मैंने हाल ही में एक जर्मन टैबलेट vigora 100 ली, जिससे मुझे सहवास में काफी मदद मिली। मैं इसे कब और किस तरह से इस्तेमाल कर सकता हूं?
एक पाठक
यह कुछ और नहीं, सिल्डेनाफिल साइट्रेट (Sildenafil Citrate) ही है। इसे देसी वायग्रा के नाम से जाना जाता है। यह गोली ख्वाहिश तो नहीं, लेकिन आए हुए तनाव में इजाफा जरूर कर सकती है।
यह गोली खाली पेट (खाने के आधा घंटा पहले या खाना खाने के 2 घंटे बाद) ज्यादा असरदार रहती है। इसे 24 घंटे में एक बार लिया जा सकता है। इसका असर लेने के बाद 4-5 घंटे तक बना रहता है।
नोट : अगर किसी को सामने वाला इंसान पसंद ही न हो या उसके प्रति अनिच्छा हो तो यह दवा बिल्कुल कारगर नहीं है। मेनोपॉज या हॉर्मोन की गड़बड़ी में भी यह गोली किसी काम की नहीं होती।
नोट : आजकल मार्केट में यह स्ट्रिप, फिल्म या जेली के फॉर्म में भी उपलब्ध है। इसके साइड इफेक्ट कम होते हैं और असर 15 मिनट में ही शुरू हो जाता है। इसमें खाली पेट भी रहने की जरूरत नहीं। ध्यान रहे कोई भी दवा अपने डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening