स करने वाली लडकियों की संख्या 8 फीसदी है।इतना ही नहीं भारतीय किशोरियों में प्रसव दर भी बहुत अधिक है। 20 फीसदी लडकियों ने 18 साल से पहले ही बच्चे को जन्म दिया। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर साल 15-19 साल की लगभग
इस समय महिलाएं हो जाती है सबसे ज्यादा कामुक
क्या आप जानते हैं कि महिलाएं किस समय सेक्स के बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं और किस समय उन्हें सेक्स की सबसे ज्यादा चाहत होती है।एक अध्ययन के अनुसार जिस समयावधि में महिलाओं के शरीर में अंडाणु बनता है उस दौरान वह सेक्स को लेकर ज्यादा कल्पनाएं करती हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार अकेले रहने वाली महिलाएं अपने मासिक धर्म चR के दौरान अंडाणु के परिप` होने के दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले सेक्स के बारे में ज्यादा कल्पनाएं करती हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार अकेले रहने वाली महिलाएं अपने मासिक धर्म चR के दौरान अंडाणु के परिप` होने के दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले सेक्स के बारे में ज्यादा कल्पनाएं करती हैं।
वियाग्रा का काम करेगा अनार का ज्यूस
एक अध्ययन में पता चला है कि अनार का ज्यूस पीने से सेक्स डिजायर बढती है और स्मरण शक्ति भी तीव्र होती है। इस शोध को क्वीन माग्रेट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया। शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि आप रोज अनार का ज्यूस पीते हैं तो आपको वियाग्रा की जरूरत नहीं पडेगी।शोध में पाया गया कि अनार का ज्यूस पीने से टेस्टास्टेरॉन हार्मोन की मात्रा बढती है जो कि मनुष्य की सेक्स इच्छा को जागृत करता है।
पीरियड्स के दौरान यौन संबंध!
पीरियड्स
के दौरान सेक्स करने से बचना चाहिए। माहवारी के समय गर्भाशय और उसका मुंह
काफी संवेदनशील होता है तथा ऎसी अवस्था में सेक्स करने से पुरूष का यौन अंग
महिला के गर्भाशय के मुंह पर आघात करता है जिससे गर्भाशय के मुंह पर जख्म
हो सकता है।
इस घाव को "सर्वाइकल इरोजन" कहते हैं। इससे इंफेक्शन हो सकता है।
इंफेक्शन होने पर इलाज न करने की स्थिति में कैंसर तक होने की संभावना हो सकती है, लेकिन यदि दोनों पार्टनर सहमत हों और हाइजीन का खयाल रखते हुए सावधानी बरती जाए तो पीरियड्स के दौरान भी सेक्स किया जा सकता है। - See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/Entertainment-sex-during-monthil-circle-2251931.html#sthash.UumfAEAF.dpuf
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से बचना चाहिए। माहवारी के समय गर्भाशय और उसका मुंह काफी संवेदनशील होता है तथा ऎसी अवस्था में सेक्स करने से पुरूष का यौन अंग महिला के गर्भाशय के मुंह पर आघात करता है जिससे गर्भाशय के मुंह पर जख्म हो सकता है।इस घाव को "सर्वाइकल इरोजन" कहते हैं। इससे इंफेक्शन हो सकता है।
इंफेक्शन होने पर इलाज न करने की स्थिति में कैंसर तक होने की संभावना हो सकती है, लेकिन यदि दोनों पार्टनर सहमत हों और हाइजीन का खयाल रखते हुए सावधानी बरती जाए तो पीरियड्स के दौरान भी सेक्स किया जा सकता है। - See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/Entertainment-sex-during-monthil-circle-2251931.html#sthash.UumfAEAF.dpuf
इस घाव को "सर्वाइकल इरोजन" कहते हैं। इससे इंफेक्शन हो सकता है।
इंफेक्शन होने पर इलाज न करने की स्थिति में कैंसर तक होने की
सेक्स और प्यार के लिए पुरूषों की अलग-अलग सोच
60 फीसदी महिलाओं को यौन संबंधो में लगता है डर इसलिए...
अधिकांश महिलाएं ऑर्गेज्म का ढोंग करती है। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार सेक्स के दौरान 60 फीसदी महिलाएं चरम आनंद यानी ऑर्गेज्म के बारे में झूठ बोलती हैं।
गौरतलब है कि पहले हुए शोधों में यह स्पष्ट हो चुका है कि ज्यादातर महिलाएं सेक्स में ऑर्गेज्म को प्राप्त नहीं कर पाती। इसका कारण सेक्स फोबिया हो सकता है। इस कारण महिलाएं खुलकर सेक्स को एंजॉय नहीं कर पाती।
गौरतलब है कि पहले हुए शोधों में यह स्पष्ट हो चुका है कि ज्यादातर महिलाएं सेक्स में ऑर्गेज्म को प्राप्त नहीं कर पाती। इसका कारण सेक्स फोबिया हो सकता है। इस कारण महिलाएं खुलकर सेक्स को एंजॉय नहीं कर पाती।
महिलाओं की चाल बताती है उनकी सेक्स लाइफ के बारे में
महिलाओं
की चाल काफी कुछ दर्शाती है। महिलाओं की चाल से आप उनके इश्क का पैमाना भी
माप सकते हैं। अध्ययन के अनुसार महिलाओ की चाल से पता लगाया जा सकता है कि
वे इश्क फरमाने के लिए तैयार हैं या नहीं।
इतना ही नहीं महिलाओं की चाल से उनके यौन जीवन के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। जब महिला के गर्भवती होने की संभावना होती है तो उसकी चाल-ढाल अपेक्षाकृत ज्यादा आकर्षक और कामोत्तेजक हो जाती है।
स्त्री की चाल से यह भी पता लगाया जा सकता है कि वह अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट है या नहीं। यौनविशेषज्ञों द्वारा किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि स्त्री का चलने का तरीका उसके यौन जीवन को दर्शाता है।
इस शोध में यौनविशेषज्ञों ने çस्त्रयों की चाल का बारीकी से परीक्षण किया। शोध में पाया गया कि जो çस्त्रयां अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट हैं, उनकी चाल में आत्मविश्वास होता है और चलते वक्त वे लंबे डग भरती हैं। जो çस्त्रयां अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं थी, उनकी चाल में आत्मविश्वास की कमी पाई गई। साथ ही वे चलते समय छोटे डग भरती है। - See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/Entertainment-womens-walk-reveals-her-sex-life-22523741.html#sthash.EejEwoJs.dpuf
महिलाओं की चाल काफी कुछ दर्शाती है। महिलाओं की चाल से आप उनके इश्क का पैमाना भी माप सकते हैं। अध्ययन के अनुसार महिलाओ की चाल से पता लगाया जा सकता है कि वे इश्क फरमाने के लिए तैयार हैं या नहीं।इतना ही नहीं महिलाओं की चाल से उनके यौन जीवन के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। जब महिला के गर्भवती होने की संभावना होती है तो उसकी चाल-ढाल अपेक्षाकृत ज्यादा आकर्षक और कामोत्तेजक हो जाती है।
स्त्री की चाल से यह भी पता लगाया जा सकता है कि वह अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट है या नहीं। यौनविशेषज्ञों द्वारा किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि स्त्री का चलने का तरीका उसके यौन जीवन को दर्शाता है।
इस शोध में यौनविशेषज्ञों ने çस्त्रयों की चाल का बारीकी से परीक्षण किया। शोध में पाया गया कि जो çस्त्रयां अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट हैं, उनकी चाल में आत्मविश्वास होता है और चलते वक्त वे लंबे डग भरती हैं। जो çस्त्रयां अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं थी, उनकी चाल में आत्मविश्वास की कमी पाई गई। साथ ही वे चलते समय छोटे डग भरती है। - See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/Entertainment-womens-walk-reveals-her-sex-life-22523741.html#sthash.EejEwoJs.dpuf
ज्यादा सोने वाली महिलाएं करती हैं ज्यादा सेक्सः स्टडी
न्यू यॉर्क एक स्टडी में महिलाओं की सेक्स लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासा किया गया है।
स्टडी में पाया गया कि एक घंटे अतिरिक्त नींद लेने वाली महिला में अगले दिन सेक्स की इच्छा 14 पर्सेंट तक बढ़ जाती है।
स्टडी में पाया गया कि एक घंटे अतिरिक्त नींद लेने वाली महिला में अगले दिन सेक्स की इच्छा 14 पर्सेंट तक बढ़ जाती है।
न करें पार्टनर के फोन की चेकिंग
पार्टनर पर किसी तरह का शक होने पर हम सबसे पहले उनका
फोन चेक करते हैं, लेकिन इससे रिश्ता सुधरने के बजाय और खराब हो सकता है।
आइए जानें क्यों अवॉइड करना चाहिए पार्टनर का फोन चेक करना :
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Recent
Related Posts
Advertisement
Big Breaking
- इस राशि की महिलाएं और पुरष करतें ज्यादा सेक्स
- आलिंगन और उसकी विधियां , संभोग से पहले आलिंगन क्यों जरूरी
- भगवान इंद्र की वजह से लड़कियों को सेक्स में आता है ज्यादा मजा
- पिता के साथ अनजाने में ही सेक्स कर बैठी एक बेटी
- ये सेक्स पोजीशन सेक्स लाइफ में लगाएंगीं तड़का
- Anal सेक्स, क्या आपने कभी ऐसे सेक्स किया है ?
- immunity booster for covid , know here & how ?
- सेक्स का असली मजा 40 के बाद
- शादी के बाद पहली रात और सेक्स : The first night after marriage and sex
- 7 कामसूत्र सेक्स पोजिशन के द्वारा संभोग का सुख उठायें





































