Recent

Govt Jobs : Opening

अपनी पार्टनर से क्या चाहते हैं पुरुष?

किसी भी रिलेशनशिप में यह उम्मीद की जाती है कि दोनों पार्टनर एक दूसरे का ख्याल रखें, एक दूसरे की इच्छाओं को जानें और उन्हें पूरा करें। हालांकि अधिकतर इस सबकी जिम्मेदारी पुरुषों पर ही लाद दी जाती है लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उनके बारे में जाने। इन्हें जानिए और आजमा कर देखिए, हो सकता है कि आपका रिश्ता और मजबूत हो जाए।
प्रतिकात्मक तस्वीरउन्हें भी अच्छा महसूस कराती है चॉकलेट

पुरुष बहुत जल्दी भावुक नहीं होते। वे अक्सर अपनी भावनाओं को छिपा लेते हैं, लेकिन कई बार हालातों पर उनका भी बस नहीं चलता और आंखें छलक ही जाती हैं। ऐसे में शायद उन्हें भी चॉकलेट और एक जादू की झप्पी चाहिए होती है। इसे आजमा कर देखें, उन्हें निश्चित ही सुकून मिलेगा।

इंटिमेसी तो वह भी चाहते हैं

चाहे वह गले लगना हो या सिर्फ हाथ पकड़ना या फिर एक किस, पुरुष भी चाहते हैं कि आप उनके लिए ये सब करें। वे चाहते हैं कि जो अपनापन और प्यार वह आपके प्रति दिखाते हैं, आप भी उनको वह दें।

हर बार वह कैसे पढ़ेंगे आपका दिमाग

कई महिलाएं उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर उनका दिमाग पढ़ ले और उनकी हर छोटी-छोटी इच्छाओं को जान ले। इसके पीछे उनका तर्क होता है कि अगर पार्टनर उनसे प्यार करता है, तो उसे उनकी भावनाओं और मूड को खुद-ब-खुद समझना चाहिए। हालांकि ऐसी महिलाओं को यह समझना चाहिए कि वह भी उनकी ही तरह आम इन्सान है तो वह कैसे जान सकता है कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। अगर आप परेशान हैं तो बेहतर यही होगा कि आप अपने पार्टनर को इस बारे में बताएं, न कि उससे उम्मीद करती रहें कि वह खुद इस बारे में जान ले और आपसे पूछे।

पुरुष भी चाहते हैं रोमांस

कई बार पुरुष भी अपनी इच्छाओं को जाहिर करने में हिचकते हैं। वह भी अपनी पार्टनर के साथ समंदर किनारे एक वॉक या कैंडल लाइट डिनर पर जाना चाहते हैं पर कई बार कह नहीं पाते। तो क्यों न आप ही उनके लिए ऐसा कुछ प्लान करें, जो उन्हें खुशी दे। ऐसा कुछ करने पर आप उनको कई ऐसे रोमांटिक और खुशनुमा पल दे सकती हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे।

उन्हें भी चाहिए स्पेस

पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर हर घड़ी फोन करके उनसे कहां हो, कब आओगे जैसे सवाल न पूछे। उन्हें भी पर्सनल स्पेस चाहिए होता है। आपको उन्हें यह स्पेस देना चाहिए। उनकी जिंदगी के बारे में जानने का आपको पूरा हक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनकी जिंदगी को पूरी तरह से कंट्रोल करें। थोड़ा स्पेस देकर आप उन्हें अपने ज्यादा पास पाएंगी।

जोश-ए-जवानी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement