आपने कुछ
लड़कियों को कहते हुए देखा होगा कि ‘क्या हुआ अगर ऑफिस नया है पर थोड़ी बहुत
फ्लर्टिंग की जा सकती है’ अब ऐसी सोच रखने वाली लड़कियों को संभलने की जरूरत
है क्योंकि फ्लर्टिंग करने से आप तरक्की तो कर सकती हैं पर आप किसी का
विश्वास नहीं जीत सकती है. अगर आपको लगता है
कि ऑफिस में थोड़ी-बहुत फ्लर्टिंग से कोई नुकसान नहीं है, तो इस बात पर दोबारा विचार कीजिए. एक नए अध्ययन की मानें, तो कार्यस्थल पर फ्लर्टिंग यानी हल्की-फुल्की इश्कबाजी कुछ महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद बेशक कर सकती है, लेकिन ऐसी महिलाओं पर उनके सहयोगी भरोसा नहीं करते.
Join us on Facebook
कि ऑफिस में थोड़ी-बहुत फ्लर्टिंग से कोई नुकसान नहीं है, तो इस बात पर दोबारा विचार कीजिए. एक नए अध्ययन की मानें, तो कार्यस्थल पर फ्लर्टिंग यानी हल्की-फुल्की इश्कबाजी कुछ महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद बेशक कर सकती है, लेकिन ऐसी महिलाओं पर उनके सहयोगी भरोसा नहीं करते.
यह अध्ययन
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है. वैज्ञानिकों ने
पाया कि हालांकि महिलाओं का आकर्षण उन्हें थोड़ी ज्यादा तवज्जो दिला सकता
है, लेकिन अगर वे कार्यस्थल पर इश्कबाजी करती हैं तो उन्हें ज्यादा भरोसे
के योग्य नहीं माना जाता है. डेली मेल ने शोधकर्ताओं के हवाले से लिखा है
कि सहयोगियों के बीच आपके लिए अविश्वास की भावना आगे चलकर नुकसानदायक साबित
हो सकती है.
इस अध्ययन
में कुल 77 विद्यार्थी, 51 महिलाएं और 26 पुरुष शामिल थे. इन लोगों ने
कॉरपोरेट जगत की एक वीडियो देखी, जिसमें एक महिला अपनी अदाएं दिखा रही थी.
इस महिला को एक पुरुष कर्मचारी की तुलना में ज्यादा पसंद तो किया गया,
लेकिन विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि वे ज्यादा विश्वास के लायक नहीं है^.
महिलाएं और इश्कबाजी
हमेशा से
यही कहा जाता है कि महिलाओं को इश्कबाजी जैसे शब्द से दूर रहना चाहिए
क्योंकि समाज महिलाओं को यह हक नहीं देता है कि वो इश्कबाजी जैसी बातों में
अपना समय बर्बाद करें. इस रिसर्च के बाद यह सवाल उठता है कि अगर महिलाओं
के इश्कबाजी करने से वो तरक्की तो करती हैं पर किसी का विश्वास नहीं जीत
पाती है तो फिर पुरूषों के ऊपर भी यही नियम लागू होना चाहिए. पुरूष भी
इश्कबाजी करके तरक्की कर सकते हैं पर किसी का विश्वास नहीं जीत सकते हैं.
पुरुषों के साथ शायद ऐसा नहीं होगा क्योंकि इश्कबाजी ना करने के नियम केवल
महिलाओं के लिए होते हैं पर यह भी सच है कि ऑफिस काम करते समय सिर्फ अपने
काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ना कि इधर-उधर ध्यान रखना चाहिए.
Join us on Facebook