आपको
पढ़कर शायद अजीब लगेगा लेकिन रिसर्च में ये बात सामने आई है कि किसी भी
व्यक्ति को सूंघकर उसके जेंडर के बारे में बता सकते हैं. डेली मेल पर
प्रकाशित खबर के मुताबिक, अगर डियोड्रेंट, परफ्यूम और डिटरजेंट की खुशबू को
शरीर से दूर कर दिया जाए तो हर व्यक्ति के बदन की दूसरे व्यक्ति के बदन
से अलग गंध होती है.
ये बात
तब खासतौर पर लागू होती है जब आप अपने हमसफर की तलाश कर रहे हों. पहले हुई
कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि लिंग सेक्स फेरोमोन का उत्पादन करते
हैं, लेकिन हालिया रिसर्च कहती है कि व्यक्ति अवचेतन मन में फेरोमोन की गंध
सूंघकर लिंग की पहचान करता है.
डेली
मेल पर प्रकाशित रिसर्च में ये भी पाया गया कि हम लोग जिसकी तरफ आकर्षित हो
रहे हैं उसके लिंग की पहचान उसको देखे बिना उसकी गंध से करने में सक्षम
होते हैं. रिसर्च में पाया गया कि सिर्फ पुरुष महिलाओं को उनकी गंध से
पहचानते बल्कि गे पुरुष भी दूसरे पुरुषों की गंध से लिंग की पहचान कर सकते
हैं.
इस
अध्ययन को चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिक और शोध के प्रमुख
शोधकर्ता वेन झाओ ने किया है. उनके मुताबिक, मनुष्य के सेक्स फेरोमोन को
सूंघकर व्यक्ति जान सकता है कि सामने वाला लड़का है या लड़की. रिसर्च में
ये भी पाया गया कि पुरुषों में सक्रिय स्टेरॉयड एंडोस्टेडीनेंस और महिलाओं
में पाये जाने वाला एस्ट्राटेट्रानोल ये तय करते हैं कि किसमें कितने
मर्दाना गुण है और किसमें स्त्रीत्व गुण है.
इसी तरह
की पहले की गई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जहां मर्दों के वीर्य और
बगलों से निकलने वाले एंड्रोस्टैडिनोन से महिलाओं का मूड बन जाता है वहीं
पुरुषों का मूड महिलाओं के मूत्र में पाये जाने वाले एस्ट्राटेट्रानोल से
बनता है. हालांकि अभी भी ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि बॉडी से
निकलने वाले ये रसायन मूड बनाने में कितना योगदान देते हैं.
Join us on Facebook