लव मैरेज़ बेहतर है या अरेंज मैरेज़, ये हमेशा से ही बहस का मुद्दा रहा है।
युवाओं को लगता है कि लव मैरेज़ हमेशा बेहतर होती है क्योंकि अरेज़ मैरेज़
में अपने पार्टनर को जानने का वक्त नहीं होता इसलिए उनके बीच प्यार भी
नहीं होता। लेकिन ये हमेशा सच नहीं होता। अरेंज मैरेज़ के ऐसे कई उदाहरण
हैं जिन्होंने समय की कठिन परीक्षा दी है और सही दिशा में आगे बढ़े हैं।
अगर आपके पास अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को जानने के लिए सिर्फ कुछ महीने या कुछ हफ्तों का ही वक्त है, तब भी आपकी अरेंज मैरेज़ सफल हो सकती है अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें।
1. बॉन्डिंग बढ़ाएं- अपने पार्टनर की खाने पीने की आदतें, उनकी पसंद नापसंद, उनका स्वभाव इन सारी बातों को जानना बेहद जरुरी है। और ये तभी हो सकता है जब आप परिवारवालों के बिना, एक दूसरे के साथ अकेले समय बिताएं और अपने बीच की बॉन्डिंग बढ़ाएं। आपके बीच का शेयरिंग टाइम जितना बढ़ेगा एक दूसरे को जानना और समझना उतना ही आसान होगा।
2. कम्फ़र्ट ज़ोन ढूंढना- कोशिश करें कि किसी ऐसी जगह पर मिलें जहां आप दोनों कम्फर्टेबल महसूस करें और खुलकर एक दूसरे से बात कर सकें और अपने विचार रख सकें। किसी भी रिश्ते के बढ़ने के लिए उसमें कम्फ़र्ट लेवल का होना बहुत जरुरी है।
3. छोटी-छोटी चीजें करें- रिलेशनशिप एक्सपर्ट सीमा हिंगोररानी कहती हैं कि कपल्स एक दूसरे के लिए जो छोटी-छोटी चीजें, प्यार भरे इशारे करते हैं यही सारी बातें आगे चलकर जिंदगी में अहमियत रखती हैं। एक दूसरे को सरप्राइज़ देना, साथ में टाइम स्पेंड करने के मौके ढूंढना, इन बातों से से ही आपसी प्यार बढ़ता है।
4. अपनी अपेक्षाओं के बारे में बात करें- कहते हैं अरेंज मैरेज़ में बहुत ज्यादा समझौते करने पड़ते हैं। लिहाजा अगर आप अरेंज मैरेज़ कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं कि अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए आप अपने पार्टनर से किसी भी तरह की अपेक्षा या उम्मीद ना रखें। अपनी निजी जिंदगी या करियर को लेकर आपकी जो भी अपेक्षाएं हैं उसे अपने पार्टनर से पहले ही बता दें और उनकी बातें भी सुनें।
अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो कोई वजह नहीं कि अरेंज मैरेज़ में भी कपल्स के बीच उतना ही प्यार हो जितना लव मैरेज़ में।
अगर आपके पास अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को जानने के लिए सिर्फ कुछ महीने या कुछ हफ्तों का ही वक्त है, तब भी आपकी अरेंज मैरेज़ सफल हो सकती है अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें।
1. बॉन्डिंग बढ़ाएं- अपने पार्टनर की खाने पीने की आदतें, उनकी पसंद नापसंद, उनका स्वभाव इन सारी बातों को जानना बेहद जरुरी है। और ये तभी हो सकता है जब आप परिवारवालों के बिना, एक दूसरे के साथ अकेले समय बिताएं और अपने बीच की बॉन्डिंग बढ़ाएं। आपके बीच का शेयरिंग टाइम जितना बढ़ेगा एक दूसरे को जानना और समझना उतना ही आसान होगा।
2. कम्फ़र्ट ज़ोन ढूंढना- कोशिश करें कि किसी ऐसी जगह पर मिलें जहां आप दोनों कम्फर्टेबल महसूस करें और खुलकर एक दूसरे से बात कर सकें और अपने विचार रख सकें। किसी भी रिश्ते के बढ़ने के लिए उसमें कम्फ़र्ट लेवल का होना बहुत जरुरी है।
3. छोटी-छोटी चीजें करें- रिलेशनशिप एक्सपर्ट सीमा हिंगोररानी कहती हैं कि कपल्स एक दूसरे के लिए जो छोटी-छोटी चीजें, प्यार भरे इशारे करते हैं यही सारी बातें आगे चलकर जिंदगी में अहमियत रखती हैं। एक दूसरे को सरप्राइज़ देना, साथ में टाइम स्पेंड करने के मौके ढूंढना, इन बातों से से ही आपसी प्यार बढ़ता है।
4. अपनी अपेक्षाओं के बारे में बात करें- कहते हैं अरेंज मैरेज़ में बहुत ज्यादा समझौते करने पड़ते हैं। लिहाजा अगर आप अरेंज मैरेज़ कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं कि अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए आप अपने पार्टनर से किसी भी तरह की अपेक्षा या उम्मीद ना रखें। अपनी निजी जिंदगी या करियर को लेकर आपकी जो भी अपेक्षाएं हैं उसे अपने पार्टनर से पहले ही बता दें और उनकी बातें भी सुनें।
अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो कोई वजह नहीं कि अरेंज मैरेज़ में भी कपल्स के बीच उतना ही प्यार हो जितना लव मैरेज़ में।