Recent

Govt Jobs : Opening

सेक्स के बाद इन 7 गलतियों से रहें दूर

सभी कपल्स एक दूसरे को खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन सेक्स के बाद की गई छोटी-छोटी गलतियां आपके पार्टनर का मूड खराब कर सकती हैं। देखने में ये बातें ज्यादा अहम नहीं लगती लेकिन इनका आपके पार्टनर पर गहरा असर पड़ता है, जो आपके रिलेशनशिप के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
इन गलतियों से बचें
चंडीगढ़ बेस्ड सेक्स थैरिपिस्ट डॉ. पुष्कर गुप्ता का कहना है कि अगर आप सेक्स के तुरंत बाद किसी और काम में लग जाते हैं तो इसका मतलब ये है कि आप इसेड्यूटी की तरह परफॉर्म कर रहे थे, न कि अपने पार्टनर और अपनी खुशियों के लिए। इससे आपका पार्टनर हर्ट हो सकता है। सेक्स और रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ.अमिता मिश्रा कहती हैं कि अगर आप इंटिमेट सेशन के तुरंत बाद किसी और काम में लग जाते है तो इसका मतलब है कि लव मेकिंग के दौरान आपके दिमाग में कोई और बात चल रही थी। ये बात आपके पार्टनर को अकेलेपन का एहसास करा सकती है जोकि आपकी हेल्दी रिलेशन के लिए सही नहीं है।

इसलिए, हम आपको बता रहें हैं सेक्स के बाद की जाने वाली वो सात गलतियां, जो आपकी रिलेशनशिप में कड़वाहट घोल सकती हैं।


1. सेक्स के बाद तुरंत सो जाना- ये शायद लव मेकिंग के बाद की जाने वाली सबसे बड़ी गलती है। तुरंत सो जाना आपकी रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं है। बेहतर होगा कि आप सोने से पहले एक दूसरे से थोड़ी देर बात करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और आप अपने पार्टनर को खुश रख पाएंगे।

2. तुरंत शॉवर के लिए के जाना- लाज़मी है कि आप लव मेकिंग के दौरान थोड़ा अस्त-व्यस्त हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप तुरंत शॉवर लेने चले जाएं। अगर आप ऐसा करते है तो आपका पार्टनर अकेला महसूस कर सकता है। इसके बजाय अगर आप अपने पार्टनर के साथ ही शॉवर लें तो यह ज्यादा रोमांटिक होगा।

3. फोन पर बात/मैसेज करना- अगर आप सेक्स के तुरंत बाद किसी से फोन पर बात या मैसेज करते हैं तो आप गलती कर रहे हैं। ऐसा करने से आपके साथी को महसूस होगा कि आपकी उसमें दिलचस्पी नहीं है।

4. काम/ स्टडी के लिए जाना- अगर इंटिमेट सेशन के तुरंत बाद आप काम या स्टडी में लग जाते हैं तो इसका मतलब कि आपके दिमाग में काम और स्टडी ही घूम रहे थे। ऐसा करना आपके रिश्ते में खटास ला सकता है।

5. अलग सोना- लव मेकिंग के बाद अपने पार्टनर से अलग सोना शायद सबसे बड़ी गलतियों में शुमार है। अगर आप अलग सोना पसंद करते हैं, फिर भी लव मेकिंग सेशन के बाद आपको अपने पार्टनर के साथ ही सोना चाहिए। क्योंकि अगर आप अलग सोते हैं तो एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी कनेक्टिटी डिवेलप नहीं हो पाती।

6. बच्चों को साथ सुलाना- बहुत से लोगों की आदत होती है कि इंटिमेट होने के बाद वे अपने बच्चों को साथ सुलाते हैं। ये भी आपके पार्टनर के लिए झल्लाहट भरा हो सकता है। अगर जरूरी हो तो बच्चे को अपने आस-पास के कमरे में रखें, लेकिन साथ सुलाने से बचें।

7. किचन की ओर दौड़ना- लव मेकिंग के तुरंत बाद किचन की ओर दौड़ना भी गलत है। इससे आपको लगेगा कि अपने इंटिमेट सेशन इंजॉय नहीं क्योंकि क्योंकि आप भूखे थे। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ शेयर करके खाएं, जो कि रोमांटिक होगा।

Join us on Facebook

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement