कहते हैं कि शादी के बाद सबकुछ बदल जाता है। आपकी
रिलेशनशिप पहले जैसी नहीं रह जाती। यह सच है कि शादी के बाद कई
जिम्मेदारियां बदल जाती हैं लेकिन यह भी सच है कि आपका प्यार भी कम नहीं
होता। इसलिए अगर आपको लगता है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बोरिंग होती जा रही
है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी जिंदगी को पहले जितना खुशनुमा
और रोमांटिक बना सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने पार्टनर को बात-बात पर टोकना बंद कीजिए। अगर वह खाली पिज्जा बॉक्स टेबल पर ही छोड़ता है तो उस पर चल्लाइए मत बल्कि प्यार से उसे हटाने के लिए बोलिए। क्योंकि जब आपकी शादी नहीं हुई थी तब भी वह ऐसा ही करता था और आप उससे प्यार करती थीं।
साथ में टूर या ट्रिप पर जाना एक दूसरे फिर से जुड़ने का बहुत अच्छा तरीका है। इससे आप एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हैं और आपकी रिलेशनशिप में नई ताजगी आती है। अच्छा होगा उन जगहों पर फिर से जाइए जहां आप शादी से पहले जाया करते थे। उन पुराने लम्हों को फिर से जीने से ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है।
वीकेंड या छुट्टियों में टाइम निकालकर फिर से डेट पर जाइए। बिल्कुल वैसे ही ड्रेस पहनिए, वैसा ही मेक-अप करिए जैसा आप शादी के पहले किया करती थीं। इससे न सिर्फ आपकी पार्टनर खुश होगा बल्कि आपको भी अच्छा लगेगा।
उसे कॉम्प्लिमेंट्स दीजिए। सोशल मीडिया, दोस्तों और फैमिली में उसके बारे में अछी बताइए। इससे आपके पार्टनर को सचमुच खुशी मिलेगी और छोटी-मोटी शिकायतें अपने आप दूर हो जाएंगी।
अपने पार्टनर को गिफ्ट्स और सरप्राइज दीजिए। इसके लिए किसी खास मौके का इंतजार करना भी जरूरी नहीं है। उसकी फेवरेट डिश बनाइए या ऑर्डर कीजिए। ऐसी छोटी-छोटी चीजें आपके रिश्ते को वो मजबूती देती हैं जो आपको जोड़े रखती है।
सबसे पहले आप अपने पार्टनर को बात-बात पर टोकना बंद कीजिए। अगर वह खाली पिज्जा बॉक्स टेबल पर ही छोड़ता है तो उस पर चल्लाइए मत बल्कि प्यार से उसे हटाने के लिए बोलिए। क्योंकि जब आपकी शादी नहीं हुई थी तब भी वह ऐसा ही करता था और आप उससे प्यार करती थीं।
साथ में टूर या ट्रिप पर जाना एक दूसरे फिर से जुड़ने का बहुत अच्छा तरीका है। इससे आप एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हैं और आपकी रिलेशनशिप में नई ताजगी आती है। अच्छा होगा उन जगहों पर फिर से जाइए जहां आप शादी से पहले जाया करते थे। उन पुराने लम्हों को फिर से जीने से ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है।
वीकेंड या छुट्टियों में टाइम निकालकर फिर से डेट पर जाइए। बिल्कुल वैसे ही ड्रेस पहनिए, वैसा ही मेक-अप करिए जैसा आप शादी के पहले किया करती थीं। इससे न सिर्फ आपकी पार्टनर खुश होगा बल्कि आपको भी अच्छा लगेगा।
उसे कॉम्प्लिमेंट्स दीजिए। सोशल मीडिया, दोस्तों और फैमिली में उसके बारे में अछी बताइए। इससे आपके पार्टनर को सचमुच खुशी मिलेगी और छोटी-मोटी शिकायतें अपने आप दूर हो जाएंगी।
अपने पार्टनर को गिफ्ट्स और सरप्राइज दीजिए। इसके लिए किसी खास मौके का इंतजार करना भी जरूरी नहीं है। उसकी फेवरेट डिश बनाइए या ऑर्डर कीजिए। ऐसी छोटी-छोटी चीजें आपके रिश्ते को वो मजबूती देती हैं जो आपको जोड़े रखती है।