अगर
आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो आपको सेक्स से समझौता करना ही
पड़ेगा. अरे नहीं, नहीं, आपने गलत समझ लिया. यहां महिला कर्मियों का पुरुष
बॉस के सामने सेक्स समझौता करने की बात नहीं हो रही है
बल्कि सेक्स के जरिए
दिमाग को चुस्त-दुरुस्त करने की बात बताई जा रही है. अमेरिका
की न्यूरोसाइंटिस्ट प्रोफेसर बैरी कोमीसरुक का दावा है कि सेक्स करने से
दिमाग की सक्रियता बढ़ जाती है जबकि पजल से केवल कुछ हिस्सा ही एक्टिव हो
पाता है.
उनका मानना है कि
सेक्स के दौरान दिमाग में रक्त का प्रभाव बढ़ जाता है जिससे दिमाग में पोषक
तत्व और ऑक्सीजन की मात्रा में इजाफा होता है. अमेरिका की एक मशहूर
अखबार में छपी खबर के मुताबिक प्रोफेसर बैरी ने अपनी प्रयोगशाला में
महिलाओं का अध्ययन किया.
उन्होंने ऑर्गेज्म
के दौरान महिलाओं के रक्त प्रवाह को मापा जिसके बाद वो इस नतीजे पर
पहुंचे कि सेक्स दिमाग को स्वस्थ रखता है. गौरतलब है कि 72 साल के बेरी
1960 से ही महिलाओं की उत्तेजना पर रिसर्च कर रहे थे. उन्होंने इसकी शुरुआत
चूहों से की थी.
Join us on Facebook