Recent

Govt Jobs : Opening

बेड रूम में रोल प्ले: क्या करें और क्या नहीं

http://ourownrelation.blogspot.com/
रोल प्ले अपने सेक्स जीवन में नए रंग भरने का एक मज़ेदार तरीका है। ये आपको और आपके साथी को अपनी सेक्स कल्पनाओं को अनुभव कराकर एक दुसरे के नए पहलुओं को उजागर करता है। पेश हैं रोल प्ले की शरारत भरी रात के लिए कुछ टिप्स।

अपने साथी के साथ ये आईडिया साझा करें
इस सब की सही शुरवात है अपने साथी को अपनी इन सेक्स कल्पनाओं और ख्वाहिशों के बारे में बताना। शायद ये करना बहुत आसान नहीं है। क्योंकि ये संभव है कि आप इस विषय में इतना खुलकर कुछ कह पाने में असहज महसूस करें।

अपनी कल्पना उनसे साझा करने की शुरवात तारीफ के बहाने से कर सकते हैं जैसे, "यदि तुम पुलिस ऑफिसर होते तो वाकई यूनिफार्म में बहुत सेक्सी लगते, मैं तो बिना जुर्म गिरफ्तार होने को तैयार हो जाता/जाती।

" इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है कि आपके साथी को यह बात स्पष्ट हो जाये कि उनकी इस सेक्स कल्पना का आधार आप ही हैं, एक पुलिस ऑफिसर की यूनिफार्म में, नाकि उन्हें किसी पुलिस ऑफिसर में कोई दिलचस्पी है।

अपनी बात समझाएं
अब जब अपने अपनी कल्पना उन्हें बता दी है, अपने साथी को इस बारे में विस्तार से अपनी पसंद बताएं। ताकि आप इस कल्पना का सही रोल-प्ले कर पाएं। जितना विस्तार से और सटीक ढंग से आप उनसे इस बारे में संवाद कर सकेंगे, आप दोनों के लिए उतना ही सहज होगा। इस बारे में बात कर पाना भर ही अपने आप में काफी कामुक हो सकता है।

रोल प्ले वाला हुलिया

रोल प्ले वाला हुलिया
किरदार में आने के लिए वेशभूषा आधारभूत ज़रूरत तो नहीं, लेकिन ऐसा करने से ये सारी प्रक्रिया और मज़ेदार हो सकती है। कपडे और प्रॉप्स आपके साथी के संकोच को दूर करने में भी मदद करेंगे। चाहे वो 17वीं सदी के किसी शाषक जैसा वेश हो या कोई साधारण विग, प्रॉप्स किरदार और कल्पना में जान फूंकने का काम करते हैं।

बेहतरी
कुछ लोग पूरी कहानी पहले निर्धारित करना पसंद करते हैं और ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन मूल योजना में आखिरी पल बदलाव करके उसे और बेहतर बना देने का भी अपना मज़ा है। ये पूरी गतिविधि आपके मज़े के लिए है, तो इसे अपनी सुविधा के अनुसार बदलने से भला आपको कौन रोक सकता है।

सीमा निर्धारण
अपने किरदार में आने से पहले यह ध्यान में रखना ज़रूरी है कि शरारत के इस खेल में आप दोनों को किस हद तक जाने की अनुमति है। उदहारण के तौर पर यदि पृष्ठभूमि समर्पण और वर्चस्व के खेल की है तो कहीं सीमा लाँघ कर कुछ ऐसा न कहें या करें जिससे आप के साथी को भावनात्मक रूप से आहत महसूस हो। अपनी और अपने साथी की सीमा को समझें और उसका सम्मान करें।

गन्दी बात
रोल-प्ले में अक्सर आप क्या कहते हैं और कैसा अभिनय करते हैं काफी महत्त्व रखता है- खासकर जब आप ख़राब अभिनेता हों। अपने साथी को खुलकर बताएं कि आप क्या चाहते हैं, आपकी सेक्स कल्पना क्या है या फिर जिस किरदार में आप हैं, उसके अनुसार जो कहना है कह डालिये।

क्या नहीं करें

क्या नहीं करें
खुद पर आवश्यकता से अधिक दबाव
यह कोई ऑडिशन नहीं है जहाँ आपकी अभिनय क्षमता को मापा जायेगा। ना ही यहाँ कोई दर्शक हैं जो आपको आपके प्रदर्शन के अनुसार अंक देंगे। सारी बात साथ मिलकर कुछ मज़ेदार करने की है। और इसके लिए तनाव महसूस करने की बिलकुल ज़रूरत नहीं।

ज़रूरत से ज़्यादा प्रयास
हर बार अलग किरदार या परिवेश ढूंढना ज़रूरी नहीं। आप चाहें तो एक किरदार और परिवेश दोहराते रह सकते हैं, जब तक आप दोनों उससे खुश हैं।

मज़ा भूलना
रोल प्ले की तैयारी में बहुत ज़्यादा न उलझें- इसका उद्देश्य सिर्फ रूटीन से हटकर सेक्स जीवन में कुछ नया करने भर ही है, इस तैयारी से आपको ऑस्कर अवार्ड नहीं मिलेगा। अपनी कल्पना को जी भर जीना और उसका लुत्फ़ उठाना मुख्य एजेंडा होना चाहिए।

प्रॉप्स पर अटकना
प्रॉप्स और वेशभूषा केवल रोलप्ले को और मज़ेदार बनाने के लिए है, यह किसी सफल रोलप्ले की आधारभूत ज़रूरत बिलकुल नहीं है। इन्हें बहुत गंभीरता से लेने ज़रूरत नहीं है।

सुरक्षा कोड वर्ड
आप रोलप्ले के दौरान जो भी खेल खेल रहे हों, आम सहमति से कोई ऐसा शब्द चुन लें जो 'इमरजेंसी स्टॉप बटन' की तरह काम करे। वो शब्द कहते ही आप दोनों रुक जायेंगे, और ये शब्द कुछ भी हो सकता है बशर्ते ये आप दोनों को याद रहे।


Join us on Facebook

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement