Recent

Govt Jobs : Opening

सेक्‍स के बाद लें 'आफ्टर सेक्‍स' का मजा

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्‍स करने के बाद? यह एक ऐसा सवाल है जो हर कपल के सामने सेक्‍स करने के बाद खड़ा होता है। आमतौर पर ज्‍यादातर लोग सेक्‍स को टू मिनट नूडल्‍स मानते हैं जिसे जल्‍द से जल्‍द खत्‍म कर सो जाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। एक ऐसी प्रक्रिया है जो फोरप्‍ले से शुरू होती है और सेक्‍स करने के बाद भी जारी रहती है।
जी हां, सेक्‍स के बाद होता है 'आफ्टर सेक्‍स', जिसका मजा ज्‍यादातर कपल नहीं उठाते हैं।
-सेक्स के बाद आमतौर पर कपल्‍स तुरंत एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। सेक्स के बाद भी एक-दूसरे को थामें रहें और तभी नींद के आगोश में जाएं। इस दौरान एक-दूसरे के बाल सहलाना या पार्टनर के कंधों पर सर रखकर लेटना भी अच्छा विकल्प है। इस दौरान एक लंबा स्‍मूच किया जा सकता है जिसकी खुमारी सुबह उठने तक आपके चेहरे पर झलके।

-सेक्स के बाद यदि दोनों को ही भूख लगी हो तो एक-दूसरे को अपने हाथों से खाना खिलाएं। ऐसा करने से यदि आप दोनों के बीच में हाल-फिलहाल में किसी बात को लेकर नाराजगी भी होगी तो बिना कुछ कहे ही दूर हो जाएगी।
-आफ्टर सेक्‍स एक-दूसरे के साथ बातें करें। पार्टनर के कानों में बता सकती हैं कि इन पलों में सबसे अधिक खुश आप कब होती हैं। या फिर आप बता सकते हैं कि पार्टनर के शरीर का कौन-सा हिस्सा सबसे अधिक रोमांचित करता है। इससे अगली बार आपका पार्टनर आपको ज्‍यादा रोमांचित कर पाएगा, यह बात पक्‍की है।
-प्यार के इन पलों को सिर्फ सेक्स की संतुष्टि से ही जोड़कर नहीं देखना चाहिए। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मजबूती देने के लिए ये पल बहुत अहम हैं। इस दौरान उन्हें बताएं कि सेक्स की संतुष्टि से अलग आपके लिए उनका होना कितना मायने रखता है। आपकी जिंदगी उनकी वजह से कितनी सहज है।
-आफ्टर सेक्स कुछ मजेदार गेम्स खेले जा सकते हैं। लेकिन ऐसी गेम्‍स का सेलेक्‍शन करें, जो बेड पर ही खेले जा सकें। जैसे दोनों एक-दूसरे को उनके कपड़े पहनाएं। कौन यह काम ज्यादा जल्दी कर सकता है। सेक्स के बाद सोने के लिए कुछ ज्यादा उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। पार्टनर को ऐसा लगना चाहिए कि दोनों इस दौरान एक-एक पल का आनंद शिद्दत के साथ ले रहे हैं।


Join us on Facebook

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement