बिस्‍तर पर महिलाएं भी लेती हैं Fantasy का आनंद

http://ourownrelation.blogspot.com/
अगर आप यह समझते आए हैं कि यौन-संबंध बनाते वक्‍त ख्‍वाबों के समंदर में डुबकी लगाना सिर्फ पुरुषों की ही फितरत होती है, तो यह आपकी भूल हो सकती है. हकीकत यह है कि महिलाएं भी फैंटेसी (Fantasy) का उतना ही इस्‍तेमाल करती हैं, जितना कि कोई पुरुष.
हाल ही में सेक्‍स पर किए जाने वाले कई शोधों में इस तरह के फैक्‍ट्स सामने आए हैं.

बेड पर महिलाओं को क्‍या पसंद

http://ourownrelation.blogspot.com/
दुनिया में अधिकांश महिलाएं सेक्‍स के बारे में सोचती हैं। सोचते-सोचते वो ऐसी दुनिया में खो जाती हैं, जहां उनका पार्टनर उन्‍हें अपनी बाहों में भरे हुए होता है। सेक्‍स को लेकर उनकी उम्‍मीदें कहीं हटकर होती हैं। यही कारण है कि पुरुषों के लिए यह पता लगाना कठिन हो जाता है कि उनकी पार्टनर किस तरह का प्रेम चाहती है।

सेक्स के मैदान में भी बाजी मार ले जाती हैं महिलाएं

http://ourownrelation.blogspot.com/
अभी तक यह माना जाता था कि जब बात शारीरिक संबंधों की आती है तो उसमें महिलाओं को शालीन करार देकर पुरुषों के मुकाबले पीछे धकेल दिया जाता है. इसके पीछे यह आधार दिया जाता है कि सेक्स संबंधों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी पुरुषों की होती है जबकि महिलाएं सिर्फ उनका सहयोग करती हैं. ऐसा माना जाता रहा है कि महिलाओं के भीतर सेक्स की इच्छा का स्तर बहुत कम होता है इसीलिए वह केवल अपने साथी की खुशी के लिए ही शारीरिक संबंध बनाती हैं.

पुरूषों को भाती है बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं

क्‍या आप जानते हैं पुरूष महिलाओं में सबसे पहले क्या देखते हैं? नहीं! तो आइए ‌इस बारे में की गई एक स्टडी पर नजर डालते हैं। इस अध्ययन के मुताबिक, पुरूष महिलाओं में सबसे पहले ब्रेस्ट साइज देखते हैं। इस स्टडी ने ये दावा किया है कि पुरूषों को बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं पसंद आती है। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर द्वारा करवाई गई एक रिसर्च में 361 पुरूषों को शामिल किया गया।

ओरल सेक्स के लिए अपनाएं ये कंडोम

http://ourownrelation.blogspot.com/
अगर आप सेफ ओरल सेक्स चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप कंडोम का सही इस्तेमाल करें। जी हां, अब सेफ ओरल सेक्स के लिए भी आप कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि पुरूषों के लिए जहां ओरल सेक्स के लिए अलग कंडोम आता है वहीं महिलाओं के लिए ओरल सेक्‍स के लिए डेंटल डैम आता है।

आप भी जानिए सेक्स से जुड़े ये मिथ और फैक्ट्स

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्स को लेकर अकसर युवाओं के मन में शंका रहती है इसीलिए कोई सेक्स को बुरा मानने लगता है तो कोई अच्छा। सेक्स को लेकर आधी-अधूरी जानकारी के कारण लोग सेक्स को लेकर अपने-अपने विचार बना लेते हैं। कुछ लोग शादी के बाद ही सेक्स को सही मानते हैं तो कुछ लोग सेक्स को सिर्फ बोरियत मिटाने का जरिया मानते हैं।

