Recent

Govt Jobs : Opening

प्यार के इन 5 स्तरों से क्या आप भी गुजर चुके हैं?

शोधकर्ताओं ने प्यार की पांच स्तर पर पहचान की है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ‌आपका रिश्ता दूर तक जाएगा या फिर बीच में ही बिखर जाएगा।द हेल्‍थ साइट पर छपी खबर के मुताबिक, यूके की डेटिंग वेबसाइट eHarmony ने इस रिसर्च को अंजाम दिया। रिसर्च में पाया गया कि हर स्टेज पर कपल्स को जीवन की अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इन पांच स्टेज में शामिल हैः बटर्फ्लाइज़, बिल्डिंग, असिमलेशन(समत्व), ईमानदारी और स्थिरता।
बटर्फ्लाइज़

पहली स्टेज कामेच्छा बढ़ाती है। ये वो समय है जब लोग खाना-पीना भूल जाते हैं। इस समय में लोगों की उत्पादन क्षमता बहुत अच्छी नहीं होती क्योंकि उनका दिमाग भटका रहता है। साइक्लोजिस्ट लिंडा कहती हैं कि इस स्टेज में यानी रिश्ते की शुरूआत में लोगों को मुंहासे निकलने लगते हैं।

बिल्डिंग

इस स्टेज यानी रिलेशनशिप की दूसरी स्टेज में शरीर से न्यूरोकैमिकल्स रिलीज होते हैं। इस समय में खुशी दोगुनी हो जाती है। ऐसे में हैप्‍पी एंजाइटी होने लगती है। प्यार धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और रिश्ता एक बिल्डिंग खड़ी करने लगता है।

समत्व
रिलेशनशिप एक्सपर्ट लिंडा कहती हैं कि जब आप तीसरी स्टेज तक पहुंचते हैं तो आपके मन में सवाल उठने लगता है कि आपका रिश्ता सही है या गलत।

ईमानदारी

चौथी स्टेज पर ईमानदारी, सबूत और गवाही जैसी चीजें होने लगती है और रिश्ते में तनाव की वृद्घि पहली बार होती है।

स्थिरता
चौथी स्टेज पूरी होते ही पांचवीं स्टेज में रिश्ते में स्थिरता आने लगती है। पांचवी स्टेज से रिश्ते में विश्वास और इंटीमेसी बहुत बढ़ जाती है। जो कि रिश्ते को आगे बढ़ाता है।

इस रिसर्च में 50 फीसदी लोगों ने बताया कि वे इस स्टेज से गुजरते हैं वहीं 23 फीसदी का कहना था कि वे इस रिसर्च के नतीजों से खुश हैं।

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement