किस करने का पैशनेट तरीका

http://ourownrelation.blogspot.com/
देखा जाए तो जीभ का इस्तेमाल एक पैशनेट किस का ही दूसरा तरीका है। दोनों के बीच ज्यादा पैशन दिखाना हो तो इसका इस्तेमाल शरीर के उन खास हिस्सों पर किया जा सकता है, जिसको लेकर आप पहले से अनजान रहते हैं। यह नई बात नहीं कि बेहतर ऑर्गेज्ज़्म में फोरप्ले की भूमिका अहम होती है। यदि आप अपने साथी को अच्छी तरह से संतुष्ट

सेक्स लाइफ के लिए लाजवाब है इरोटिक मसाज

http://ourownrelation.blogspot.com/
क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर में कई वासनोत्तेजक (कामुक्ता) पार्ट होते है और जिन्हें मसाज के बाद शरीरिक और मानसिक स्तर पर एनर्जी मिलती है। नियमित मालिश से आपको पीठ और गर्दन के दर्द में आराम पड़ सकता है, लेकिन इरोटि मसाज आपको एक कदम आगे ले जाती है
 इस दौरान शरीर के अधिकांश हिस्सों में तेल से मसाज की जाती है जो धीरे-धीरे यौन दबाव को जगाता है।

यौन क्रिया की चरम अवस्था

http://ourownrelation.blogspot.com/
१) मैथुन करते समय स्त्री की यौनि और छाती के अलावा  नाक का भीतरी भाग भी फ़ूल जाता है।
२) मानव को यौवन की चरम अवस्था १७-१८ वर्ष की आयुमें प्राप्त हो जाती है।
३) एक बार के संभोग में  पुरुष की १०० केलोरी  दहन होती है।
४) करीब एक तिहाई औरतें ८० के बाद भी यौन-क्रिया में संलग्न रहती है।
५) एक बार के संभोग में जो वीर्य स्खलित होता है उसमें २ से ५  मिलियन शुक्राणु होते हैं।

६) यौन क्रिया की चरम अवस्था (ओर्गास्म) के समय स्त्री-पुरुष दोनों की हृदय की धडकन १४० प्रति मिनिट हो जाती है।
७) स्त्रियां अपनी पूरे संतानोत्पत्ति काल में  तीन हजार से भी ज्यादा बार सेक्स करती हैं।
८)  ४० वर्ष तक के पुरुषों के लिंग मैथुन के वक्त  सिर्फ़ १० सेकंड में  खडे(इरेक्टेड) हो  जाते हैं।
९)  ४१% पुरुष और ज्यादा बार  संभोग की इच्छा रखते हैं जबकि केवल २९% प्रतिशत महिलाएं  रजामंद होती हैं।

नहीं लगता मन तो करें सैक्स

http://ourownrelation.blogspot.com/
दिमाग की आवारागर्दी में 30 परसेंट तक की कमी आ जाती है सेक्स के दौरान। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के मैथ्यू किंलिंग्सवर्थ और उनके सहयोगी डेनियल गिलबर्ट ने इस संबंध में एक स्टडी की और पाया कि लोग दिन में सपने (डे-ड्रीमिंग) इसलिए करते हैं ताकि उनका खराब मूड ठीक हो सके। लेकिन देखा यह गया है कि व्यक्ति के मूड को बेहतर करने में डे-ड्रीमिंग केवल बहुत थोडा सा ही रोल अदा करती है। कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के जोनाथम स्मॉलवुड के अनुसार निगेटिव मूड और माइंड-वॉन्डरिंग का

बैठकर संभोग करने में अलग अनुभव

http://ourownrelation.blogspot.com/
हर व्‍यक्ति चाहता है कि वो सेक्‍स के दौरान अपने पार्टनर को पूरी तरह संतुष्‍ट करे। यही नहीं खुद भी सेक्‍स की असीम अनुभूति में खो जाए। आप भी सोचते होंगे, रात को यादगार कैसे बनाया जाए। हो सकता है एक ही पोजीशन में सेक्‍स करते-करते भी आप ऊब गए हों। 
आइये हम आपको बताते हैं कि आप अपने साथी के साथ गुजारी गई रात को कैसे बेहतरीन बना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ टिप्‍स बताएंगे, जो वात्‍सयायन के कामसूत्र में दी गई हैं। इसके लिए पोजीशन बदलने की जरूरत है।

संभोग के तुरंत बाद मूत्र विसर्जन!

सेक्‍स से जुड़ी भ्रांतियों में  संभोग के तुरंत बाद मूत्र विसर्जन और योनि में जलन  
कई महिलाओं व पुरुषों का मानना है कि संभोग के तुरंत बाद महिला यदि मूत्र विसर्जन कर दे, तो वह गर्भवती नहीं होती। यही सोच कर कई बार वे कंडोम का प्रयोग नहीं करते। कई बार जब बिना कंडोम के संभोग करना होता है, तब भी लोग ऐसा करते हैं। वे सोचते हैं कि संभोग के तुरंत बाद अगर महिला मूत्र विसर्जित कर देगी, तो मूत्र के साथ-साथ वीर्य भी निकल जायेगा और गर्भधारण नहीं होगा। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मूत्र मूत्राशय से निकलता है और वीर्य गर्भाशय की ओर जाते हैं। दोनों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं। रही बात गर्भधारण की तो यह कुछ सेकेंड का खेल होता है।

महिला को तृप्त करने के तरीके

http://ourownrelation.blogspot.com/
अगली चीज जो आप अपने हाथों से कर सकते हैं वह है उसका जी-स्पॉट खोजना . शुरुआती दौर में यह काफी कठिन होता है लेकिन यदि धैर्य के साथ यह किया जाय तो आगे जाकर यह काफी आनंद देता है.
इसके लिये उसे पेट के बल लिटा दें और उसके नितंब के नीचे तकिया लगा दें. उसके योनि की बाह्य दीवार से सटाते हुए अपनी दो उंगलियां अंदर डालें. योनिद्वार से गर्भाशय द्वार के बीच की दूरी के एक तिहाई हिस्से पर हस्त क्रिया के दौरान उसे काफी आनंद की अनुभूति होती है.

सेक्स क्रिया में अधिक आनन्द लेने के तरीके

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्स क्रिया को लम्बे समय तक खींचने के लिए कुछ विशेष तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सेक्स के आनन्द को कई गुना बढ़ा देती है। आज कई प्रकार के वैज्ञानिक शोधों से यह ज्ञात हो चुका है कि लगभग 85 प्रतिशत पुरुषों का वीर्यपात सेक्स क्रिया के दौरान दो मिनट में ही हो जाता है। कुछ तो ऐसे भी पुरुषों का पता चला है कि वे 10 से 20 सेकण्ड में ही और कुछ योनि में लिंग को प्रवेश करने के बाद ही स्खलित हो जाते हैं।

रोजाना सेक्स करने से होंगे ये 8 फायदे

http://ourownrelation.blogspot.com/
यदि आप फिट रहना चाहते हैं और बिना मेहनत किए रोजाना कैलोरी कम करना चाहते हैं तो आ ऐसा आसानी से कर सकते हैं। जी हां, आपने ये तो सुना ही होगा कि सेक्स करने के बहुत फायदे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आप सेक्स करके अपनी कैलोरी कम कर सकते हैं।कैलोरी कम होने से आप ना सिर्फ फिट रह सकते हैं

जानें कंडोम के बिना सेफ सेक्स करने के तरीके

http://ourownrelation.blogspot.com/
आमतौर पर पुरूषों को सेक्स के दौरान कंडोम का यूज करना पसंद नहीं होता। ऐसे में महिलाएं सेक्स के दौरान अकसर परेशान रहती हैं और प्रेग्नेंसी के डर से तनावग्रस्त रहती हैं। लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं।
क्या आप जानते हैं आप कंडोम को यूज किए बिना भी सेफ सेक्स कर सकते हैं।

बिस्‍तर पर महिलाएं भी लेती हैं Fantasy का आनंद

http://ourownrelation.blogspot.com/
अगर आप यह समझते आए हैं कि यौन-संबंध बनाते वक्‍त ख्‍वाबों के समंदर में डुबकी लगाना सिर्फ पुरुषों की ही फितरत होती है, तो यह आपकी भूल हो सकती है. हकीकत यह है कि महिलाएं भी फैंटेसी (Fantasy) का उतना ही इस्‍तेमाल करती हैं, जितना कि कोई पुरुष.
हाल ही में सेक्‍स पर किए जाने वाले कई शोधों में इस तरह के फैक्‍ट्स सामने आए हैं.

बेड पर महिलाओं को क्‍या पसंद

http://ourownrelation.blogspot.com/
दुनिया में अधिकांश महिलाएं सेक्‍स के बारे में सोचती हैं। सोचते-सोचते वो ऐसी दुनिया में खो जाती हैं, जहां उनका पार्टनर उन्‍हें अपनी बाहों में भरे हुए होता है। सेक्‍स को लेकर उनकी उम्‍मीदें कहीं हटकर होती हैं। यही कारण है कि पुरुषों के लिए यह पता लगाना कठिन हो जाता है कि उनकी पार्टनर किस तरह का प्रेम चाहती है।

सेक्स के मैदान में भी बाजी मार ले जाती हैं महिलाएं

http://ourownrelation.blogspot.com/
अभी तक यह माना जाता था कि जब बात शारीरिक संबंधों की आती है तो उसमें महिलाओं को शालीन करार देकर पुरुषों के मुकाबले पीछे धकेल दिया जाता है. इसके पीछे यह आधार दिया जाता है कि सेक्स संबंधों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी पुरुषों की होती है जबकि महिलाएं सिर्फ उनका सहयोग करती हैं. ऐसा माना जाता रहा है कि महिलाओं के भीतर सेक्स की इच्छा का स्तर बहुत कम होता है इसीलिए वह केवल अपने साथी की खुशी के लिए ही शारीरिक संबंध बनाती हैं.

पुरूषों को भाती है बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं

क्‍या आप जानते हैं पुरूष महिलाओं में सबसे पहले क्या देखते हैं? नहीं! तो आइए ‌इस बारे में की गई एक स्टडी पर नजर डालते हैं। इस अध्ययन के मुताबिक, पुरूष महिलाओं में सबसे पहले ब्रेस्ट साइज देखते हैं। इस स्टडी ने ये दावा किया है कि पुरूषों को बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं पसंद आती है। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर द्वारा करवाई गई एक रिसर्च में 361 पुरूषों को शामिल किया गया।

ओरल सेक्स के लिए अपनाएं ये कंडोम

http://ourownrelation.blogspot.com/
अगर आप सेफ ओरल सेक्स चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप कंडोम का सही इस्तेमाल करें। जी हां, अब सेफ ओरल सेक्स के लिए भी आप कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि पुरूषों के लिए जहां ओरल सेक्स के लिए अलग कंडोम आता है वहीं महिलाओं के लिए ओरल सेक्‍स के लिए डेंटल डैम आता है।

आप भी जानिए सेक्स से जुड़े ये मिथ और फैक्ट्स

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्स को लेकर अकसर युवाओं के मन में शंका रहती है इसीलिए कोई सेक्स को बुरा मानने लगता है तो कोई अच्छा। सेक्स को लेकर आधी-अधूरी जानकारी के कारण लोग सेक्स को लेकर अपने-अपने विचार बना लेते हैं। कुछ लोग शादी के बाद ही सेक्स को सही मानते हैं तो कुछ लोग सेक्स को सिर्फ बोरियत मिटाने का जरिया मानते हैं।

सेक्स फेंटेसी: 7 बातें जो औरतें चाहती हैं पर बोलती नहीं


http://ourownrelation.blogspot.com/

आमतौर पर कहा जाता है कि सेक्स के दौरान पार्टनर को इच्छा बतानी चाहिए ताकि सेक्स का भरपूर लुत्फ उठाया जा सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, औरतें सेक्स के दौरान बहुत कुछ चाहती हैं लेकिन वो पार्टनर से शेयर नहीं करती। आइए जानें, महिलाओँ की कुछ ऐसी सेक्स फेंटेसी के बारे में, जो शायद आपको अजीबोगरीब लग सकती हैं। 1 ग्रुप सेक्स शायद आपको जानकर अटपटा लगे लेकिन ये सच है। महिलाएं अपनी फेंटेसी में अकसर एक पुरूष के साथ नहीं बल्कि ग्रुप सेक्स को एन्जॉय करती है। हालांकि संकोच के चलते वो ये बात अपने पार्टनर को कह नहीं पाती। लेकिन यह सच है कि कई महिलाएं ग्रुप सेक्स पसंद करती हैं। ध्यान रहें: बेशक आप फेटेंसी में कुछ भी सोचें लेकिन ग्रुप सेक्स करना आपके रिलेशन और आपके स्वास्‍थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपकी सीमाएं क्या हैं। 2 पोल डासिंग महिलाओं ‌को अपने पार्टनर को आकर्षित करने में बेहद मजा आता है। वे सिर्फ सेक्सी ड्रेस पहनकर या फिर रोमांटिक माहौल बनाकर ही अपने पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित नहीं करना चाहती। महिलाएं अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए पोल डांस भी करना चाहती हैं। महिलाएं अपनी फेटेंसी में अकसर पार्टनर को सेक्सी अंदाज में आकर्षित करना पसंद हैं। 3 डॉमिनेटिंग रोल पसंद करती हैं अकसर महिलाएं चाहती हैं कि वे जो हैं, उस रूप में ना आकर किसी और रूप में अपने पार्टनर को आकर्षित करें। जैसे- कोई फंकी लुक अपनाना या फिर कुछ ऐसा बन जाना जो आपके पार्टनर को एकदम सरप्राइज कर दे। महिलाएं सेक्स के दौरान पार्टनर को डॉमिनेट करना, मसलन तंग करना, प्रताड़ित करना, पहल करना पसंद करती हैं। लेकिन संकोच आड़े आता है और फेंटेसी अधूरी रह जाती है। हालांकि ये आइडिया आपको बेहद बचकाना लग सकता है, लेकिन फेंटेसी के साथ-साथ आप इसे वास्तविक जिंदगी में भी अपना सकते हैं। 4 सेक्स टॉयज का इस्तेमाल बेशक ये आइडिया फ्लॉप हो सकता है। लेकिन महिलाएं अपनी फेंटेसी में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना भी पसंद करती हैं। दरअसल, सेक्स के दौरान कुछ भी नया करने से ना सिर्फ बोरियत दूर होती है बल्कि रिश्तों में नयापन और कुछ शरारतें भी भर जाती है। कई बार महिलाएं ऑर्गेज्म पाने के लिए भी सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना चाहती हैं लेकिन वे अपने पार्टनर से कह नहीं पाती। 5 वाइल्ड सेक्‍स दर्द और कामुकता का पुराना रिश्ता है। महिलाएं अपनी फेंटेसी में पेनफुल सेक्स को एन्जॉय करना चाहती हैं। बेशक, महिलाएं अपने पार्टनर को इस बारे में नहीं बताती, लेकिन महिलाएं वाइल्ड सेक्स को भी खूब एन्जॉय करती। महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर, उनके हाथ बांधकर या फिर इसी तरह के अंदाज में उनके साथ सेक्स करें। 6 ऐनल सेक्स बेशक आप ऐनल सेक्स को अप्राकृतिक कह सकते हैं या फिर आप इसमें सहज ना होते हो, लेकिन महिलाएं फेंटेसी में ऐनल सेक्स करना पसंद करती हैं और चाहती हैं ‌कि उनका पार्टनर ऐनल सेक्स करें। हालांकि ऐनल सेक्स दर्दभरा हो सकता है लेकिन महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर नॉर्मल सेक्स के साथ-साथ ऐनल सेक्स भी करें। 7 फॉरप्ले कुछ महिलाएं अपनी फेंटेसी में फॉरप्ले को अलग-अलग तरीके से देखती हैं। कई महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनके सहलाए और उन्हें फॉरप्ले के लिए समय दें। कुछ महिलाएं फॉरप्ले के ‌दौरान फिंगरिंग करवाना पसंद करती हैं तो कुछ महिलाएं ओरल सेक्स को महत्ता देती हैं।

Copy and WIN : http://ow.ly/KNICZ
आमतौर पर कहा जाता है कि सेक्स के दौरान पार्टनर को इच्छा बतानी चाहिए ताकि सेक्स का भरपूर लुत्फ उठाया जा सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, औरतें सेक्स के दौरान बहुत कुछ चाहती हैं लेकिन वो पार्टनर से शेयर नहीं करती। आइए जानें, महिलाओँ की कुछ ऐसी सेक्स फेंटेसी के बारे में, जो शायद आपको अजीबोगरीब लग सकती हैं।

सेक्स के 6 पोज़िशन ज़्यादा वज़न वाले पुरूषों के लिए

http://ourownrelation.blogspot.com/
मेरा वज़न ज़्यादा होने के कारण मेरा सेक्स लाइफ बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मेरी पत्नी मेरे साथ सेक्स संबंध स्थापित नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वह मेरा वज़न नहीं सह पाती है।

महिलाएँ या लड़कियाँ क्या चाहती हैं !

महिलाएँ क्या चाहती हैं, क्या नहीं चाहती, आमतौर पर यह समझना बहुत मुश्किल है। आम धारणा है कि महिलाओं के मन को समझना मुश्किल है लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल महिलाएँ झिझक की वजह से बहुत सी ऐसी बातें हैं जो नहीं कह पाती।

खड़े होकर संभोग से मिलेगी नई अनुभूति

http://ourownrelation.blogspot.com/
यह सेक्‍स का आनंददायक आसन है। इसमें कम जगह होने पर भी बेहतर सेक्‍स किया जा सकता है। सेक्‍स की तीव्र इच्‍छा मन में जग रही हो, बिस्‍तर उपलब्‍ध न हो और प्रतीक्षा करने का जरा भी मन नहीं कर रहा हो तो यह एक आनंद से भरा आसन है। इसमें कल्‍पना के स्‍तर तक आनंद की प्राप्ति होती है, क्‍योंकि पुरुष लिंग स्‍त्री योनि में प्रवेश कर ऊपर की ओर चला जाता है,

सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित करने वाले चुंबन

अपने प्‍यार का इजहार करने का का सबसे नायाब तरीका है चुंबन, लेकिन हम कई बार गलत समय में गलत तरीके से चुंबन लेकर यौन क्रियाओं का मजा किरकिरा कर देते हैं और हमें पता तक नहीं चलता। गाल, गर्दन और होठों पर किस करना काफी आम है और इससे सेक्‍स फीलिंग्‍स जरूर आती है, लेकिन प्‍यार गहरा नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे चुंबन लें जो प्‍यार के साथ-साथ यौन क्रियाओं का मजा भी दोगुना कर दे। यहां हम आपको यही बताने जा रहे हैं-
अचानक अपनी पार्टनर को अपनी बाहों में भरकर उसके होठों पर चुंबन लेने का तरीका काफी आम है। यदि ऐसी स्थिति हो तो बेहतर होगा यदि आप अपनी पार्टनर को बाहों में भरने के बाद उसके बालों से थोड़ी देर खेलें। उसकी कमर पर स्‍पर्श करें और चुंबन की शुरुआत गर्दन से करें। गर्दन के बाद गाल, फिर माथा और फिर होठ। चुंबन का यह तरीका आपके प्‍यार की भावनाओं को गहरा करता है।
लिप किस से पहले यदि आप अपनी पार्टनर की नाक से नाक स्‍पर्श करें और फिर होठ पर एक हलका चुंबन, होठों के नीचले हिस्‍से में दूसरा चुंबन और फिर ऊपरी हिस्‍से में और उसके बाद सीधे लिप किस करें। इससे ना केवल आपनी पार्टनर सेक्‍स के प्रति उत्‍तेजित होगी, बल्कि आप दोनों के बीच प्रेम भी बढ़ेगा।
आंखों पर चुंबन लेना काफी आम है, लेकिन यदि आपकी पार्टनर सो रही हो या आंख बंद कर बिस्‍तर पर लेटी हो, तब आंख पर एक किस सीधे दिल को छूता है।
संभोग से पहले किस करने के लिए भी सीधे स्‍मूचिंग करना ठीक नहीं है। बेहतर होगा यदि आप पहले उसके एक होठ फिर दूसरे होठ को अपने मुंह में भर लें। उसके बाद अपनी जबान को उसके होंठ फिर जबान तक ले जायें और तब किसी करें। यह तरीका यौन क्रियाओं के प्रति काफी तेजी से उत्‍तेजित करता है।
यदि आप एक स्‍ट्रॉबेरी लेकर अपने होठों के बीच रखते हैं और उसके अपनी पार्टनर के होठों तक ले जाते हैं, फिर दोनों एक-एक बाइट शेयर करते हैं तो इस बाइट का अंत चुंबन के साथ ही होगा।
फ्रेंच किस भी सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित करता है। जब दोनों के होठ एक दूसरे से जुड़े हों, जबान एक दूसरे को स्‍पर्श कर रही हो और मुंह की लार एक-दूसरे के मुंह में जा रही हो, तब ना केवल प्रेम की धारायें प्रवाहित होती हैं, बल्कि सेक्‍स के प्रति उत्‍तेजना कई गुनी बढ़ जाती है।
अपनी पार्टनर को उत्‍तेजित करने के लिए उसके कान पर चुंबन लें। कान के पीछे चुंबन और कान को काटने से प्रेम बढ़ता है। जंगली बनकर कान और होठों को चूसने से भी मूड बदल जाता है। पार्टनर की गर्दन, वक्ष, पीठ, पैर और हाथों पर चुंबन लेने से भी करीबियां बढ़ती हैं।
- See more at: http://sandhyabordertimes.com/?p=119#sthash.c2isprqE.dpuf
अपने प्‍यार का इजहार करने का का सबसे नायाब तरीका है चुंबन, लेकिन हम कई बार गलत समय में गलत तरीके से चुंबन लेकर यौन क्रियाओं का मजा किरकिरा कर देते हैं और हमें पता तक नहीं चलता। गाल, गर्दन और होठों पर किस करना काफी आम है और इससे सेक्‍स फीलिंग्‍स जरूर आती है, लेकिन प्‍यार गहरा नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे चुंबन लें जो प्‍यार के साथ-साथ यौन क्रियाओं का मजा भी दोगुना कर दे।

लड़कियां कैसे होती हैं जवान

http://ourownrelation.blogspot.com/
जब शारीरिक व यौनपरक लक्षण विकसित होने लगते हैं जो यौवन की शुरुआत हो जाती है। ऐसा हारमोन में बदलाव के कारण होता है। इस बदलाव की वजह से लड़के-लड़कियां प्रजनन के योग्य बनते हैं। यौवनारंभ हर किसी में अलग-अलग समय पर शुरू होता है और अलग-अलग अवधि तक रहता है।

इस स्टाइल में महिलाएं चाहती हैं सेक्स

मशहूर फीमेल सेक्स राइटर नैन्सी फ्राइडे की 1973 में आई बेडरूम रूलबुक 'माई सीक्रेट गार्डन' को नए रूप में लाया गया है जिसमें महिलाओं की टॉप सेक्सुअल फैंटेसीज के बारे में बताया गया है।

बिस्तर मे कैसे संतुश्टी दें सेक्सी पति को ?

http://ourownrelation.blogspot.com/
आपने अक्सर देखा  होगा की महिलाओं और लड़कियों को छेड़ने वाले ज़्यादातर मर्द शादी शुदा होते  हैं. आप कोई भी डेटिंग या चेट वेब्साईट पर देख लें औरतों से दोस्ती की ख्वाहिश रखने वाले ज़्यादातर मर्द शादी शुदा ही होते हैं. कई तो शरेआम लिख देते हैं ‘मेरिड बॅट लुकिंग’.  हालाँकि दूसरे मर्दों पर डोरे डालने मे महिलाओं की भी कमी नही है

सेक्स के लीये क्यों उत्तेजित होते हे मर्द

http://ourownrelation.blogspot.com/
क्या इस अनियोजित मुलाकात के पीछे की मंशा सिर्फ सेक्स ही होती है? रिसर्च के अनुसार ये बात इस पर निर्भर है कि फोन लड़के न किया है या लड़की ने। बूटी कॉल- यानि किसी का नंबर केवल सेक्स कि मंशा से मिलाना कहीं न कहीं अनौपचारिक रिश्तों और गंभीर संबंधों के बीच की बात है। नियमित बूटी कॉल अक्सर अंतरंग रिश्तों में अनौपचारिक रिश्तों की अपेक्षा अधिक देखे जाते हैं

कैसे बढ़ायें सेक्‍स ताकत, सेक्‍स करते वक्‍त रखें विशेष ध्‍यान

http://ourownrelation.blogspot.com/
१) लहसून की दो-तीन  कलियां कच्ची चबाकर खाने से सेक्स पावर बढ़ता है। भोजन में भी लहसुन शामिल करें।
२) प्याज कामेच्छा जागृत करने में विशेष सहायक है। इससे लिंग पुष्ट होता है। हरे पत्तेदार प्याज ज्यादा लाभप्रद होती है।
3) सेक्स पावर  बढ़ाने में शहद महत्त्वपूर्ण हैं।

इन औषधियां से बढ़ायें सेक्‍स, ये है सबसे अचूक दवा

http://ourownrelation.blogspot.com/
सोंठ- 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एकसाथ मिलाकर तथा कूटकर बारीक चूर्ण बना लें। रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें। यह रामबाण औषधि शरीर की कमजोरी को दूर करती है तथा सेक्स शक्ति को बढ़ाती है।

मर्दो में सेक्‍स पावर ऐसे बढ़ता है

http://ourownrelation.blogspot.com/
कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय (संभोगशक्ति बढ़ाना)
मित्रों, कोई भी स्त्री या पुरुष जब दूसरे लिंग के प्रति आर्कषण महसूस करने लगता है तो उसी समय से सेक्स उनके लिए एक बहुत ही खास विषय बन जाता है।

नपुंसकता दूर ऐसे करें

http://ourownrelation.blogspot.com/
स्वस्थ सोच से ही शरीर स्वस्थ रहता है यह एक बड़ी सच्चाई है। इन समस्याओं के लिए हमारे मन की भावनाएं भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है। मन में भोग-विलास के वासनात्मक ख्याल लाना या मन में काम-वासना के विचार करना आदि स्वप्रदोष व शीघ्रपतन जैसी समस्याओं का एक प्रमुख बड़ा कारण है।

कैसे बढ़ायें संभोग शक्ति

http://ourownrelation.blogspot.com/
रखें ध्‍यान करें चिकित्सा-
* उड़द की दाल को पानी में पीसकर पिट्ठी बनाकर कढ़ाई में लाल होने तक भून लें। इसके बाद गर्म दूध में इस पिसी हुई दाल को डालकर खीर बना लें। अब इसमें मिश्री मिलाकर किसी कांसे या चांदी की थाली में परोसकर सेवन करने से संभोग करने की शक्ति बढ़ जाती है।इस खीर को लगभग 40 दिनों तक प्रयोग करने से लाभ होता है। * लगभग 10-10 ग्राम सफेद प्याज का रस और शहद, 2 अंडे की

सेक्स: जो भी आप जानना चाहेंगे।

सेक्स की वास्तविक उम्र
यदि कहा जाय तो सेक्स की वास्तविक उम्र वह होती है जब कोई पुरुष या महिला मेडिकल तौर पर बालिग हो जाते हैं. लेकिन आज के समय में सेक्स की उम्र का निर्धारण कठिन है. टीन एज या किशोरावस्था से ही लोग सेक्स क्रिया के प्रति उत्सुकता दिखाने लगते हैं. यही वह उम्र होती है जब शारीरिक परिवर्तन का दौर शुरू होता है और विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ता है. इसके साथ ही सेक्स शब्द के प्रति जिज्ञासा का दौर शुरू होता है.

मिलता है 23 मिनट का चरम आनंद पर सिर्फ तब जब आप 'इस' समय सेक्स करें

http://ourownrelation.blogspot.com/
बेंगलोर। अक्सर पुरुषों-महिलाओं की चाहत रहती है कि सेक्स में चरम सुख तक कैसे, कब और किस तरकीब से पहुंचा जाए। तो इंडि‍यन सूत्र लाया है आपका जवाब बस चंद शब्दों में-
ब्रिटेन में हुए एक ताजा सर्वे में यह पता चला है कि शनिवार को रात 11 बजे से पहले किए गए 23 मिनट के सेक्स से लोगों को चरम आनंद की प्राप्ति हुई।

Sex-relax: पुरुषों के लिए सेक्स करने के कामोत्तेजक तरीके

http://ourownrelation.blogspot.com/
बेडरूम में सेक्स को जंगली रवैए की तरह अपनाइए और इस शानदार ड्राइव का दोनों पार्टनर जमकर आनंद उठाइये। आप अपनी सेक्स क्षमता का पूरा और सही प्रयोग करें। शेयर सेक्स नॉलेज के इन बिन्दुओं पर करें विचार- कैसे बहकाएं पत्नी को- महिला को बहकाना हमेशा पुरुषों के लिए चुनौती होता है।

बस ये हैं कुछ तरकीबें... पढ़ें और सेक्स में पाएं 'चरम आनंद'

http://ourownrelation.blogspot.com/
आपको पता है... सचमुच समझना मुश्किल ही है, लेकिन लान के मुताबिक दोनों की उत्तेजना एक साथ हो। सबसे पहली सलाह है कि - सम्भोग सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए ना करें, बल्कि इसलिए करें क्यूंकि आपको ये करना पसंद है। लव मैटर्स की यह सलाह वाकई जादूई है- "बहुत सी महिलाएं महसूस करती हैं कि उनका सम्भोग करने का मन नही हो तो भी

पुरुषों को मैथुन करना क्‍यों पसंद होता है?

किशोरावस्‍था में जब आपने पहली बार मैथुन किया होगा, तो आपके मन में एक बात जरूर आयी होगी। मैं गलत कर रहा हूं। ऐसा करने से कहीं मेरे स्‍वास्‍थ्‍य को हानि तो नहीं पहुंचेगी? ऐसे सवाल इसलिए उत्‍पन्‍न होते हैं, क्‍योंकि जब भी आप अपने दोस्‍तों से इस बात का जिक्र करते होंगे, तो वो आनको तमाम दुष्‍प्रभाव गिना डालते होंगे- जैसे आगे चलकर नपुंसक हो जाओगे, लिंग कमजोर पड़ जायेगा, यौन संक्रमित बीमारियां हो जायेंगी, आदि। जबकि ऐसा कुछ नहीं होता।

हस्तमैथुन करें पर हद से ज्यादा नहीं..

अक्सर हम सुनते आए हैं कि हस्तमैथुन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी शारीरिकि, मानसिक अवस्था पर नकारात्मक असर पड़ता है। दरअसल यह अपनी कामुकता पर काबू पाने का एक कॉमन तरीका है। आंकड़े बताते हैं 95 पर्सेंट पुरुष और 89 पर्सेंट महिलाएं डेली बेसिस पर मैस्टरबेशन करती हैं।

एक औरत को बगैर छुए कैसे करें उत्‍तेजित?

http://ourownrelation.blogspot.com/
एक सुखद सेक्‍स लाइफ के लिए मर्द और औरत दोनों का एक समान भावना का होना बहुत ही आवश्‍यक होता है। लेकिन कभी-कभी सेक्‍स की पूरी जानकारी न होने के कारण दोनों से कुछ न कुछ चूक हो जाती है और दोनो ही एक बेहतर सेक्‍स लाइफ से वंचित रह जाते है। किसी भी मर्द के लिए एक औरत को उत्‍तेजना के चरमोत्‍कर्ष पर पहुंचाना बहुत ही आसान होता है बशर्ते मर्द को इसके सभी तरीकों के बारें में पूरी जानकारी है।

जाने कब करें सेक्स!

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्स तभी करें जब आपका मन हो। किसी के दबाव में आकर सेक्स करना बिल्कुल गलत है। महिलाओं के लिए यह एक विशेष सवाल है। क्‍योंकि महिलांओं को डर होता है कि अगर उन्होंने सेक्स किया, तो कहीं उनका पार्टनर नाराज न हो जाए। या सेक्‍स करने के बाद कहीं उन्‍हें छोड़ न दे। ऐसे हजारों सवाल महिलाओं के मन में पैदा होते हैं।
वहीं पुरूषों के लिए भी यह एक चिंता का विषय बना हुआ है।

बेड रूम में रोल प्ले के दौरान क्या करें और क्या नहीं

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्स जीवन में नए रंग भरने का रोल प्ले एक मज़ेदार तरीका है। ये आपको और आपके पार्टनर को अपनी सेक्स कल्पनाओं को अहसास कराकर नए पहलुओं को उजागर करता है।
रोल प्ले के लिए कुछ टिप्स- आईडिया शेयर करें

24 घंटे में कब चरम पर होती है कामेच्‍छा

http://ourownrelation.blogspot.com/
क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह के समय पुरुषों में कामेच्छा अधिक क्यों होती है और रात के समय महिलाएं अधिक सक्रिय क्यों होती हैं? पूरे दिन में अलग-अलग समय पर शरीर में सेक्स हार्मोन का स्तर अलग-अलग होता है, जो सेक्स की इच्छा को प्रभावित करता है।

महिला के साथ मुख मैथुन करना

http://ourownrelation.blogspot.com/
यह आश्चर्यजनक नहीं है की करीब 70 फीसदी महिलाओं को मुखमैथुन के ज़रिये चरम आनंद तक पहुचती हैं, यानी ओर्गास्म प्राप्त करती हैं। जबकि सेक्स से ओर्गास्म तक पहुचने वाली महिलाओं की संख्या २५ फीसदी है महिलाएं मुख मैथुन पसंद करती हैं , इसलिए उन्हें दिखाइए कि आप उन्हें कितना ‘प्यार’ करते हैं और अपने मुख मैथुन (oral sex)

लड़के का मुख मैथुन करना

लड़के का मुख मैथुन करने का अर्थ है, उनके लिंग को मुंह से उत्तेजित करना। कुछ लोग इसे, ’गिविंग ए ब्लो जॉब, गिविंग हेड या गोईंग डाउन ऑन ए बॉय’  यानी लड़के पर नीचे होना भी कहते हैं। कई लड़कों को यह बहुत अधिक यौन उत्तेजना देने वाला लगता है ,और वे चरम आनंद महसूस कर सकते हैं।

सुबह के समय पुरुषों में कामेच्छा अधिक क्यों होती है ?

http://ourownrelation.blogspot.com/
क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह के समय पुरुषों में कामेच्छा अधिक क्यों होती है और रात के समय महिलाएं अधिक सक्रिय क्यों होती हैं?
पूरे दिन में अलग-अलग समय पर शरीर में सेक्स हार्मोन का स्तर अलग-अलग होता है, जो सेक्स की इच्छा को प्रभावित करता है।
मुंबई मिरर में प्रकाशित शोध के आधार पर जानें किस समय पुरुषों और महिलाओं में बढ़ती है कामेच्छा और कब घटती है।

आखिरकार महिलाएं सेक्स क्यों चाहती हैं?

http://ourownrelation.blogspot.com/
पुरुषों के लिए कामोत्तेजना का मतलब सिर्फ शारीरिक ही होता है- उनका लिंग सख्त होता है और फिर उन्हें सेक्स चाहिए होता है। लेकिन महिलाओं को उत्तेजन के लिए सोच और भावनाएं योनि की तरावट जैसे भौतिक संकेतों की तुलना में अधिक महतवपूर्ण होती हैं।
किसी सहकर्मी के बड़े गले वाली ड्रेस से दिखने वाले वक्षों के बीच का अंतराल, क्लास की किसी लड़की के आकर्षक पैर,

क्‍या 5 इंच पेनिस से महिलाओं को संतुष्टि मिलती है?

http://ourownrelation.blogspot.com/
अक्‍सर पुरुष लिंग के साइज को लेकर परेशान रहते हैं। खासतौर पर वे जिनकी नई-नई शादी हुई होती है। ऐसे में पुरुषों को ये समझ नहीं आता कि आखिर महिलाओं के लिए लिंग का कौन सा साइज उन्‍हें संतुष्टि देता है।
एक्‍सपर्ट की मानें तो इरेक्‍शन के बाद पांच से छह इंच का साइज महिलाओं को संतुष्टि देने के लिए बेहतर है।

हस्तमैथुन के बारे में ये बातें जानते हैं आप!

http://ourownrelation.blogspot.com/
आमतौर पर ये माना जाता है कि औरतें मास्टरबेशन नहीं करती। लेकिन सच इसके एकदम परे है। महिलाएं मास्टरबेशन को एंज्वॉय भी करती हैं और इससे उनकी सेक्स लाइफ भी बेहतर होती है।ये भी माना जाता है कि जो महिलाएं मास्टरबेशन करती हैं वे अपनी बॉडी को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंड होती हैं। लेकिन मास्टरबेशन के बारे में कुछ ऐसी बातें जिससे आप शायद अब तक अंजान हो।

शरीर के कामोत्तेजक अंगों के बारे में ये जानते हैं आप?

http://ourownrelation.blogspot.com/
प्यार के खेल में शरीर के कुछ अंग बेशुमार शारीरिक सुख का दरवाजा होते हैं। यदि अब तक आपका आनंद सिर्फ होठों, स्तनों और गुप्तांगों तक सीमित था तो आइये इस खोज को आगे बढ़ाते हैं।  
कामोत्तेजक अंग क्या हैं?
कामोत्तेजक अंग शरीर के वो हिस्से हैं जो संवेदन के ज़रिये उत्तेजना महसूस करा सकने में सक्षम हैं। सबसे स्वाभाविक अंग जननांग ही हैं,

कर सकते हैं ऑनलाइन सेक्स भी, जानिए कैसे?

http://ourownrelation.blogspot.com/
दूसरे व्यक्ति के साथ वास्तव में सेक्स नहीं, पर आप उत्तेजक वार्तालाप कर सकते हैं, एक दूसरे को वेब कैमरे द्वारा देख सकते हैं या हस्तमैथुन कर सकते हैं।क्या यह एक अच्छा विचार है? इसमें क्या जोखिम है? यदि आप ऐसा करने का निर्णय लेते हैं तो आप कैसे इसे आनन्ददायक एवं सुरक्षित रख सकते हैं?

पहली रात, सेक्स के दौरान इन गलतियों से बचें

http://ourownrelation.blogspot.com/
शादी के बाद हर कोई फर्स्ट नाइट के लिए उत्साहित होता है, लेकिन कई बार इसी एक्साइटमेंट में लोग गलतियां कर बैठते हैं। यदि आप चाहते हैं ‌कि आपकी सुहागरात यादगार बनें और आप किसी तरह की कोई गलती ना करें तो सेक्स के दौरान इन गलतियों को नजरअंदाज न करें।
सहमति नहीं लेना
अक्सर पुरुष सोचते हैं कि अब आप अधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हैं,

कंडोम के इस्‍तेमाल के दौरान ना करें ये गलतियां

http://ourownrelation.blogspot.com/
हर कोई अपने पार्टनर के साथ सेफ सेक्स करना चाहता है ताकि पार्टनर को कोई परेशानी ना हो। इसलिए पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। कंडोम सिर्फ स्पर्म को वैजाइना में जाने से नहीं रोकता बल्कि इससे एड्स, सेक्सुअल ट्रांसमेटेड बीमारियों और इंफेक्‍शन से भी बच सकते हैं। सेफ सेक्स को एंज्वॉय करने का सबसे बेहतर तरीका कंडोम का इस्तेमाल है लेकिन क्या आप जानते हैं कंडोम के इस्तेमाल के दौरान पुरुष कई तरह की गलतियां कर जाते हैं।

सेक्स के दौरान मर्द नहीं देते इन बातों पर ध्यान

http://ourownrelation.blogspot.com/
महिलाएं अक्सर अपने फिगर को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। खासतौर पर उस समय जब वे न्यूड होती हैं। लेकिन महिलाओं को अब इस ओर कोई खास ध्यान देने की जरूरत नहीं क्योंकि सेक्स के दौरान पुरुष कई चीजों को नजरअंदाज करते हैं।
आइए जानें, सेक्स के दौरान किन चीजों पर पुरुष बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते।

बिना दवाओं के कामेच्‍छा बढ़ाने के 5 उपाय

http://ourownrelation.blogspot.com/
आज भी बहुत सी ड्रग्स कंपनियां हैं जो लो सेक्सुअल डिजायर (सेक्स की इच्छा) बढ़ाने के लिए मेडीसिन बनाती हैं। हाल ही में न्यू इंगलैंड जनरल ऑफ मेडीसिन ने रिसर्च में एक टेस्टोरेस्टरोन पैच ढूंढा है जिससे महिलाओं को सेक्सुअली संतुष्ट किया जा सकता है।हेल्‍थ डॉट यूएस न्यूज ऑनलाइन के मुताबिक, कामेच्छा बढ़ाने वाली दवाओं के सेवन से महिलाओं में थकान और सिकनेस भी देखने को मिल रही है।

Sex Stress को दूर कर हसीन पलों को बनाए Romantic!

वैवाहिक जीवन का अगर आप पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें। रोमांस के बाद एक-दूसरे की तरफ पीठ करके न सोएं। बल्कि पार्टनर इन हसीन पलों को और भी रोमांटिक कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर साथ-साथ सोएं और रोमांस के बाद एक-दूसरे की बाहों में बाहें डालकर एक छोटी सी नींद लें। ऐसा करना बहुत से लोगों को अच्छा भी है।

कामेच्छा को बढ़ाने के लिए अपनाए ये डाइट

शादीशुदा जिंदगी में अच्‍छी सेक्‍स लाइफ का होना बहुत ही जरुरी है। जिसके लिए जरुरी है कि आप का खान-पान अच्‍छा हो। खराब खान-पान एक नकारात्‍मक तरीके से आपकी सेक्‍स लाइफ को प्रभावित कर सकता है। अगर आप एक बेहतर कामेच्‍छा पाना चाहते हैं, तो दिन-रात क्‍या खा रहे हैं, उस पर ध्‍यान दें। दिन भर की थकान और तनाव के कारण अगर आपकी सेक्स लाइफ बुझी-बुझी सी रहती है

कैसे बेहतर बनाएं अपनी सेक्सुअल लाइफ

http://ourownrelation.blogspot.com/
दांपत्य जीवन में सेक्सुअल लाइफ अच्छी होगी तो दांपत्य में प्यार को बढ़ावा मिलेंगा।अगर महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से चिंतित है तो अपनी डाइट में छोटा सा बदलाव भी उनके लिए फायदेमंद हो सकता है।डाइट में सेब का सेवन करने से महिलाओं की सेक्स लाइफ बेहतर बन सकती है।

शादी के बाद तनाव से छुटकारा पाना चाहते है तो रोजाना करें सेक्स!

http://ourownrelation.blogspot.com/
आए दिन सेक्स लाइफ को लेकर आए दिन शोधकर्ताओं की तरफ से शोध किए जाते है। हाल ही में शोधकर्ताओं ने लोगों की शादीशुदा जिंदगी को लेकर शोध किया। आमतौर पर देखा जाता है कि कई लोग शादी के बाद आने वाली जिम्मेदारियों को संभाल नहीं पाते, जिस कारण व तनाव में चले जाते है।

महिलाओं को सेक्स लाइफ को सुखी बनाने के लिए जरूरी है ये!

http://ourownrelation.blogspot.com/
आए दिन शोधकर्ता द्वारा सेक्स लाइफ को लेकर शोध किए जाते है। आमतौर पर महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ को परफेक्ट बनाने के हर संभव कोशिश करती हैं लेकिन वह ऐसा चाहकर भी नहीं कर पाती। हाल ही में हुई एक रिसर्च में पाया गया कि ‌जो महिलाएं ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती उन्हें अपनी खूबसूरती पर

कंडोम से मज़ा ना आये तो जरा ये कीजिए!

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्‍स के समय जरूरी नहीं पुरुष और महिला दोनों की  मानसिक्‍ता एक जैसी हो, जैसे कंडोम को ही ले लीजिए ज्‍यादातर पुरुष बिना कंडोम के ही सेक्‍स करना चाहते हैंऔर जो कंडोम लगा कर सेक्‍स करते भी है उनमें से 94 प्रतिशत पुरुष गलत कंडोम पहनते हैं जी हां दोस्‍तों यह हम नहीं बल्कि कनाडा के शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा किया है।

5 मिनट में कैसे करें सेक्‍स?

http://ourownrelation.blogspot.com/
आजकल की बिजी लाइफ में लोग सेक्‍स का पूरा मजा नहीं ले पाते। एक ओर ऑफिस में बॉस की टेंशन और घर में मेहमान, ऐसे में सेक्‍स के लिए पर्याप्‍त समय निकालना काफी मुश्‍किल है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स देंगे जिनकी मदद से चंद पलों में आप सेक्‍स का मजा ले सकते हैं।

सेक्स के लिए औरत-मर्द कैसे करते हैं इशारे?

क्या आप किसी स्त्री या पुरुष को देखकर यह जान सकते हैं कि वह स्त्री या पुरुष एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने को इच्छुक है, नहीं न…
लेकिन शोधकर्ताओं ने स्‍त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्‍कर्ष निकाले हैं, जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि वह स्त्री व पुरुष संभोग करने के इच्छुक है|

मर्दों के इशारे :अध्ययन के अनुसार उसकी बॉडी लैंग्‍वेज से एकदम साफ जाहिर हो जाता है कि पुरुष सेक्स करने की इच्छा रखता है| शोधकर्ताओं ने कुछ इशारे बताये हैं जो इस प्रकार है-

प्‍यार के आगोश में पड़ने वाले व्‍यक्ति के चेहरे के उस हिस्‍से में कसावट आ जाती है, जो आमतौर पर थोड़ा फूला होता है| कामातुर पुरुषों का जहाँ एक ओर सीना थोड़ा बाहर की ओर निकल जाता है वहीँ, दूसरी ओर उस व्यक्ति का पेट थोड़ा अंदर की ओर धंस जाता है| सेक्स करने के इच्छुक पुरुषों के होठ और गाल समेत पूरे चेहरे की लालिमा बढ़ जाती है, क्‍योंकि उन भागों में रक्‍त का प्रवाह तेज हो जाता है|

महिलाओं के इशारे :वहीँ अगर हम कामातुर स्त्रियों की बात करें तो स्‍त्री पुरुष को पाने के लिए अनायास ही कुछ प्रयास करती है, जैसे कि प्यार पाने की आतुर महिलाएं अपने बालों को छूती है और अपने कपड़ों पर भी हाथ फेरती है|

इसके आलावा माथे को झटककर अपने बाल पीछे की ओर कर लेती है| स्त्रियां झुकी हुई पलकों से पुरुष को निहारती हैं और कुछ देरे पर निगाहें टिकाए रहती हैं| महिलाओं के पिछले हिस्‍से में पहले की तुलना में थोड़ा और उभार आ जाता है| कामातुर स्‍त्री प्‍यार पाने के लिए अपने पैरों को एक-दूसरे से रगड़ती रहती है|
- See more at: http://www.hindi7.com/sexual-relation-unique-sex#sthash.GddanksR.dpuf
http://ourownrelation.blogspot.com/
क्या आप किसी स्त्री या पुरुष को देखकर यह जान सकते हैं कि वह स्त्री या पुरुष एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने को इच्छुक है, नहीं न…लेकिन शोधकर्ताओं ने स्‍त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्‍कर्ष निकाले हैं, जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि वह स्त्री व पुरुष संभोग करने के इच्छुक है|

सेक्‍स के बाद लें 'आफ्टर सेक्‍स' का मजा

http://ourownrelation.blogspot.com/
सेक्‍स करने के बाद? यह एक ऐसा सवाल है जो हर कपल के सामने सेक्‍स करने के बाद खड़ा होता है। आमतौर पर ज्‍यादातर लोग सेक्‍स को टू मिनट नूडल्‍स मानते हैं जिसे जल्‍द से जल्‍द खत्‍म कर सो जाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। एक ऐसी प्रक्रिया है जो फोरप्‍ले से शुरू होती है और सेक्‍स करने के बाद भी जारी रहती है।

UPTET news

Recent

Advertisement