Recent

Govt Jobs : Opening

कौन से पुरुष करते हैं महिलाओं को आकर्षित

http://ourownrelation.blogspot.com/
महिलाओं में सलमान खान और शाहिद कपूर जैसे हैण्डसम और सेक्सी दिखने वाले युवकों का क्रेज़ तो होता है परन्तु एक अध्ययन से पाया गया है कि जब बात प्यार और रिश्ते की होती है तो वह इन सेक्सी दिखने वाले युवकों से ज़्यादा तरजीह वह उन युवकों को देती हैं जो बौद्धिक प्रवृत्ति के होते हैं.
अतः उनका अपने विषय या रूचि के प्रति दिलचस्पी का कोई ठिकाना नहीं होता.3,000 महिलाओं पर किए गए एक सर्वेक्षण के अध्ययन से पाया गया है कि लगभग 75% प्रतिशत महिलाएं उन पुरुषों के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं जो टेक्नोलॉजी और गैजेट्स में रूचि रखते हैं बजाय उनके जो दिन में तीन घंटा अपने आपको फिट रखने में व्यतीत करते हैं.

Jagran Junction Lifestyle Blogसर्वेक्षण में शामिल हुई लगभग 50% महिलाओं ने चाहत जताई कि वह उन पुरुषों को अपना हमसफ़र चुनना चाहेंगी जो टीवी, स्टीरियो या कंप्यूटर को घर में रिपेयर कर सके. आधी से अधिक महिलाओं ने यह कहा कि अगर पुरुष चीजों को ठीक करना जानते हैं तो उन्हें यह लगता है कि वह पुरुष उनकी भी परवाह करेगा.

इस सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि दस में से एक महिला को वह पुरुष ज़्यादा आकर्षित करते हैं जो घर का कार्य करने से ज़्यादा उनके गैजेट्स रिपेयर करने में उनकी मदद करे. बीस में से एक महिला ने यह ज़ाहिर किया कि वह उस व्यक्ति के साथ डेट पर जाना नहीं पसंद करेगी जो उन्हें यह महसूस कराए कि “वह किसी काम का नहीं, इससे बेहतर है मैं खुद ही कार्य कर लूं.”

Jagran Junction Lifestyle blogइस सर्वेक्षण से आश्चर्य की बात यह पता चली कि दस में से नौ वह पुरुष जो अपना खाली समय जिम में बिताते हैं उन्हें बिलकुल आकर्षित नहीं करते जबकि तीन में से एक महिला ने बताया कि वह उन पुरुषों से ज्यादा आकर्षित होती है जिनकी पर्सनैलिटी उसको गर्व महसूस कराए.

इस सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि “महिलाएं उन पुरुषों को अधिक रेटिंग प्रदान करती हैं जो उनके व्यवहारिक जीवन में अधिक सक्षम हों, खासकर तब जब बात टेक्नोलॉजी और गैजेट्स की हो रही हो.”



Join us on Facebook

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement