कब पीक पर होती है महिलाओं की सेक्स इच्छा

मासिक धर्म के तुरंत बाद के दिनों में लेडीज संभोग क्रिया में अधिक आक्रामक होती है और सेक्स के लिये अतिऊर्जावान पुरुष द्वारा संभोग की लालसा रखती है। इसके अलावा स्त्रियों में तीव्र कामेच्छा प्राय: वसंत में, पतझड़ में, बरसात में और शरद में बढ़ जाती है।

महिलाएं सेक्स के दौरान आवाजें क्यो निकालती हैं

आखिर कुछ महिलाएं सेक्स के दौरान आवाजें क्यो निकालती हैं आप यह प्रश्न अगर किसी से पूछे तो बहुत संभव है कि वह इस बात का उत्तर देनें से बचे। हो सकता है कुछ लोग कुछ बताएं भी लेकिन यह एक ऐसा सवाल है जिसको जानने की जिज्ञासा हर आदमी में देखी जाती है।

सेक्‍स से चरम संतुष्टि पाने के चार रास्‍ते!

सेक्स में भरपूर संतुष्टि के लिए मस्तिष्‍क और शरीर के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। यौन सुख तभी चरम पर पहुंच सकता है जब दोनों पार्टनर शरीर और मस्तिष्‍क दोनों से एकाकार हो जाएं। एक का सुख दूसरे को सुख दे और एक की संतुष्टि दूसरे की चरम संतुष्टि बन जाए।

इस दौरान मजा आता है या फिर नाटक करती हैं महिलाएं !

संभोग के दौरान चरम सुख के महत्वपूर्ण फायदे आईये जाने

चरम सुख के कुछ खास फायदे : 
संतुष्टिदायक संभोग से तन-मन प्रफुल्लित होता है, साथ ही सेहत पर भी इसका अच्छा व खास असर पड़ता है. एक जानकारी के अनुसार मर्दों में अधिकतर को सेक्स के दौरान चरम सुख की अनुभुति हो जाती है, लेकिन महिलाओं में 29 प्रतिशत ही इस अवस्था को प्राप्त कर पाती हैं.

सेक्स करते समय ध्यान रखने वाले टिप्स - सेक्स पार्टनर को चरम सुख की प्राप्ति के लिए

सेक्स करते समय ध्यान रखने वाले टिप्स- अधिकांश ये देखा गया है की जयादातर पुरुष, स्त्री को सेक्स में पूर्ण आनंद या चरम सुख की प्राप्ति करवाने में असफल रहते है और यही उनकी चिंता का एक बड़ा कारण भी होता है। एक सर्वे में पता लगाया गया है की पुरुष औसतन हर सातवें सेकंड सेक्स के बारे में ही सोचता है।

चरम सुख के लिए कितने समय तक बनाएं यौन संबंध, पढ़ें खबर में

हमेशा लोगों के मन में सेक्स के समय को लेकर सवाल उपजते रहते हैं। लोग इस पशोपेश में रहते हैं कि आखिर कितनी देरतक सेक्स करने से चरम सुख को पाया जा सकता है।

क्या अत्यधिक सेक्स करने के साइड-इफेक्ट्स होते हैं? (सेक्स के बारे में सवाल-जवाब)

मेरी हाल ही में शादी हुई है और मेरा पति हमेशा सेक्स करने के लिए मुझे विवश करते हैं, यहाँ तक कि मेरा मन हो या न हो। बहुत बार मेरे न बोलने पर उनको मुझपर गुस्सा आता है। मुझे लगता है कि उन्हें सेक्स एडिक्शन है। इस एडिक्शन से मैं उन्हें निकालना चाहती हूँ।

स्पेशल ‘सेक्स-कॉफी’ से अपने सेक्स ड्राइव को बढ़ायें

अध्ययन के अनुसार कॉफी सेक्स जीवन के लिए हानिकारक साबित हुआ है क्योंकि इसके असंतुलित सेवन से पुरूषों के टेस्टास्टरोन (testosterone) का स्तर यानि लेवल बूरी तरह से प्रभावित होता है। लेकिन सेक्स कॉफी एक ऐसा स्पेशल कॉफी है जो न सिर्फ कामेच्छा (libido) को जागृत करता है बल्कि पुरूष और महिला के सेक्स ड्राइव को उन्नत करने में भी बहुत मदद करता है।

अच्छी नींद से बढ़ता है सेक्स प्लेज़र

अच्छी और पर्याप्त नींद न सिर्फ आपको स्वस्थ रखने में मदद करता है बल्कि सेक्स लाइफ को बेहतरीन बनाने के लिए भी ज़रूरी होता है। क्योंकि थके हुए अवस्था में शरीर का हार्मोन सही तरह से काम नहीं कर पाता है, इसलिए सेक्स का आनंद  भी उठा नहीं पाते हैं।

7 कामसूत्र सेक्स पोजिशन के द्वारा संभोग का सुख उठायें

नए विवाहित दम्पत्तियों के लिए प्रेम संबंध स्थापित करने के मामले में एक ही समस्या होती है वह है अपने साथी को पूर्ण रूप से खुश करना। पुरूष समझ ही नहीं पाते कि कैसे अपने साथी को संभोग का चरम आनंद प्रदान कर सके और पूरी तरह से संतुष्ट कर सके।

सेक्स-चरम सुख पर नया सर्वे,नए सच!

ऑनलाइन फार्मेसी यूकेमेडिक्सडॉट कॉम की ओर से ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वे के अनुसार शनिवार रात 11 बजे से पहले किए गए 23 मिनट के सेक्स से लोगों को चरम आनंद की प्राप्त हुई। समाचार पत्र "सन" के मुताबिक सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि ज्यादातर लोग पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध सप्ताहांत (वीकएंड) में बनाना पसंद करते हैं।

कैसे मिलता है महिलाओं को चरमसुख...

अपने एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कहा है कि यौन चरम सुख (वैजाइनल ऑर्गेज्म) जैसी कोई चीज नहीं होती है। उनका कहना है कि वास्तव में महिला को सुख पहुंचाने में भग शिश्न (क्लिटरिस) की अहम भूमिका होती है।
 वैज्ञानिकों का यहां तक कहना है कि चरम सुख जैसी कोई चीज नहीं होती है। इसे काल्पनिक बातों के आधार पर महिलाओं की सेक्स समस्याओं का नाम दिया गया है।

रिलेशनशिप और जोश-ए-जवानी - Love , Sex , Life , Relationship

रिलेशनशिप और जोश-ए-जवानी - Love , Sex , Life , Relationship

पत्‍नी ने बनाया नियम, 'पति को घर लौटने के घंटे भर के भीतर करना होगा सेक्‍स'

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जब भी पति ऑफिस का काम करके घर लौटता है तो सबसे पहले क्‍या करता है ? आपका जवाब होगा कि बच्‍चों के साथ खेलता है, नहा- धोकर कपड़े बदलता है। लेकिन एक पत्‍नी ने अपने पति के घर लौटने के एक घंटे के भीतर सेक्‍स करने का नियम बना दिया।

इन 10 तरीकों से वापस लौटेगा 'फर्स्ट नाइट' का रोमांच

'जो खो गई थी चिंगारी, फिर से जगेगी...' टीवी में जब भी आप विज्ञापन के ये बोल सुनते होंगे, बेशक आपको भी अपने पुराने दिनों की याद आती होगी. आमतौर पर कई लव कपल्स और शादीशुदा जोड़ों को ऐसा लगता है कि वक्त के साथ उनका यौन इच्छा कम हो गई है.

घर की बजाय होटल में सेक्स करने से मिलता है चरम सुख : रिसर्च

अक्सर लोग महसूस करते हैं कि होटल के कमरे में अपने पार्टनर के साथ बनाया गया यौन संबंध घर के बेडरूम की तुलना में ज्यादा आनंददायक और संतुष्टि भरा होता है। यह खुलासा हुआ है हाल ही में सामने आए एक शोध में। इस शोध में 11 देशों के 2,200 लोगों को शामिल किया गया था।

दिवार से टिक कर सेक्स करने का है अलग ही मजा

यदि आप रोजाना एक ही जगह या पोजीशन में सेक्स करते करते बोर हो गए है तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपको सेक्स करने का ऐसा तरीका बताएँगे जिसे अपना कर आपकी बोरिंग सेक्स लाइफ में फन आजाएगा. यह जगह घर के बाहर नहीं बल्कि घर के हर कमरे में मौजूद है.

सेक्स में सीमेन कम निकलता है, क्या करूं?

सवालः मेरी उम्र 40 साल है। मैं जब भी सेक्स करता हूं तो पहले के मुकाबले सीमेन काफी कम निकलता है। क्या ऐसा होना नॉर्मल है- एक पाठक

40 दिनों तक 0.06 ग्राम हींग का करें सेवन, फिर देखें कमाल

अगर आप अपनी सेक्स क्षमता में कमी से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज आपके घर में ही है। सेक्स क्षमता यानी सेक्स पावर बढ़ाने में हींग बहुत ही फायदेमंद है। हींग का इस्तेमाल सदियों से पुरुषों के नपुसंकता की समस्या का समाधान घरेलू नुस्खे के रूप में किया जाता रहा है।

पहली बार पार्टनर से संबंध बनाने के टिप्स

प्यार मोहब्बत के साथ जिस्मानी रिश्ते होने भी बहुत जरूरी है। इससे रिश्तों में प्यार बढ़ता है। हर किसी को पहली बार पार्टनर के साथ संबंध बनाने में थोड़ी हिचकिचाहट होती है। हालांकि कुछ लोग रोमांटिक होते हैं और अपने पार्टनर के करीब आने में उन्हें ज्यादा  समय नहीं लगता लेकिन कुछ लोग इस मामले में शर्म महसूस करते हैं।

किस करने के दौरान ज्यादातर प्रेमी जोड़े करते हैं ये 5 गलतियां

पार्टनर को किस करना प्यार के इजहार का एक बेहतरीन तरीका है. यूं तो प्यार का इजहार करने के कई तरीके होते हैं लेकिन किस करके प्यार का इजहार करना सबसे कारगर है. इससे दो लोगों के बीच का शारीरिक बंधन तो मजबूत होता है ही साथ ही भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ता है.

पार्टनर को नींद से कैसे जगाएं?

घर-परिवार को अच्छी तरह से संभालने के साथ ही एक औरत से उम्मीद की जाती है कि वो घर के हर सदस्य को खुश भी रखे. घर का हर सदस्य उससे अपने लिए एक खास प्यार और लगाव की उम्मीद रखता है.

वर्जिन लड़कियां ही समझ सकती हैं ये 9 बातें...

हो सकता है आप ऐसे लोगों के बीच रहते हों जहां अब भी सेक्स के बारे में सांय-सांय करके बात की जाती हो या फिर ऐसे लोगों के बीच जिनके लिए सेक्सुअली इंटीमेट होना सामान्य बात है. इस दुनिया में हर तरह के लोग हैं लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि सेक्स को लेकर अब पहले से ज्यादा बातें होने लगी हैं.

जानिए, सुरक्षित सेक्स के सुनिश्चित तरीके

रिश्‍ते शुरू होते हैं, रिश्‍ते खत्‍म हो जाते हैं। लेकिन एक रिश्‍ता ऐसा होता है जो वक्‍त के साथ-साथ और गहरा हो जाता है। वो रिश्‍ता है प्‍यार और सेक्‍स का रिश्‍ता। आकर्षण रिश्‍ते का बीजारोपण तो कर देता है, लेकिन कितनी दूर तक लेकर जाना है यह आप पर निर्भर करता है।

पाकिस्‍तानी महिला ने शादी से पहले सेक्स लाइफ के बारे में लिखा लेख, मचा बवाल

शादी से पहले सेक्स पर एक पाकिस्तानी महिला के एक लेख से बवाल मच गया है। पाकिस्तान में इस लेख ने लोगों को खेमों में बांट दिया है। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसका खुलकर समर्थन भी। पाकिस्तान में सेक्स एक प्रतिबंधित विषय है।

खराब मूड में रोमांस करने का सबसे ज्‍यादा होता है मन , पढ़ें पूरी खबर....

 सेक्‍स करने का कोई निश्‍चित समय या स्‍थान नहीं होता। इंसान अपनी सुविधानुसार कभी भी उन पलों को जी सकता है। लेकिन नई रिसर्च का दावा है कि आदमी जब फ्रस्‍टेशन में होता है तो उसके दिमाग में सेक्‍स करने का ख्‍याल बार-बार आता है। पढ़ें पूरी खबर....

Vigora 100 को कैसे, कब इस्तेमाल करें?

मैंने हाल ही में एक जर्मन टैबलेट vigora 100 ली, जिससे मुझे सहवास में काफी मदद मिली। मैं इसे कब और किस तरह से इस्तेमाल कर सकता हूं?

सेक्स में संभाल कर लगाएं शराब का तड़का

शराब के नशे में धुत होकर सेक्स करना और शराब पीकर सेक्स करने में बहुत फर्क होता है। थोड़ी मात्रा में यानि सुरूर बनाने के लिए शराब किसी को भी बेबाकी से संबंध बनाने में सहायता करता है। वजह-थोड़ी सी वाइन मर्द और उसकी पार्टनर के बीच शर्म का पर्दा हटा देती है।

मर्दों को यहां छुएं, उन्हें अच्छा लगेगा

क्या सेक्स करते वक्त आप अपने पार्टनर के साथ सही से घुलमिल नहीं पाती हैं? क्या आपको यह कन्फ्यूजन बनी रहती है कि आपका पार्टनर संतुष्ट हो पाता है या नहीं? यदि ऐसा है तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं पुरुषों के 10 ऐसे संवेदनशील अंगों के बारे में, जहां पर हल्का-सा स्पर्श भी उन्हें रोमांचित कर देता है...

बिना कुछ कहे बताएं कि सेक्स करने का मन है

आप बिना एक शब्द कहे भी अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आपका मन कुछ तूफानी करने का है। अगर आपका पार्टनर सेक्स के लिए कभी खुद से शुरुआत नहीं करता तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सेक्स करना ही नहीं चाहता। हो सकता है वह शर्मीला हो और दिल के अरमानों को जाहिर करने से कतराता हो। ये तरीके अपनाएं और इशारों-इशारों में साथी को बताएं कि आपका इरादा क्या है... ;)

आधा घंटे की सैर करने के बराबर है एक बार सेक्स करना

एक बार सेक्स करना आधा घंटे की सैर करने के बराबर है। साथ ही सेक्स संबंध बनाने से दिल की बीमारी होने की संभावना में कमी आती है। विशेषज्ञों का मानना है कि आधे घंटे की सैर करने में जितनी कैलोरी बर्न होती है। उतनी ही कैलोरी एक बार सेक्स करने में बर्न हो जाती है। 

यह नुस्खे आजमाने के बाद बिस्तर पर आपकी गाड़ी चलेगी नहीं, दौड़ेगी

आजकल के मिलावटी खाद्य पदार्थो के चलन, भाग दौड़ भरी जिंदगी और बेहिसाब तनाव के चलते तरह तरह की बीमारियां शरीरी में घर बना रही हैं. इन्हीं बिमारियों में से एक बिमारी हैं पुरुषों में यौन शक्ति का कमजोर होना. यह बिमारी सिर्फ उम्र दाराज लोगो को ही नहीं बल्कि नव युवको भी अपना शिकार बनाते जा रही हैं. ऐसे में हम इस बिमारी से निपटने के लिए कुछ घरेलु उपाय आप लोगो से शेयर कर रहे हैं.

बिना टच किये भर दे लड़की में जोश

एक सुखद सेक्‍स लाइफ के लिए मर्द और औरत दोनों का एक समान भावना का होना बहुत ही आवश्‍यक होता है. लेकिन कभी-कभी सेक्‍स की पूरी जानकारी न होने के कारण दोनों से कुछ न कुछ चूक हो जाती है और दोनो ही एक बेहतर सेक्‍स लाइफ से वंचित रह जाते है.

कम उम्र की लड़कियों को जवान बना रहा है ‘सेक्स हार्मोन इंजेक्शन’

कौन लड़की होगी जो जवान नहीं दिखना चाहती. इसके लिए लड़कियां क्या नहीं करतीं. मेकअप से लेकर सर्जरी तक करा लेती हैं. लेकिन अब एक ऐसा सेक्स हार्मोन इंजेक्शन आ गया है जिससे लड़कियां कम उम्र में ही जवान दिख सकती हैं. सेक्स हार्मोन इंजेक्शन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब 16 साल से अधिक उम्र की लड़कियों के अंगों का विकास रुक जाता है. हालांकि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल ज्यादा करने से साइड इफेक्ट का भी खतरा होता है.

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए सांडे के तेल की सच्चाई

लोग अपनी सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए इतने बेताब रहते है कि उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है. यदि किसी ने कोई नुस्खा बताया है तो उसे तुरंत ट्रॉय करने लगते है. कई तो इसके चक्कर में हजारों रूपए भी उड़ा देते है. उदहारण के लिए सेक्स पावर बढ़ाने वाले कथित तेल को ही ले लीजिए.

फिट रहना है तो सुबह के समय करे सेक्स

लोग आमतौर पर यही जानना चाहते हैं कि सेक्स का सबसे बढिया समय क्या होता है। तो आपके लिए खुशखबरी है। अमेरिका के एक रिसर्च साइंटिस्ट और सेक्स सलाहकार डॉ. डेबी हरबेनिक ने एक रिसर्च के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि सेक्स का सबसे बढिया समय सुबह का होता है।

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए भारतीय करते हैं ये 10 गलतियां

भारतीय समाज में चूंकि सेक्स के टॉपिक पर खुलेआम बातें नहीं की जाती हैं, इसलिए अक्सर लोग हकीकत से पूरी तरह वाकिफ नहीं हो पाते और भ्रम के श‍िकार हो जाते हैं. लोगों की जानकारियां ज्यादातर सुनी-सुनाई बातों पर आधारित होती हैं. अधकचरे सेक्स गाइड या विज्ञापनों से भी कोई फायदा नहीं मिलता.

ज्यादा सेक्स करने से निखरती है त्वचा

आपने अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए अब तक घरेलु नुस्खे से लेकर महंगे बाजारू उत्पाद तक सब कुछ ट्रॉय किया होगा. लेकिन क्या आप जानते है अपनी त्वचा को निखारने के लिए सेक्स भी किया जा सकता है.

कैसा होता है 'सेक्स की चाह' के बिना जीवन

सोफ़ी और जॉर्ज जवान हैं, एक-दूसरे को प्यार करते हैं और एसेक्सुअल हैं. एसेक्सुअल का अर्थ है ऐसा व्यक्ति, जिसे यौन आकर्षण होता ही न हो. लेकिन जिस्मानी खिंचाव के बिना डेटिंग करने की अपनी जटिलताएं हैं.
सोफ़ी जोर्गेनसन-राइडआउट जॉर्ज नॉर्मन की पिछले पांच महीने से दोस्त हैं. उन्होंने एक साथ 'हाउ टू ट्रेन यॉर ड्रैगन' नाम की फ़िल्म देखी थी और फिर यह सिलसिला बढ़ चला.

सेक्स करने का यह तरीका रखेगा आपको बीमारियों से दूर

लोगों के सेक्स के मुद्दें को लेकर कई अलग-अलग मत हैं। किसी को यह अपनी यौन इच्छा पूरी करने का तरीका लगता है तो किसी को प्यार जताने का...। लेकिन इन सबसे परे एक तथ्य जो आपको इस विषय के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा वो है सेक्स का सेहत के साथ संबंध।

क्यों आते हैं सेक्सी सपने, जानते हैं कारण

रात में सपने आना स्वाभाविक है। सपने कई तरह के होते हैं। अच्छे भी होते हैं और बुरे भी। कुछ सपने दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं तो कुछ अच्छी यादें दे जाते हैं। कुछ सेक्सी सपने होते हैं जो हर युवा लोगों को रात में आते हैं। हालांकि मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अमूमन सपने हमें रात भर नहीं आते हैं, बल्कि उनका एक दौर होता है जिसमें कुछ समय तक हमारा मस्तिष्क सपने बुनता है।

महिला यह इशारें कर रही है तो समझों यह वक़्त है सेक्स का

आप यह जानकर हैरान होंगे कि महिलाएं जितनी शॉपिंग की दीवानी होती हैं, उससे कहीं ज्‍यादा सेक्‍स की चाहत उनके मन में होती है. हां, महिलाओं की एक आदत होती है कि वह सेक्‍स रिलेटेड अपनी इच्‍छाओं को खुलकर पार्टनर के सामने जाहिर नहीं करती है. लेकिन ऐसे में आपकी जिम्‍मेदारी बनती है कि शॉपिंग और दूसरे शौक की तरह आप उनके सेक्‍स के इशारे को भी बखूबी समझें. 

जानिए महिलाओं में क्यों कम हो जाती है सेक्स करने की चाहत

महिलाओं में सेक्स की उदासीनता के कई कारण हो सकते हैं। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र के साथ कुछ और शारीरिक कारण भी हो सकते है। सेक्स के प्रति महिलाओं के उदासीन होने के कुछ प्रमुख कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार है:-

सुडौल शरीर यानी सेक्‍स की अधिक चाहत

लंदन। यदि किसी महिला की देह की बनावट अधिक सुडौल है तो समझ लीजिए वह सेक्‍स का ज्‍यादा आनंद उठाती है। ब्रिटेन में हुए एक ताजा सर्वे में कहा गया है कि जीरो साइज की फिगर वाली महिलाओं की अपेक्षा सुडॉल बॉडी वाली महिलाओं के साथ पुरुष सेक्‍स करना अधिक पसंद करते हैं।

18 साल की होने से पहले ही शुरू कर देती है लड़कियां ये काम

देश की राजधानी दिल्ली में 20 से लेकर 25 साल के  युवाओं के बीच किए गए एक सर्वे में चौंका देने वाली बात सामने आई है। सर्व में शामिल 89 प्रतिशत लड़कों और 64 लड़कियों ने माना की उन्होंने 18 साल के होने से पहले ही शराब पीनी शुरू कर दी थी। 

मर्द बिना प्यार के 20 दिन तक रह सकते है जबकि महिलाएं....

मर्दों के लिए अक्सर कहा जाता है कि ये तो होते ही ठरकी है. लेकिन प्यार की इच्छा का कारण तार्क नहीं बल्कि एक हारमोन है। मर्दों और औरतों में testosterone नामक हार्मोन्स होते है। ये हार्मोन प्यार करने के लिए जिम्मेदार होता है। पुरुषों में testosterone महिलाओं के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा होता है।

इस दिन सबसे अधिक पॉर्न देखती हैं महिलाएं

आमतौर पर महिलाओं के बारे में यही धारणा होती है कि वे पॉर्न या तो नहीं देखती हैं या फिर बहुत ही कम देखती हैं। लेकिन हाल ही में आए एक सर्वे ने इन बातों को गलत साबित कर दिया है।  

बार गर्ल्स की लाइफ के सीक्रेट जानकर अाप भी रह जाएगें हैरान!

हम अापको महाराष्ट्र में डांस बार अौर काम करने वाली गर्ल्स की लाइफ के बारे में बताएगें। यहां के लोगो का कहना है कि 2005 में महाराष्ट्र में डांस बार पर बैन लगा दिया गया था। जिसके कारण 1.5 लाख लोग बेरोजगार हो गए थे। जिनमें से सबसे ज्यादा गिनती लड़कियों अौर औरतों की थी।

यहाँ पत्नी के जिस्म के लिए ग्राहक खोज कर लाते हैं पति

नजफगढ़ दिल्ली में रहने वाला पेरना समुदाय में देह व्यापार पीढ़ियों से चला आ रहा है।  यह समुदाय प्रेमनगर और धर्मशाला में बसा हुआ है। यहां पर शादी के नाम पर लड़कियों को बेच दिया जाता है। ससुराल वालों के लिए भी लड़कियां पैसा कमाने का जरिया होती हैं मसलन उन्हें देह व्यापार में उतरना पड़ता है। 

अब आप पोर्न फिल्में देखकर कमा सकते हैं 2 लाख रुपये महीना

अगर आप पैसा कमाने की चाहत रखते है तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। आपको किसी भी नौकरी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप सिर्फ पॉर्न देखकर ही हर महीने 2 लाख रुपये प्रति महीना सैलरी कमा सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार डेनमार्क के आरहुस में एक हॉर्नस्लेथ बार खोला गया है।

क्या आप जानते है महिलाओं की इन 5 फेवरेट सेक्स पोजीशन के बारे में..?

कामशास्‍त्र के अनुसार सेक्‍स लाइफ को महिला और पुरुष दोनों ही बराबर पसंद करते हैं। एक बेहतर सेक्‍स लाइफ के लिए जीवन में नित नये प्रयोगों का होना भी बेहद ज़रूरी है। जिससे कि सेक्‍स लाइफ में बोरियत न आए। ऐसा कई बार देखा जाता है कि पुरुष सोचते हैं कि वो सेक्‍स के बेहतरीन पॉजिशन आदि के लिए केवल वो ही लालायित रहते हैं।

भारत में ही हैं पांच न्यूड बीच जहां आप उतार सकते हैं अपने सभी कपड़े...

