Recent

Govt Jobs : Opening

सेक्स की ये 5 बातें, महिलाओं के लिए जरुरी

http://ourownrelation.blogspot.com/
ज्यादातर औरतों को लगता है कि चूंकि वो सेक्स या यौन क्रिया सालों से करती आ रही हैं इसलिए उन्हें उसके बारे में सब पता है और इस संदर्भ में उन्हें किसी तरह की सलाह की जरुरत नहीं है। लेकिन हकीकत ये है कि इतने सालों से करते आने के बावजूद सेक्स के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसकी जानकारी महिलाओं को नहीं होती। यौन क्रिया के बारे में ऐसी 5 बातें जो महिलाओं के लिए जानना जरुरी है।

1. सही पोजिशन- हर औरत की अपनी एक सेक्स पोज़िशन या खास अवस्था होती है जिससे वो चरमउत्कर्ष तक पहुंचती है। इसलिए जरुरी है कि आप अपनी सही
पोजिशन को पहचानें।

2. पोजिशन बदल सकती है- हो सकता है बढ़ती उम्र, बच्चे के जन्म और दूसरे बायलॉजिकल कारणों से आपकी वो सही पोजिशन बदल जाए। ऐसे में जरुरी है कि दोबारा उस पोजिशन को ढूंढा जाए।


3. दिलचस्पी जरुरी है- अगर सेक्स में आपकी दिलचस्पी कम हो रही है तो उसे छोड़ने की बजाए ज्यादा करें। क्योंकि यौन क्रिया जितनी ज्यादा की जाएगी उसे करने की इच्छा ज्यादा तीव्र होगी। और आपका इंट्रेस्ट उसमें दोबारा आ जाएगा।

4. नींद भी जरुरी- अगर इन दिनों आप अपनी नींद को सेक्स से ज्यादा अहमियत दे रही हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। हो सकता है कि ज्यादा थकान या मूड ना होने की वजह से ऐसा हो रहा हो। लेकिन इस बात को दिल से ना लगाएं और खुद को दोषी ना समझें।

5. लवमेकिंग मतलब दर्द नहीं- यौन क्रिया के दौरान पहली बार दर्द होना स्वाभाविक सी बात है। लेकिन अगर किसी महिला को इंटरकोर्स के दौरान हर बार दर्द महसूस होता हो तो ये नॉर्मल नहीं है। अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें और डॉक्टर से मिलें।


Join us on Facebook

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement