नई दिल्ली। अक्सर कहा जाता है कि सेक्स के दौरान पुरुष लिंग का साइज
मैटर नहीं करता, लेकिन कभी महिलाओं से इस बारे में पूछा है? छोटे लिंग की
वजह से एकरस, नीरस और औपचारिक यौन जीवन जीने के बावजूद महिलाएं कभी कुछ
नहीं कहती तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके लिए यौन आनंद का कोई मतलब ही
नहीं है! वह भी उत्कृष्ट यौन सुख चाहती हैं,
रिलेशनशिप और जोश-ए-जवानी - Love , Sex , Life , Relationship
Social Media Link
Important Posts
महिला को तृप्त करने के तरीके
एक महिला का शरीर पुरुष की अपेक्षा काफी संवेदनशील और उत्तेजक होता है. यही सत्य उनके गुप्तांग क्षेत्र (genital area) का भी होता है, जहां एक महिला कई तरीके से आनंद की प्राप्ति कर सकती है. सच्चे प्यार करने वाले युगल के लिये अपने पार्टनर को तृप्त (please) करने के
कैसे करें फ्रैंच किस?
चुंबन
अपने प्यार को दर्शाने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है। एक बेहतरीन और
प्रगाड़ चुंबन से आप अपने साथी को आनंद के चरमोत्सकर्ष तक पहुंचा सकतें
है। चुंबन यानी कि किस करना भी एक कला है, आज कल किसींग का जो फार्मूला
युवाओं के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्व है वो है फ्रैंच किस, लेकिन क्या आप
जानतें है कि फ्रैंच किस कैसे किया जाता है।
पुरुषों को मैथुन करना क्यों पसंद होता है?
किशोरावस्था
में जब आपने पहली बार मैथुन किया होगा, तो आपके मन में एक बात जरूर आयी
होगी। मैं गलत कर रहा हूं। ऐसा करने से कहीं मेरे स्वास्थ्य को हानि तो
नहीं पहुंचेगी? ऐसे सवाल इसलिए उत्पन्न होते हैं, क्योंकि जब भी आप अपने
दोस्तों से इस बात का जिक्र करते होंगे, तो वो आनको तमाम दुष्प्रभाव
गिना डालते होंगे- जैसे आगे चलकर नपुंसक हो जाओगे, लिंग कमजोर पड़ जायेगा,
यौन संक्रमित बीमारियां हो जायेंगी, आदि। जबकि ऐसा कुछ नहीं होता।
स्त्रियां कैसे करें संभोग में पहल
कामशास्त्रियों का मत है कि संभोग के समय
नारी को निश्चेष्ट पड़े रहने की अपेक्षा उन्हें भी समान रूप से इसमें
हिस्सा लेना चाहिए। जब नारी के शरीर में वासना जगती हो तो वह अपने पुरुष
साथी से प्रेम की शुरुआत करे न कि प्रमी द्वारा इसके शुरु होने की अपेक्षा
करे।
पति-पत्नी दोनों के बीच प्रेम में जब खुलापन आ जाता है तो उनके रिश्ते और मजबूत ही होते हैं, लेकिन जब इनमें दुराव-छिपाव, संशय या संकोच होता है तो दोनों के बीच रिश्तों में गांठ आ सकती है। ऐसे रिश्तों में ही अविश्वास पनपता है। इसलिए अच्छा यह है कि दोनों में से जिसकी भी इच्छा प्रेम में पहल की हो, वो इसकी शुरुआत करे। आपसी प्रेम में संकोच और दूसरे से पहल की अपेक्षा रिश्तों को दीमक की तरह चाटने लगता है जो तनाव, कुंठा, मनमुटाव और दुराव के रूप में सामने आता है।
पति-पत्नी दोनों के बीच प्रेम में जब खुलापन आ जाता है तो उनके रिश्ते और मजबूत ही होते हैं, लेकिन जब इनमें दुराव-छिपाव, संशय या संकोच होता है तो दोनों के बीच रिश्तों में गांठ आ सकती है। ऐसे रिश्तों में ही अविश्वास पनपता है। इसलिए अच्छा यह है कि दोनों में से जिसकी भी इच्छा प्रेम में पहल की हो, वो इसकी शुरुआत करे। आपसी प्रेम में संकोच और दूसरे से पहल की अपेक्षा रिश्तों को दीमक की तरह चाटने लगता है जो तनाव, कुंठा, मनमुटाव और दुराव के रूप में सामने आता है।
कैसे बढ़ायें संभोग शक्ति
वीर्य को बढ़ायें -
* इमली के बीजों को पानी में छिलका उतरने तक भिगो लें। इसके बाद इन बीजों का छिलका उतारकर चूर्ण बना लें। इसके लगभग आधा किलो चूर्ण में इतनी ही मात्रा में मिश्री मिलाकर रख लें। इसमें से लगभग 2 ग्राम चूर्ण को लगभग 40 दिनों तक नियमित रूप से फांकने के बाद ऊपर से दूध पीने से वीर्य गाढ़ा होता है और शीघ्रपतन की शिकायत दूर हो जाती है।
* इमली के बीजों को पानी में छिलका उतरने तक भिगो लें। इसके बाद इन बीजों का छिलका उतारकर चूर्ण बना लें। इसके लगभग आधा किलो चूर्ण में इतनी ही मात्रा में मिश्री मिलाकर रख लें। इसमें से लगभग 2 ग्राम चूर्ण को लगभग 40 दिनों तक नियमित रूप से फांकने के बाद ऊपर से दूध पीने से वीर्य गाढ़ा होता है और शीघ्रपतन की शिकायत दूर हो जाती है।
सेक्स के समय प्याज का रस योनी में रखें, गर्भ नहीं ठहरेगा!
सवाल: मेरी शादी इसी वर्ष हुई है। मेरी उम्र 22 साल और पत्नी की 20 साल है। हम अभी बच्चा नहीं चाहते हैं। संभोग के दौरान पत्नी कंडोम का इस्तेमाल पसंद नहीं करती। मुझे भी कंडोम लगाकर सेक्स संतुष्टि नहीं मिलती।
महिलाओं की 5 फेवरेट सेक्स पॉजिशन
क्या आपको बता है कि आपके पार्टनर को सेक्स की कौन-सी पॉजिशन सबसे
ज्यादा अच्छी लगती है। अगर हां तो अच्छा है, पर नहीं तो इस रिपोर्ट को
पढ़ें और जानें अपनी पार्टनर की पसंदीदा सेक्स पॉजिशन।
सेक्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बेहतर सेक्स लाइफ का होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक मजबूत शरीर के लिए उचित खान-पान। कामशास्त्र के अनुसार सेक्स लाइफ को महिला और पुरुष दोनों ही बराबर पसंद करते हैं।
सेक्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बेहतर सेक्स लाइफ का होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक मजबूत शरीर के लिए उचित खान-पान। कामशास्त्र के अनुसार सेक्स लाइफ को महिला और पुरुष दोनों ही बराबर पसंद करते हैं।
सेक्स लाइफ बिगाड़ती है ये बेवकूफियां!
अच्छी सेक्स लाइफ ना सिर्फ आपके रिश्ते, बल्कि
आपकी जिंदगी को भी हेल्दी रखती है। हेल्दी सेक्स पति-पत्नी के रिश्तों को
मजबूती प्रदान करता है। लेकिन कई बार महिलाएं ऐसी गलतियां कर बैठती हैं,
जिसके कारण उनकी सेक्स लाइफ में दरार पडने लगती है। कहीं आप भी तो कोई ऐसी
ही कुछ गलतियां तो नहीं कर रहे हैं।
मासिक धर्म के दौरान भी सेफ होता है सेक्स लाइफ
हमेशा एक सवाल लोगों के मन में उठता है कि क्या मासिक धर्म के दौरान सेक्स
किया जा सकता है, अगर हां तो इस दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतने की जरुरत
होती है।
अगर कोई मासिक धर्म के दौरान सेक्स करना चाहे, तो कर सकता है, बशर्ते कि उसके पार्टनर को इस संबंध में कोई आपत्ति न हो। अगर आप चाहें तो मासिक धर्म के दौरान बगैर कंडोम का इस्तेमाल किए भी इंटरकोर्स कर सकते हैं। ऐसा करने से कोई बीमारी नहीं लगती, जैसी कि लोगों के मन में अक्सर शंका बनी रहती है।
अगर कोई मासिक धर्म के दौरान सेक्स करना चाहे, तो कर सकता है, बशर्ते कि उसके पार्टनर को इस संबंध में कोई आपत्ति न हो। अगर आप चाहें तो मासिक धर्म के दौरान बगैर कंडोम का इस्तेमाल किए भी इंटरकोर्स कर सकते हैं। ऐसा करने से कोई बीमारी नहीं लगती, जैसी कि लोगों के मन में अक्सर शंका बनी रहती है।
सेक्स लाइफ के लिए ख़राब हैं ये 7 बातें
खासतौर पर महिलाएं, अपने पार्टनर से सेक्स के बारे में बात करने से कतराती
हैं। क्योंकि वो इसमें असहज महसूस करती हैं या उन्हें लगता है कि इस बारे
में बात करने की कोई जरुरत नहीं है। हालांकि यही सबसे बड़ी गलती है जो आपकी
सेक्स लाइफ को बर्बाद कर सकती है। एक नजर उन 7 बातों पर जो आपके सेक्स
लाइफ के लिए सही नहीं हैं।
सेक्स लाइफ में मज़ा लेने के लिए क्या करें.
क्या
आपके पति ने आपसे दूरियां बनानी शुरू कर दी हैं? क्या आपके पति आपसे बोर
हो गए हैं या आपको लगता है कि आपके पति बिस्तर पर आपके साथ अच्छा महसूस
नहीं करते, या फिर उनके अंदर आपके प्रति इंट्रेस्ट खत्म होता जा रहा है।
यदि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन भविष्य में ऐसा
नहीं हो, इसके लिए आपको अभी से तैयार रहना होगा। इसके लिए कैसे करें
तैयारियां...
पार्टनर के साथ बेड पर जाते समय रखें इन 7 चीजों का ध्यान
अपने पार्टनर के साथ जब आप बेड पर जाते हैं, तो कई बातों का ध्यान रखना
बहुत जरूरी होता है. कुछ ऐसे टिप्स, जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर और
इंटरेस्टिंग बना देंगे...
1. टूथब्रश करना न भूलें: अपने पार्टनर के साथ बेड पर जाने से पहले टूथब्रश जरूर कर लें. आपको सुनकर थोड़ा फनी लग सकता है, लेकिन ये वाकई आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकता है. आपकी ताजा सांस सेक्स को और रोमांचक बना सकती है. तो अगली बार जब आप बेड पर जाएं, तो ब्रश करना न भूलें.
1. टूथब्रश करना न भूलें: अपने पार्टनर के साथ बेड पर जाने से पहले टूथब्रश जरूर कर लें. आपको सुनकर थोड़ा फनी लग सकता है, लेकिन ये वाकई आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकता है. आपकी ताजा सांस सेक्स को और रोमांचक बना सकती है. तो अगली बार जब आप बेड पर जाएं, तो ब्रश करना न भूलें.
बुढ़ापे में चाहिए जवानी का जोश, तो रोजाना करें सेक्स
65 की उम्र में शादीशुदा जोड़ों के खुश रहने का मंत्र है शारीरिक
स्वास्थ्य और अधिक यौन संबंध बनाना। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च
में बात सामने आई है।
इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, बड़ी उम्र के लोगों में शारीरिक संबंध और सेक्सुअल एक्टिविटी सीमित नहीं होनी चाहिए। अमेरिका की जोसफ हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक, किसी भी तरह की सेक्सुअल प्लेजर व्यस्कों में होना चाहिए।
इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, बड़ी उम्र के लोगों में शारीरिक संबंध और सेक्सुअल एक्टिविटी सीमित नहीं होनी चाहिए। अमेरिका की जोसफ हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक, किसी भी तरह की सेक्सुअल प्लेजर व्यस्कों में होना चाहिए।
ये प्यार नहीं कुछ और है , पार्टी में उससे मुलाकात हुई और आपको उसने इम्प्रेस कर लिया
पार्टी में उससे मुलाकात हुई और आपको उसने इम्प्रेस कर लिया। मोबाइल से
कॉन्टैक्ट और फिर मुलाकात हुई और इस तरह आपका रिश्ता शुरू हुआ। अब बारी आती
है रोमांस की। मगर रुकिए... कहीं ऐसा तो नहीं कि बॉयफ्रेंड आपसे प्यार न
करता हो, बल्कि सिर्फ सेक्शुअल रिलेशनशिप ही बनाना चाहता हो। कैसे करें इस
बात का पता, आइए जानें।
कैसे बढ़ायें सेक्स ताकत, सेक्स करते वक्त रखें विशेष ध्यान !
१) लहसून की दो-तीन कलियां कच्ची चबाकर खाने से सेक्स पावर बढ़ता है। भोजन में भी लहसुन शामिल करें। २) प्याज कामेच्छा जागृत करने में विशेष सहायक है। इससे लिंग पुष्ट होता है। हरे पत्तेदार प्याज ज्यादा लाभप्रद होती है। 3) सेक्स पावर बढ़ाने में शहद महत्त्वपूर्ण हैं। लगातार तीस दिनों तक शहद और पानी का सेवन से सेक्स पावर में वृद्धि होती। क्योंकि कि शहद में उच्च गुणवत्ता वाले अमीनो-एसिड और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो दंपति को लंबी यौनक्रिया के लिए पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करते हैं और आपकी सेक्स लाइफ अच्छी हो जाती है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Recent
Related Posts
Advertisement
Big Breaking
- इस राशि की महिलाएं और पुरष करतें ज्यादा सेक्स
- आलिंगन और उसकी विधियां , संभोग से पहले आलिंगन क्यों जरूरी
- भगवान इंद्र की वजह से लड़कियों को सेक्स में आता है ज्यादा मजा
- पिता के साथ अनजाने में ही सेक्स कर बैठी एक बेटी
- ये सेक्स पोजीशन सेक्स लाइफ में लगाएंगीं तड़का
- Anal सेक्स, क्या आपने कभी ऐसे सेक्स किया है ?
- immunity booster for covid , know here & how ?
- सेक्स का असली मजा 40 के बाद
- शादी के बाद पहली रात और सेक्स : The first night after marriage and sex
- 7 कामसूत्र सेक्स पोजिशन के द्वारा संभोग का सुख उठायें