जब आप न्यूड बीच के बारे में सोचते होंगे तो आपके दिमाग में बहुत से जगहें आती होंगी जैसे फ्रांस, इटली, ब्राजील या आस्ट्रेलिया। लेकिन एक जगह आपके दिमाग से हमेशा स्किप हो जाती होगी और वो है भारत। ऐसा शायद इसलिए भी क्योंकि सार्वजनिक स्थल में निर्वस्त्र घूमना भारतीय कानून के खिलाफ है।

आखिर क्यों उस रात दूध पिलाने की है परंपरा ?

शादी करना एक बड़ी ही शुभ घटना मानी जाती है, जिसमें दो आत्‍माओं का मिलन होता है। शादी की पहली रात को सुहागरात बोलते हैं, जिसमें पति पत्‍नी दोनों एक हो जाते हैं। शादी की पहली रात यानी सुहागरात की इस रात को यादगार बनाने के लिये दुल्‍हे के परिवार वाले दुल्‍हन को दूध और केसर से भरा गिलास दुल्‍हे को देने के

रिसर्च : थर्सडे सेक्स के लिए सबसे बेहतर दिन

सेक्स से आपका ब्लड प्रेशर नीचे जाता है
यह गलत है। ब्लड प्रेशर ऊपर जाता है। हालांकि थोड़े समय के लिए ही ऊपर जाता है। ऐसी बहुत कम रिपोर्ट सामने आई है कि सेक्स के दौरान किसी को स्ट्रोक या हार्ट अटैक आया हो। ब्लड प्रेशर बढ़ता है लेकिन बहुत हाई लेवल तक नहीं जाता।

सेक्स के लिए कब लालायित रहती है महिला

महिला हो या पुरुष, सेक्स को लेकर तरह-तरह के शोध हुए हैं। इनके निष्कर्ष भी कम रोचक नहीं होते हैं। इसी तरह महिलाओं को लेकर बहुत सारे शोध हैं, जो कुछ सामान्य हैं तो कुछ असामान्य हैं।

ऐसा करेंगी तो आपके करीब आने के लिए तड़पने लगेंगे 'वो'

जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल वहीं होता है, जिस समय हम अपने पार्टनर के साथ होते हैं। यह पल इतने खूबसूरत होते हैं कि हमेशा कि लिए हमारे जहन में यादें बन कर रह जाते हैं। एेसे ही पलों को यादगार बनाए रखने के लिए अाज हम अापको कुछ अासान से टिप्स बताएगें।

....इसलिए औरतों को नहीं चाहिए बार-बार सेक्स

बार-बार महिला केंद्रित फैशन मैगजीन इन मुद्दों पर बात करती आई हैं कि किस तरह महिलाओं मर्दों की तरह सेक्स की डिमांड करती रही हैं। किस तरह वे सेक्स के लिए मर्दों की तरह अविवेकी रहती हैं। लेकिन इस असल दुनिया की सच्चाई कुछ और ही है।

ये है मर्दों का हमेशा सेक्स के लिए आतुर रहने का राज

कभी-कभी आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको अचानक अपने घर बुलाता है। क्या इस अनियोजित मुलाकात के पीछे की मंशा सिर्फ सेक्स ही होती है? रिसर्च के अनुसार ये बात इस पर निर्भर है कि फोन लड़के न किया है या लड़की ने। बूटी कॉल- यानि किसी का नंबर केवल सेक्स कि मंशा से मिलाना कहीं न कहीं अनौपचारिक रिश्तों और गंभीर संबंधों के बीच की बात है।

गर्भवती होने के लिए सेक्स कैसे और कब करें ?

गर्भवती होने के लिए सिर्फ सेक्स जरूरी नहीं जरूरी है सही समय पर सेक्स।
गर्भवती होने के लिए ओवेलुशेन पीरियड की जानकारी होना जरूरी है।

इन खास पलों में होती है महिलाओं को 'सेक्स की चाहत'

औरतों का नेचर मर्दों के समझ से थोड़ा परे है। औरतों की चाहत और इच्छाएं हमेशा से ही चर्चा का मुद्दा रही हैं। लेकिन ये मुद्दे कुछ विषयों में आकर और भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं खासतौर पर तब जब मामला थोड़ा पर्सनल हो जाता है। क्या आप जानते हैं आखिर कब महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा जागती है?

औरतें संकोच करती है इसलिए बढ़ रही है सेक्स समस्याएं

आज भी हमारे देश में महिलाएं सेक्स व सेक्स से जुड़ी परेशानियों के बारे में बात करने से झिझकती हैं और यही कारण बनता है सेक्स संबंधी बीमारियों के गंभीर रूप लेने का, जो बाद में जानलेवा हो जाता है।  सेक्स संबंधी बीमारियों के संबंध में मह‍िलाओं को आगे लाने की सख्त जरूरत है।

3 से 13 मिनट का सेक्स बेहतर होता है...

स्त्री-पुरुष के बीच यौन संबंधों का असल सुख मिनटों के सहवास से प्राप्त होता है न कि घंटों के सहवास से। अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि स्त्री-पुरुष के बीच संतोषजनक सहवास आमतौर पर 3 से 13 मिनट का होता है।

तनाव को दूर भगाता है सेक्स

हेल्दी सेक्स किसी भी थका देने वाली एक्सरसाइज से अधिक असरदार होता है। सेक्स मोटापा घटाने में सहायक होता है। सेक्स हार्टअटैक, हृदयरोग व मानसिक तनाव से दूर रखता है। सेक्स सौंदर्य बढ़ाने में भी सहायक होता है।

यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक नुस्खे

यौन शक्ति को बढ़ाने व खोई हुई ताकत वापस लाने के लिए असरोल की जड़ का पावडर तथा कासनी हीरो व अरेबियन तेल लाभदायक सिद्ध होते हैं। इन औषधियों से किसी भी प्रकार के यौन संबंधी समस्याएँ होने पर इस्तेमाल करें लाभप्रद सिद्ध होगी। इस दवा को हिंदी में बबूल के रस के नाम से जाना जाता है।

संभोग से समाधि

रजनीश के कहे अनुसार संभोग से समाधि मिलती है या नहीं, इसका प्रमाण रजनीश होते तो सामने रखते लेकिन पूर्व सेक्स वर्कर सन्नी लियोन ने कहा है कि वे सेक्स कारोबार में देह व्यापार के खेल से मुक्त हो चुकी है.

हनीमून पर मिला 'कामोत्तेजक' तोहफा

शादी के बाद हनीमून के लिए सेशेल गए ब्रिटेन के राजकुमार को वहां की सरकार ने एक खास तोहफा दिया- एक अनूठा नारियल जो अपनी कामोत्तेजक बनावट के लिए मशहूर है।

जिस जंगल में ये होते हैं वहां से आवाजें भी सेक्स क्रिया के दौरान निकलने वाली आवाजों की तरह होती हैं। हवा का एक हल्का झोंका भी कोको-डे-मर के वृक्षों की आपस में रगड़ पैदा करता है।

सेक्स का असली मजा 40 के बाद

इस बात पर कई बार विशेषज्ञों में बहस हुई है कि आखिर महिलाओं को उम्र के कौन से पड़ाव पर सेक्स का भरपूर आनंद आता है। इसी मुद्दे पर हाल ही में लंदन में एक शोध पूरा हुआ, जिसके नतीजे में कहा गया कि युवावस्था के बजाय चालीस वर्ष की उम्र के बाद महिलाएं सेक्स का भरपूर आनंद लेती हैं

ये फिल्म देख आप भूल जाएंगे सेक्स करना

आजकल फ्रांसीसी फिल्म "ब्लू इज दि वार्मेस्ट कलर "दि लाइफ ऑफ एडले" खूब चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना आखिर समीक्षकों को ये फिल्म खूब भा रही है। डेली मेल में फिल्म की समीक्षा करते हुए ना सिर्फ बेहतर फिल्म बताया गया है बल्कि इस फिल्म को 5 स्टार भी मिले हैं।

जानिए, क्या है इन बाबाओं की अद्धुत ताकत का राज?

यह कहानी नई तो नहीं है। फिर भी इस वक्त बेहद जरूरी है। एक बार एक बड़े बाबा के पास उनके भक्त परेशानी लेकर पहुंचे कि उनकी बहू बच्चा पैदा नहीं का पा रही है। बाबा ने तुरंत बहू को आश्रम लाने का आदेश दिया। बहू को बाबा के निजी चैंबर में ठहराया गया और ठीक नौ महीने बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

पिता के साथ अनजाने में ही सेक्स कर बैठी एक बेटी

पिता और बेटी के रिश्ते को बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन एक पिता ने इस रिश्ते को तार-तार कर दिया.
पिता व बेटी के बीच बने शारीरिक रिश्ते की इस खबर ने दुनियाभर को हैरत में डाल दिया है, पहली बार बेटी से मिलने के साथ ही पिता के अंदर पैदा हुई सेक्स की चाहत ने इस रिश्ते को ही कलंकित कर दिया.

खूबसूरती का अहसास जगा देता है एक मीठा चुंबन

खूबसूरत होना और खूबसूरत होने का अहसास होना अलग-अलग बातें हैं। शायद कोई कहे कैसे, लेकिन यह साबित हुआ है एक सर्वेक्षण से। कोई महिला यदि खूबसूरत है और उसे इसका अहसास नहीं है तो उसकी खूबसूरती में चार-चांद नहीं लग सकते।

Anal सेक्स, क्या आपने कभी ऐसे सेक्स किया है ?

लोग सेक्स कई प्रकार से करते है और कई लोग गुदा मैथुन का भी आंनद लेते हैं. जबकि दूसरों को गुदा मैथुन करने में शर्म आती है और इसे गंदा मानते हैं. गुदा मैथुन को प्रायः वर्जित या निषिद्ध माना जाता है. मज़ा देता है गुदा मिथुन- गुदा को सहलाया जाना अच्छा लग सकता है. गुदा में उंगली प्रवेश कराया जाना भी अच्छा लग

अपनी सेक्स लाइफ को ऐसे बुस्टअप करे

यौन दुर्बलता एक गंभीर समस्या है आज के युग में हमारे प्रदूषित खान -पान की वजह से और स्वयं के गलत हरकतों के कारण युवक-युवतियां असमय ही दुर्बलता के शिकार होते जा रहे है  और इस तरह की समस्याओं में डॉक्टर के पास जाने से घबराते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय को अपनाकर सेक्स लाइफ को बुस्टअप कर सकते हैं।

कुछ इस तरह पुरुष महिलाऐं करते हैं सेक्स के लिए इशारे

क्या आप किसी स्त्री या पुरुष को देखकर यह जान सकते हैं कि वह स्त्री या पुरुष एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने को इच्छुक है, या नहीं...? शोधकर्ताओं ने स्त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्कर्ष निकाले हैं, जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि वह स्त्री व पुरुष संभोग करने के इच्छुक है भी या नहीं.

संभोग के बाद उदास हो जाती हैं महिलाएं

माना जाता रहा है कि सेक्स से खुशी मिलती है, लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है कि बहुत से महिलाओं में सेक्स के बाद निश्चित तौर पर उदासी की भावना आ जाती है।

ऐसे करती हैं महिलाएं उत्तेजना की सुनामी का अनुभव

इस बात में कोई शक नहीं है कि दुनिया का सबसे ज्यादा शरारतपूर्ण अनुभव महिलाओं को एक कुकुरमुत्ते या फफूंद से हो सकता है, जिसका सारी दुनिया के मर्द केवल देने की कल्पना ही कर सकते हैं। इसे डिक्टोफोरा मशरूम कहा जाता है और इसका अत्यधिक कामुक असर कम से कम आधी महिलाओं पर देखा गया है।

क्यों एक औरत औरत से शादी नहीं कर सकती?

बांग्लादेश के एक छोटे से गांव से निकलकर 20 साल की संजीदा पढ़ने के लिए क़स्बे में आईं, तो उनकी मुलाक़ात ऐसे शख्स से हुई, जिसके साथ वह अपनी पूरी ज़िंदगी गुज़ारना चाहती थीं.
मगर एक समस्या थी. दरअसल संजीदा जिसके साथ ज़िंदगी बिताना चाहती थीं, वो एक लड़की थी, उन्हीं की तरह. और बांग्लादेश में समलैंगिक शादियों को मंज़ूरी नहीं है.

ये हैं पुरुषों की सबसे कॉमन सेक्स मिस्टेक

सेक्स (Sex) लाइफ अच्छी हो तो आप भीतर से खुश रहते हैं और ऐसे मे आपका हर काम सही ढंग से होता है। लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियों के चलते अक्सर अंतरंग रिश्ते बोझिल से हो जाते हैं। आइये जानते हैं उन आम गलतियों के बारे मे जिनसे बचकर पुरुष अपनी सेक्स लाइफ मे नया जोश भर सकते हैं।

बिना हाथ लगाएं यूं बनाए अपने पार्टनर को कामुक.. और दें उसे भरपूर मजा

ये हमेशा ही मजेदार होता है जब आपको अपने पार्टनर को एक्साइटेड करना होता है और ये काम जब आप नई ट्रिक्स के साथ करो तो ये ओर भी मजेदार हो जाता है. नए तरीके से पार्टनर को एक्साइट करके आप अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बना सकते हैं और अपने लव सेशन को ज्यादा हॉट बना सकते हैं.

बिना सेक्स औरतों को यूं दे सेक्स का मजा

बहुत से पुरुषों को महिलाओं के ऑर्गेज्म के बारे में अंदाजा नहीं होता. पुरुषों के लिए ऑर्गेज्म सिर्फ कुछ क्षणों के लिए होता है लेकिन जब महिलाओं की बात आती है तो महिलाओं को सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म तक ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं होता.

इस राशि की महिलाएं और पुरष करतें ज्यादा सेक्स

मनुष्य के जीवनकाल में सेक्स का अहम् स्थान होता है चाहे वह स्त्री हो या फिर पुरुष आपको बता दें की जिस स्त्री की सेक्सुअल लाइफ अच्छी होगी happy-married-couple-in-bedतो स्त्री का प्यार अपने आप ही बढता जाता है।

महिलाओं को भी पसंद है पोजीशन बदल-बदलकर सेक्स करना

दुनिया में अधिकांश महिलाएं सेक्स में अपने पार्टनर से कुछ अलग अपेक्षाएं रखती हैं। हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे, जो ज्‍यादातर महिलाएं अपने बिस्‍तर पर चाहती हैं।

शादी की पहली रात सेक्स का तरीका

अगर आप जल्दी ही शादी करने जा रहे है और आपके मन में सेक्स को लेकर कोई चिन्ता है या सवाल है। तो आपके लिए ये सूचना है। देखा गया है कि  शादी से पहले लड़को के मन मे सामान्यतः ये सवाल होते है कि बीवी कब और कैसे राजी होगी।  अगर पहल मैने की सेक्स के लिए तो वो मेरे बारे मे क्या सोचेगी।  

लड़कों को आते हैं ये 24 ख्याल पहली बार Sex करते हुए

हम इस बात को लेकर Sure नहीं हैं कि आप Ladies पहली बार सेक्स के दौरान क्या सोचती हैं, लेकिन लड़कों के लिए ये किसी Plan जैसा नहीं होता। यकीन कीजिए लड़कों के दिमाग में जो चल रहा होता है वो उतना भी Raunchy नहीं होता, जैसी image आपके मन में अक्सर होती है, लड़कों की सोच हमेशा वैसी नहीं होती…

सेक्स से जुड़े 10 भ्रम

मिथ-1: एक बूंद सीमेन मतलब 100 बूंद खून और एक बूंद खून बनने के लिए काफी पौष्टिक आहार लेना होगा। सचाई: सीमेन एक रस है, जो शरीर में लगातार बनता रहता है। इसका खून से कोई ताल्लुक नहीं होता। यह बना ही निकलने के लिए है, न कि जमा करने के लिए।

महिलाओं के लिए सेक्स गाइड

वैसे तो सेक्स दुनिया का सबसे ज़्यादा आंनद प्रदान करने वाला अनुभव होता है। लेकिन हर उस स्त्री के लिए यह कठीन समय होता है जब वह पहली बार प्रेम संबंध स्थापित करने वाली होती है। इसकी चिंता करते-करते वह विवाह का आनंद भी पूरी तरह से उठा नहीं पाती है।

लिंग की कम लम्बाई से परेशान ?

पुरूष अपने शिश्न या लिंग के द्वारा शुक्राणु को स्त्री के योनि में डालता है। लिंग की लम्बाई 7.5 सेटीमीटर से लेकर 10 सेंटीमीटर तथा इसकी चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर होती है। – Street Ayurveda 
संभोग करने के लिए लिंग का छोटा या बड़ा होना ज्यादा मायने नहीं रखता है।

सेक्‍स के दौरान स्‍त्री को कब और कैसे होता है चरम तृप्ति का अहसास?

यौन उत्‍तेजना का पहला अनुभव मस्तिष्‍क में होता है। इसके बाद सभी तंत्रिकाओं (नर्व्‍स) में खून तेजी से दौड़ने लगता है। इस कारण संभोगरत स्‍त्री का चेहरा तमतमा उठता है। कान, नाक, आंख, स्‍तन, भगोष्‍ठ व योनि की आंतरिक दीवारें फूल जाती हैं। भगांकुर का मुंड भीतर की ओर धंस जाता है

सेक्‍स के बाद After play दूर करता है सारी थकान!

सेक्‍स में फोर प्‍ले जहां शारीरिक संबंध को बेहद रोमांचक बना देता है, वहीं आफ्टर प्ले यौन क्रिया के उपरांत उत्‍पन्‍न शिथिलता के बाद आपको फिर से तरोताजा कर देता है। आफ्टर प्‍ले एक-दूसरे को और नजदीक लाता है, एक को दूसरे के प्रति सम्‍मान सिखलाता है और संभोग से गुजरने के बाद फिर से दोनों को चार्ज कर देता है।

सेक्स के दौरान कुछ नया और रोमांचक किया जाना महिलाओं को खूब भाता है!

सेक्‍स संबंध बनाते वक्‍त महिलाएं किसी पुरुष से क्‍या चाहती हैं, यह हमेशा से ही शोध का विषय रहा है. इस पर पहले भी काफी कुछ लिखा जा चुका है. इसी मुद्दे पर ताजातरीन रिसर्च के नतीजे सामने आए हैं. सेक्‍स से जुड़े विषय के एक्‍सपर्ट्स के अलावा 700 से ज्‍यादा महिलाओं ने खुलकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं. महिलाएं बिस्‍तर पर क्‍या चाहती हैं मर्द से, जानिए वो 12 राज...

लाल कपड़े पहनने वाली स्त्रियां सेक्‍स के प्रति होती हैं लापरवाह

वो गाना तो आपको याद होगा, 'ये लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा'...गाना तो शराब की खुमारी में डूबने के लिए था, लेकिन एक और खुमारी है जो आपको कहीं का नहीं छोड़ेगा। पुरुषों पर छाने वाली यह खुमारी है लाल रंग के कपड़े पहने स्त्रियों का।

आंटियों को सेक्‍स पर चर्चा करने में ज्‍यादा आता है मजा

आंटियों को अपनी हमउम्र महिला साथियों से सेक्‍स पर चर्चा करने में खूब मजा आता है। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा सेक्‍स को लेकर कुछ ज्‍यादा ही बातूनी होती हैं। ज्‍यों-ज्‍यों महिलाओं की उम्र बढ़ती हैं, सेक्‍स को लेकर उनकी बातें भी बढती चली जाती हैं।

हर महिला से संभोग करने को आतुर रहते हैं पुरुष

लंदन की विस्कॉन्सिन-यू क्लेयर यूनीवर्सिटी द्वारा 400 वयस्कों पर किए गए एक अध्ययन के नतीजे कहते हैं कि महिला और पुरुष के बीच दोस्ती में अगर किसी एक के द्वारा आकर्षण की भावना या सेक्स करने की चाह की अभिव्यक्ति होती है, तो वह ज्यादातर पुरुष मित्र की ओर से ही होती है।

नौसिखिया सेक्स पार्टनर के साथ ज्यादा उत्तेजित होती हैं महिलाएं

एक सर्वेक्षण के मुताबिक सेक्स की कल्पना करते समय भी महिलाएं अपने वास्तविक पार्टनर को ही ध्यान में रखती हैं। ज्यादातर महिलाएं अपनी सेक्स कल्पना भी उस व्यक्ति के साथ करती हैं, जो फिलहाल उनका यौन साथी है और जिसके साथ वास्तव में वे सेक्स लाइफ का मजा ले रही हैं।

इस महिला ने 12 घंटे में 919 पुरूषों से सेक्स कर बनाया रिकॉर्ड

आपने कभी ऎसी प्रतियोगिता सुनी है जिसमें महिलाओं में एक-दूसरे से ज्यादा पुरूषों के साथ इंटीमेंट होकर प्रतियोगिता में विजेता बनती है। आप चौकिए मत, जी हां, ऎसी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें एक एडल्ट स्टार ने 12 घंटे में 919 पुरूषों के साथ सेक्स कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

जानिए, कौन सा देश है सेक्स सुख में अव्वल

इस भाग-भागम भरी जिदंगी में आजकल लोगों का सेक्स सुख पर से फोकस कम होता रहा है। इंसान जिदंगी में इतना बीजी रहता है कि उसकों इसके लिए टाइम नहीं मिलता है। लेकिन अभी भी दुनिया में एक ऎसा देश है जहां लोग सेक्स और कामोत्तेजना को प्राथमिकता देते हैं।

इस महिला को चाहिए 24 घंटे में 200 बार सेक्स

हर चीज की एक सीमा होती है अगर किसी भी चीज में अति हो जाए तो वह दुखदाई बन जाती है। वैसे भी कहते हैं कि अति सर्वत्र वर्जते।ऎसा ही कुछ ब्रिटेन निवासी एक महिला के साथ भी है। उसकी सेक्स की प्यास कभी नहीं बुझती। 24 घंटे उसकी सेक्स की इच्छा रहती है।

सेंसुअस मसाज से लें सेक्स का आनंद

अगर आपकी सेक्स में रूचि घटती जा रही है या फिर आप ज्यादा कॉन्सन्ट्रेट नहीं कर पाते तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हम आपकों ऎसे उपाय बता रहे है जिनसे आपका और आपके पार्टनर का सेक्स में बेहतरीन एक्साइटिंग होगा।

गर्लफ्रैंड तो सेक्सी लेकिन पत्नी घरेलू चाहिए

लंदन। एक शोध में पता चला है कि लडकों को गर्लफ्रैंड तो सेक्सी ही चाहिए लेकिन पत्नी घरेलू और समझदार ही चाहिए। ज्यादातर लडके चाहते हैं कि उनकी पत्नी उनके घरवालों को सम्मान और प्यार देने वाली होनी चाहिए। ब्रिटेन में हुए एक शोध में पता चला कि 45 फीसदी लडके सेक्सी गर्लफ्रैंड चाहते हैं

"ओ" में छुपा सेक्स का राज!

सुनने में आता है कि ब्रrााण्ड का निर्माण ओम से हुआ है। यह शब्द अंग्रेजी के "ओ" अक्षर से बनता है। अंग्रेज एल्फाबेट में इसका स्थान 15वां है इसलिए यह अंक छह के प्रभाव में होता है। इस शब्द से दर्शनिक सोच बढती है। इसका एक पहलू बताता है कि ओ अक्षर ब्रrााण्ड की तरह गोल है जिसमें सभी कुछ समाया हुआ है। दूसरा पहलू बताता है कि यह शूून्य के समान है जिसमें कुछ भी नहीं है।

25 फीसदी लोग सुहागरात के दिन नहीं कर पाते सेक्स

लंदन। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि अब सुहागरात में पहले जैसी बात नहीं रही। सुहागरात पहले की तरह सेक्सी और रोमांटिक नहीं रही। एक ब्राइड मैगजीन ने यह सर्वे करवाया।

लडकियों के फिगर पर लट्टू होते हैं लडके

लडकियों के फिगर पर लडके सम्मोहित हो जाते हैं। जब एक ल़डके को प्यार होता है तब यह बात केवल उसके भीतर तक ही सीमित रहती है। आखिर प्यार में प़डे हुए पुरूष के मन में ऎसा क्या चलता है

पार्टनर की तलाश, "एक्स" के साथ सेक्स!

अकेली रहने वाली महिलाओं में से आधे से ज्यादा महिलाएं नए पार्टनर तलाशने के दौरान रोजाना अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करती हैं। चौकिए मत, ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।

UPTET news

Recent

Advertisement