सेक्स फेंटेसी: 7 बातें जो औरतें चाहती हैं पर बोलती नहीं


http://ourownrelation.blogspot.com/

आमतौर पर कहा जाता है कि सेक्स के दौरान पार्टनर को इच्छा बतानी चाहिए ताकि सेक्स का भरपूर लुत्फ उठाया जा सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, औरतें सेक्स के दौरान बहुत कुछ चाहती हैं लेकिन वो पार्टनर से शेयर नहीं करती। आइए जानें, महिलाओँ की कुछ ऐसी सेक्स फेंटेसी के बारे में, जो शायद आपको अजीबोगरीब लग सकती हैं। 1 ग्रुप सेक्स शायद आपको जानकर अटपटा लगे लेकिन ये सच है। महिलाएं अपनी फेंटेसी में अकसर एक पुरूष के साथ नहीं बल्कि ग्रुप सेक्स को एन्जॉय करती है। हालांकि संकोच के चलते वो ये बात अपने पार्टनर को कह नहीं पाती। लेकिन यह सच है कि कई महिलाएं ग्रुप सेक्स पसंद करती हैं। ध्यान रहें: बेशक आप फेटेंसी में कुछ भी सोचें लेकिन ग्रुप सेक्स करना आपके रिलेशन और आपके स्वास्‍थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपकी सीमाएं क्या हैं। 2 पोल डासिंग महिलाओं ‌को अपने पार्टनर को आकर्षित करने में बेहद मजा आता है। वे सिर्फ सेक्सी ड्रेस पहनकर या फिर रोमांटिक माहौल बनाकर ही अपने पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित नहीं करना चाहती। महिलाएं अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए पोल डांस भी करना चाहती हैं। महिलाएं अपनी फेटेंसी में अकसर पार्टनर को सेक्सी अंदाज में आकर्षित करना पसंद हैं। 3 डॉमिनेटिंग रोल पसंद करती हैं अकसर महिलाएं चाहती हैं कि वे जो हैं, उस रूप में ना आकर किसी और रूप में अपने पार्टनर को आकर्षित करें। जैसे- कोई फंकी लुक अपनाना या फिर कुछ ऐसा बन जाना जो आपके पार्टनर को एकदम सरप्राइज कर दे। महिलाएं सेक्स के दौरान पार्टनर को डॉमिनेट करना, मसलन तंग करना, प्रताड़ित करना, पहल करना पसंद करती हैं। लेकिन संकोच आड़े आता है और फेंटेसी अधूरी रह जाती है। हालांकि ये आइडिया आपको बेहद बचकाना लग सकता है, लेकिन फेंटेसी के साथ-साथ आप इसे वास्तविक जिंदगी में भी अपना सकते हैं। 4 सेक्स टॉयज का इस्तेमाल बेशक ये आइडिया फ्लॉप हो सकता है। लेकिन महिलाएं अपनी फेंटेसी में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना भी पसंद करती हैं। दरअसल, सेक्स के दौरान कुछ भी नया करने से ना सिर्फ बोरियत दूर होती है बल्कि रिश्तों में नयापन और कुछ शरारतें भी भर जाती है। कई बार महिलाएं ऑर्गेज्म पाने के लिए भी सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना चाहती हैं लेकिन वे अपने पार्टनर से कह नहीं पाती। 5 वाइल्ड सेक्‍स दर्द और कामुकता का पुराना रिश्ता है। महिलाएं अपनी फेंटेसी में पेनफुल सेक्स को एन्जॉय करना चाहती हैं। बेशक, महिलाएं अपने पार्टनर को इस बारे में नहीं बताती, लेकिन महिलाएं वाइल्ड सेक्स को भी खूब एन्जॉय करती। महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर, उनके हाथ बांधकर या फिर इसी तरह के अंदाज में उनके साथ सेक्स करें। 6 ऐनल सेक्स बेशक आप ऐनल सेक्स को अप्राकृतिक कह सकते हैं या फिर आप इसमें सहज ना होते हो, लेकिन महिलाएं फेंटेसी में ऐनल सेक्स करना पसंद करती हैं और चाहती हैं ‌कि उनका पार्टनर ऐनल सेक्स करें। हालांकि ऐनल सेक्स दर्दभरा हो सकता है लेकिन महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर नॉर्मल सेक्स के साथ-साथ ऐनल सेक्स भी करें। 7 फॉरप्ले कुछ महिलाएं अपनी फेंटेसी में फॉरप्ले को अलग-अलग तरीके से देखती हैं। कई महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनके सहलाए और उन्हें फॉरप्ले के लिए समय दें। कुछ महिलाएं फॉरप्ले के ‌दौरान फिंगरिंग करवाना पसंद करती हैं तो कुछ महिलाएं ओरल सेक्स को महत्ता देती हैं।

Copy and WIN : http://ow.ly/KNICZ
आमतौर पर कहा जाता है कि सेक्स के दौरान पार्टनर को इच्छा बतानी चाहिए ताकि सेक्स का भरपूर लुत्फ उठाया जा सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, औरतें सेक्स के दौरान बहुत कुछ चाहती हैं लेकिन वो पार्टनर से शेयर नहीं करती। आइए जानें, महिलाओँ की कुछ ऐसी सेक्स फेंटेसी के बारे में, जो शायद आपको अजीबोगरीब लग सकती हैं।

सेक्स के 6 पोज़िशन ज़्यादा वज़न वाले पुरूषों के लिए

http://ourownrelation.blogspot.com/
मेरा वज़न ज़्यादा होने के कारण मेरा सेक्स लाइफ बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मेरी पत्नी मेरे साथ सेक्स संबंध स्थापित नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वह मेरा वज़न नहीं सह पाती है।

महिलाएँ या लड़कियाँ क्या चाहती हैं !

महिलाएँ क्या चाहती हैं, क्या नहीं चाहती, आमतौर पर यह समझना बहुत मुश्किल है। आम धारणा है कि महिलाओं के मन को समझना मुश्किल है लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल महिलाएँ झिझक की वजह से बहुत सी ऐसी बातें हैं जो नहीं कह पाती।

खड़े होकर संभोग से मिलेगी नई अनुभूति

http://ourownrelation.blogspot.com/
यह सेक्‍स का आनंददायक आसन है। इसमें कम जगह होने पर भी बेहतर सेक्‍स किया जा सकता है। सेक्‍स की तीव्र इच्‍छा मन में जग रही हो, बिस्‍तर उपलब्‍ध न हो और प्रतीक्षा करने का जरा भी मन नहीं कर रहा हो तो यह एक आनंद से भरा आसन है। इसमें कल्‍पना के स्‍तर तक आनंद की प्राप्ति होती है, क्‍योंकि पुरुष लिंग स्‍त्री योनि में प्रवेश कर ऊपर की ओर चला जाता है,

सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित करने वाले चुंबन

अपने प्‍यार का इजहार करने का का सबसे नायाब तरीका है चुंबन, लेकिन हम कई बार गलत समय में गलत तरीके से चुंबन लेकर यौन क्रियाओं का मजा किरकिरा कर देते हैं और हमें पता तक नहीं चलता। गाल, गर्दन और होठों पर किस करना काफी आम है और इससे सेक्‍स फीलिंग्‍स जरूर आती है, लेकिन प्‍यार गहरा नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे चुंबन लें जो प्‍यार के साथ-साथ यौन क्रियाओं का मजा भी दोगुना कर दे। यहां हम आपको यही बताने जा रहे हैं-
अचानक अपनी पार्टनर को अपनी बाहों में भरकर उसके होठों पर चुंबन लेने का तरीका काफी आम है। यदि ऐसी स्थिति हो तो बेहतर होगा यदि आप अपनी पार्टनर को बाहों में भरने के बाद उसके बालों से थोड़ी देर खेलें। उसकी कमर पर स्‍पर्श करें और चुंबन की शुरुआत गर्दन से करें। गर्दन के बाद गाल, फिर माथा और फिर होठ। चुंबन का यह तरीका आपके प्‍यार की भावनाओं को गहरा करता है।
लिप किस से पहले यदि आप अपनी पार्टनर की नाक से नाक स्‍पर्श करें और फिर होठ पर एक हलका चुंबन, होठों के नीचले हिस्‍से में दूसरा चुंबन और फिर ऊपरी हिस्‍से में और उसके बाद सीधे लिप किस करें। इससे ना केवल आपनी पार्टनर सेक्‍स के प्रति उत्‍तेजित होगी, बल्कि आप दोनों के बीच प्रेम भी बढ़ेगा।
आंखों पर चुंबन लेना काफी आम है, लेकिन यदि आपकी पार्टनर सो रही हो या आंख बंद कर बिस्‍तर पर लेटी हो, तब आंख पर एक किस सीधे दिल को छूता है।
संभोग से पहले किस करने के लिए भी सीधे स्‍मूचिंग करना ठीक नहीं है। बेहतर होगा यदि आप पहले उसके एक होठ फिर दूसरे होठ को अपने मुंह में भर लें। उसके बाद अपनी जबान को उसके होंठ फिर जबान तक ले जायें और तब किसी करें। यह तरीका यौन क्रियाओं के प्रति काफी तेजी से उत्‍तेजित करता है।
यदि आप एक स्‍ट्रॉबेरी लेकर अपने होठों के बीच रखते हैं और उसके अपनी पार्टनर के होठों तक ले जाते हैं, फिर दोनों एक-एक बाइट शेयर करते हैं तो इस बाइट का अंत चुंबन के साथ ही होगा।
फ्रेंच किस भी सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित करता है। जब दोनों के होठ एक दूसरे से जुड़े हों, जबान एक दूसरे को स्‍पर्श कर रही हो और मुंह की लार एक-दूसरे के मुंह में जा रही हो, तब ना केवल प्रेम की धारायें प्रवाहित होती हैं, बल्कि सेक्‍स के प्रति उत्‍तेजना कई गुनी बढ़ जाती है।
अपनी पार्टनर को उत्‍तेजित करने के लिए उसके कान पर चुंबन लें। कान के पीछे चुंबन और कान को काटने से प्रेम बढ़ता है। जंगली बनकर कान और होठों को चूसने से भी मूड बदल जाता है। पार्टनर की गर्दन, वक्ष, पीठ, पैर और हाथों पर चुंबन लेने से भी करीबियां बढ़ती हैं।
- See more at: http://sandhyabordertimes.com/?p=119#sthash.c2isprqE.dpuf
अपने प्‍यार का इजहार करने का का सबसे नायाब तरीका है चुंबन, लेकिन हम कई बार गलत समय में गलत तरीके से चुंबन लेकर यौन क्रियाओं का मजा किरकिरा कर देते हैं और हमें पता तक नहीं चलता। गाल, गर्दन और होठों पर किस करना काफी आम है और इससे सेक्‍स फीलिंग्‍स जरूर आती है, लेकिन प्‍यार गहरा नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे चुंबन लें जो प्‍यार के साथ-साथ यौन क्रियाओं का मजा भी दोगुना कर दे।

लड़कियां कैसे होती हैं जवान

http://ourownrelation.blogspot.com/
जब शारीरिक व यौनपरक लक्षण विकसित होने लगते हैं जो यौवन की शुरुआत हो जाती है। ऐसा हारमोन में बदलाव के कारण होता है। इस बदलाव की वजह से लड़के-लड़कियां प्रजनन के योग्य बनते हैं। यौवनारंभ हर किसी में अलग-अलग समय पर शुरू होता है और अलग-अलग अवधि तक रहता है।

इस स्टाइल में महिलाएं चाहती हैं सेक्स

मशहूर फीमेल सेक्स राइटर नैन्सी फ्राइडे की 1973 में आई बेडरूम रूलबुक 'माई सीक्रेट गार्डन' को नए रूप में लाया गया है जिसमें महिलाओं की टॉप सेक्सुअल फैंटेसीज के बारे में बताया गया है।

बिस्तर मे कैसे संतुश्टी दें सेक्सी पति को ?

http://ourownrelation.blogspot.com/
आपने अक्सर देखा  होगा की महिलाओं और लड़कियों को छेड़ने वाले ज़्यादातर मर्द शादी शुदा होते  हैं. आप कोई भी डेटिंग या चेट वेब्साईट पर देख लें औरतों से दोस्ती की ख्वाहिश रखने वाले ज़्यादातर मर्द शादी शुदा ही होते हैं. कई तो शरेआम लिख देते हैं ‘मेरिड बॅट लुकिंग’.  हालाँकि दूसरे मर्दों पर डोरे डालने मे महिलाओं की भी कमी नही है

सेक्स के लीये क्यों उत्तेजित होते हे मर्द

http://ourownrelation.blogspot.com/
क्या इस अनियोजित मुलाकात के पीछे की मंशा सिर्फ सेक्स ही होती है? रिसर्च के अनुसार ये बात इस पर निर्भर है कि फोन लड़के न किया है या लड़की ने। बूटी कॉल- यानि किसी का नंबर केवल सेक्स कि मंशा से मिलाना कहीं न कहीं अनौपचारिक रिश्तों और गंभीर संबंधों के बीच की बात है। नियमित बूटी कॉल अक्सर अंतरंग रिश्तों में अनौपचारिक रिश्तों की अपेक्षा अधिक देखे जाते हैं

कैसे बढ़ायें सेक्‍स ताकत, सेक्‍स करते वक्‍त रखें विशेष ध्‍यान

http://ourownrelation.blogspot.com/
१) लहसून की दो-तीन  कलियां कच्ची चबाकर खाने से सेक्स पावर बढ़ता है। भोजन में भी लहसुन शामिल करें।
२) प्याज कामेच्छा जागृत करने में विशेष सहायक है। इससे लिंग पुष्ट होता है। हरे पत्तेदार प्याज ज्यादा लाभप्रद होती है।
3) सेक्स पावर  बढ़ाने में शहद महत्त्वपूर्ण हैं।

इन औषधियां से बढ़ायें सेक्‍स, ये है सबसे अचूक दवा

http://ourownrelation.blogspot.com/
सोंठ- 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एकसाथ मिलाकर तथा कूटकर बारीक चूर्ण बना लें। रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें। यह रामबाण औषधि शरीर की कमजोरी को दूर करती है तथा सेक्स शक्ति को बढ़ाती है।

मर्दो में सेक्‍स पावर ऐसे बढ़ता है

http://ourownrelation.blogspot.com/
कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय (संभोगशक्ति बढ़ाना)
मित्रों, कोई भी स्त्री या पुरुष जब दूसरे लिंग के प्रति आर्कषण महसूस करने लगता है तो उसी समय से सेक्स उनके लिए एक बहुत ही खास विषय बन जाता है।

नपुंसकता दूर ऐसे करें

http://ourownrelation.blogspot.com/
स्वस्थ सोच से ही शरीर स्वस्थ रहता है यह एक बड़ी सच्चाई है। इन समस्याओं के लिए हमारे मन की भावनाएं भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है। मन में भोग-विलास के वासनात्मक ख्याल लाना या मन में काम-वासना के विचार करना आदि स्वप्रदोष व शीघ्रपतन जैसी समस्याओं का एक प्रमुख बड़ा कारण है।

कैसे बढ़ायें संभोग शक्ति

http://ourownrelation.blogspot.com/
रखें ध्‍यान करें चिकित्सा-
* उड़द की दाल को पानी में पीसकर पिट्ठी बनाकर कढ़ाई में लाल होने तक भून लें। इसके बाद गर्म दूध में इस पिसी हुई दाल को डालकर खीर बना लें। अब इसमें मिश्री मिलाकर किसी कांसे या चांदी की थाली में परोसकर सेवन करने से संभोग करने की शक्ति बढ़ जाती है।इस खीर को लगभग 40 दिनों तक प्रयोग करने से लाभ होता है। * लगभग 10-10 ग्राम सफेद प्याज का रस और शहद, 2 अंडे की

सेक्स: जो भी आप जानना चाहेंगे।

सेक्स की वास्तविक उम्र
यदि कहा जाय तो सेक्स की वास्तविक उम्र वह होती है जब कोई पुरुष या महिला मेडिकल तौर पर बालिग हो जाते हैं. लेकिन आज के समय में सेक्स की उम्र का निर्धारण कठिन है. टीन एज या किशोरावस्था से ही लोग सेक्स क्रिया के प्रति उत्सुकता दिखाने लगते हैं. यही वह उम्र होती है जब शारीरिक परिवर्तन का दौर शुरू होता है और विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ता है. इसके साथ ही सेक्स शब्द के प्रति जिज्ञासा का दौर शुरू होता है.

UPTET news

Recent

Advertisement